इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार रहा। समरस्लैम से पहले ये स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड था। रॉ में जिस तरह का जोश था वो यहां देखने को नहीं मिला। लेकिन कुल मिलाकर कह सकते है कि ये ठीक-ठाक एपिसोड था। कई शानदार मैच यहां देखने को मिले। कार्मेला, शार्लेट और बैकी लिंच का भी समरस्लैम से पहले आमना सामना हुआ।इसके बाद शार्लेट और बैकी लिंच का मुकाबला सोन्या डेविल और मैंडी रोज के साथ हुआ। द न्यू डे ने भी सैनिटी पर शानदार जीत हासिल कर बल्जिन ब्रदर्स को चुनौती पेश कर दी है। एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच भी भिड़ंत देखने को मिली। एजे स्टाइल्स फैंस की ओर भावुक नजर आए तो वहीं समोआ जो ने एजे स्टाइल्स का मजाक उड़ाया। कुल मिलाकर देखा जाए तो समरस्लैम से पहले जिस तरह का स्मैकडाउन का एपिसोड होना चाहिए थो वो फैंस को नहीं मिल पाया। फैंस ने कुछ चौंकाने वाले फैसलों का इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। एक औसत दर्जे का ये एपिसोड रहा। मैच शानदार हुए लेकिन उनका कोई मतलब नहीं था।