WWE मनी इन द बैंक के बाद सभी की नजरें स्मैकडाउन लाइव पर टिकी हुई थी। जिस तरह से विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का अंत हुआ, उसके बाद लग रहा था कि स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन कोई बड़ा एलान कर सकते हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही। शो की शुरुआत मिस मनी इन द बैंक कार्मेला और उनके साथी जेम्स एल्सवर्थ ने आकर की। कार्मेला ने अपनी जीत के बाद फैंस पर आरोप लगाए कि उनकी वजह से डैनियल ब्रायन को मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को लेकर फैसला लेना पड़ रहा है। स्मैकडाउन के दौरान जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने कार्मेला ने ब्रीफकेस छीन लिया है और अब वो मिस मनी इन द बैंक नहीं हैं। WWE स्मैकडाउन लाइव में यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज देखने को मिला। जिसमें केविन ओवंस के चैलेंज को स्वीकारते हुए टैग टीम अमेरिकन एल्फा के चैड गेबल ने आकर केविन से मैच लड़ा। इसके अलावा मेन इवेंट मैच में ल्यूक हार्पर और जिंदर महल का आमना सामना हुआ। इस मैच में जिंदर महल ने ल्यूक हार्पर के खिलाफ जीत दर्ज की, लेकिन मैच खत्म होते ही जिंदर महल पर रैंडी ऑर्टन ने अटैक कर दिया। सिंह ब्रदर्स ने जिंदर को बचाने की सफल कोशिश की, लेकिन वो दोनों रैंडी ऑर्टन के RKO का शिकार बन गए। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: मिस मनी इन द बैंक कार्मेला ने स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत करते हुए फैंस को संबोधित किया