स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड काफी अच्छा था। भले की मैच कम देखने को मिले लेकिन सैगमेंट्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी। ओपनिंग में कार्मेला और बैकी लिंच का सैगमेंट हुआ जबकि पूर्व चैंपियन की वापसी हुई। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स इस शो में नहीं थे और उनकी कमी फैंस को जरुर खली। उनके समरस्लैम के चैलेंजर समोआ जो ने काफी कुछ उनके बारे में बोला।
द मिज और ब्रायन की दुश्मनी इस हफ्ते नए मोड़ में दिखी। दोनों के एक दूसरे पर बातों के तीर छोड़ने में एक मिनट की देरी नहीं की। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी की स्टोरी को फैंस को द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया। टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए एक और टीम ने क्वालीफाइ कर लिया है। इस पूरे शो में ब्लू ब्रांड के बड़े सुपरस्टार मौजूद थे। इस एपिसोड को फैंस ने ट्विटर पर रॉ ये ज्यादा पसंद किया।
WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और उनकी वीडियो देखें:
बैकी लिंच और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन कार्मेला का ओपनिंग सैगमेंट हुआ। शार्लेट ने इस स्मैकडाउन में दस्तक दी।
Trending
द बार ने उसोज को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए एक कदम और बढ़ाया।
समोआ जो ने समरस्लैम के मैच से पहले चैंपियन एजे स्टाइल्स को चुनौती दी।
रैंडी ऑर्टन ने जैफ हार्डी पर जबरदस्त अटैक किया। जबकि नाकामुरा ने किनशासा मारा।
जैलिना ने लाना को सिंगल्स मैच में मात दी।
द मिज और ब्रायन की फिर से बहस हुई लेकिन इस बार ब्रायन ने द मिज को समरस्लैम के लिए चैलेंज किया लेकिन अभी तक सही जवाब नहीं मिला है।
स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में शार्लेट और कार्मेला का मैच हुआ। इस मैच के लिए पेज ने एलान किया था कि अगर शार्लेट जीत जाती हैं तो उन्हें समरस्लैम के लिए मैच मिलेगा। कुछ ऐसा ही देखने को मिला।