समरस्लैम के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड धमाकेदार हुआ। मेन इवेंट में बड़ा चैंपियनशिप मैच हुआ जबकि दिग्गज सुपरस्टार ने वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन के चेहरे पर मुक्का मार दिया। हैल इन ए सैल के लिए मैच एलान हो गया है। शार्लेट फ्लेयर ने समरस्लैम में विमेंस का खिताब जीत लिया था जिसके बाद स्मैकडाउन में बैकी लिंच के साथ उनकी झड़प देखने को मिली। चैंपियन एजे स्टाइल्स और समोआ जो की दुश्मनी नया मोड़ ले चुकी हैं। इस हफ्ते भी स्टाइल्स पर समोआ जो ने जानलेवा हमला किया। दूसरी ओर जैफ हार्डी ने ब्लू ब्रांड में अपने दुश्मन रैंडी ऑर्टन से बदला लिया। वहीं द मिज ने ब्रायन की रिटायरमेंट वाली स्पीच की नकल की। नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर- द मिज और डेनियल ब्रायन की बहस हुई दोनों का एक बार फिर से मैच देखने को मिलेगा। इसी दौरान दिग्गज सुपरस्टार ने वापसी की।