हैल इन ए सैल की तैयारी स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिली। न्यू डे ने पांचवीं बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीतने का जश्न मनाया जबकि पेज ने फ्यूचर के लिए मुकाबलों का एलान किया। इस हफ्ते स्मैकड़ाउन में द बार, एंडरसन-गैलोज और द क्लोन्स का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। विमेंस डिवीजन में नेओमी और बिली के की जंग हुईं जबकि मेन इवेंट में विमेंस चैंपियन शार्लेट और कार्मेला का धमाकेदार मैच हुआ। एजे स्टाइल्स और समोआ जो की दुश्मनी एक कदम और आगे बढ़ गई है। इसके अलावा जैफ हार्डी ने रैंडी ऑर्टन को मैच के लिए ललकारा। मिज-मरिस और डेनियल-ब्री बैली की स्टोरीलाइन को अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया गया। डेनियल ब्रायन और ब्री बैला को इस हफ्ते द मिज के माइंड गेम का शिकार होना पड़ा। नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर- न्यू डे अपनी जीत का जश्न बनाया तभी पूर्व चैंपियन बुकर टी ने दस्तक दी और उसके बाद सेलिब्रेट किया।