हैल इन ए सैल की तैयारी स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिली। न्यू डे ने पांचवीं बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीतने का जश्न मनाया जबकि पेज ने फ्यूचर के लिए मुकाबलों का एलान किया। इस हफ्ते स्मैकड़ाउन में द बार, एंडरसन-गैलोज और द क्लोन्स का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला।
विमेंस डिवीजन में नेओमी और बिली के की जंग हुईं जबकि मेन इवेंट में विमेंस चैंपियन शार्लेट और कार्मेला का धमाकेदार मैच हुआ। एजे स्टाइल्स और समोआ जो की दुश्मनी एक कदम और आगे बढ़ गई है। इसके अलावा जैफ हार्डी ने रैंडी ऑर्टन को मैच के लिए ललकारा। मिज-मरिस और डेनियल-ब्री बैली की स्टोरीलाइन को अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया गया। डेनियल ब्रायन और ब्री बैला को इस हफ्ते द मिज के माइंड गेम का शिकार होना पड़ा।
नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-
न्यू डे अपनी जीत का जश्न बनाया तभी पूर्व चैंपियन बुकर टी ने दस्तक दी और उसके बाद सेलिब्रेट किया।
Trending
द बार (शेमस-सिजेरो ) ने कार्ल एंडरसन - ल्यूक गैलोज और द क्लोन्स को हराया।
जैफ हार्डी ने रैंडी ऑर्टन को हैल इन ए सैल के लिए चैलैंज किया।
नेओमी को बिली के ने एक शानदार मैच में हराया।
डेनियल ब्रायन और ब्री बैला प्रोमो कर रहे थे कि एंड्राडे अल्मास आए। जिसके बाद एक मैच रखा गया जिसमें ब्रायन जीत के करीब थे लेकिन तभी द मिज और मरिस ने एंट्री मारी जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स अपना प्रोमो कर रहे थे तभी समोआ जो ने फिर से उनके परिवार पर निशाना साधा। स्टाइल्स गुस्से में रिंग को छोड़कर बैकस्टेज भागे।
मेन इवेंट में शार्लेट ने अपने विमेंस टाइटल को कार्मेला के खिलाफ डिफेंड किया। मैच के बाद शार्लेट पर उनकी पूर्व दोस्त बैकी लिंच ने अटैक किया और गाली देते हुए चली गईं।