WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 21 अगस्त 2018

Ankit

समरस्लैम के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड धमाकेदार हुआ। मेन इवेंट में बड़ा चैंपियनशिप मैच हुआ जबकि दिग्गज सुपरस्टार ने वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन के चेहरे पर मुक्का मार दिया। हैल इन ए सैल के लिए मैच एलान हो गया है। शार्लेट फ्लेयर ने समरस्लैम में विमेंस का खिताब जीत लिया था जिसके बाद स्मैकडाउन में बैकी लिंच के साथ उनकी झड़प देखने को मिली। चैंपियन एजे स्टाइल्स और समोआ जो की दुश्मनी नया मोड़ ले चुकी हैं। इस हफ्ते भी स्टाइल्स पर समोआ जो ने जानलेवा हमला किया। दूसरी ओर जैफ हार्डी ने ब्लू ब्रांड में अपने दुश्मन रैंडी ऑर्टन से बदला लिया। वहीं द मिज ने ब्रायन की रिटायरमेंट वाली स्पीच की नकल की। नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-


द मिज और डेनियल ब्रायन की बहस हुई दोनों का एक बार फिर से मैच देखने को मिलेगा। इसी दौरान दिग्गज सुपरस्टार ने वापसी की।

youtube-cover


जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन का मैच फैंस को देखने को मिला। इस मैच को डिसक्वालिफाई कर दिया गया और जैफ ने फिर रैंडी ऑर्टन की जबरदस्त पिटाई की।

youtube-cover
youtube-cover


पेटन रॉयस ने सिंग्लस मैच में नेओमी को हराया।

youtube-cover


बैकी लिंच ने अपना प्रोमो किया और बताया कि आखिरी क्यों उन्होंने शार्लेट पर मैच के बाद अटैक किया था। स्मैकडाउन में शार्लेट औ बैकी की हाथापाई देखी गई, पूरे विमेंस डिवीजन ने दोनों को अलग किया।

youtube-cover


रुसेव और लाना ने एंड्राडे अल्मास और जैलिना को मात दी।

youtube-cover


एजे स्टाइल्स अपना इंटरव्यू रैने यंग के साथ कर रहे थे कि समोआ जो ने आके एक बार फिर से उनपर अटैक किया। समोआ जो ने फिर से स्टाइलल्स के परिवार पर निशाना साधा।

youtube-cover

मेन इवेंट में ब्लजिन ब्रदर्स और द न्यू डे (कोफी- जेवियर ) का टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। एक जबरदस्त मैच में कोफी और जेवियर ने ब्लजिन ब्रदर्स को हराकर स्मैकडाउन के टैग टीम टाइटल को अपने नाम किया।

youtube-cover

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications