इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार रहा। समरस्लैम पीपीवी को लेकर कई बिल्डअप यहां देखने के मिले। शो की शुरूआत रैंडी ऑर्टन ने की। उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने जैफ हार्डी पर हमला कर हील टर्न लिया। इसके अलावा कई शानदार मैच यहां देखने को भी मिले। असुका का मैच भी हुआ। बैकी लिंच और कार्मेला के बीच भी जबरदस्त मैच हुआ। बैकी ने कार्मेला को हरा दिया। अब बैकी और कार्मेला का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में होगा। एजे स्टाइल्स को भी समरस्लैम के लिए अपना प्रतिद्वंदी मिल गया। समोआ जो ने पहले पीछे से आकर एजे स्टाइल्स को पीटा और फिर कॉन्ट्रैक्ट में साइन किया। टैग टीम टूर्नामेंट में भी न्यू डे ने सैनिटी को मात दी। शो का अंत भी शानदार तरीके से हुआ। मिज और डेनियल ब्रायन का मैच समरस्लैम में होना लगभग तय है। इस मैच को देखने के लिए सभी बेकरार है। डेनियल ब्रायन आज मिज को सबक सिखाने रिंग में सिक्योरिटी गार्ड्स को पीटकर आए लेकिन ये दांव उल्टा ही पड़ गया। मिज ने अपनी चालाकी से डेनियल ब्रायन को ही पीट दिया। अब इन दोनों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगा।