आज के WWE स्मैकडाउन की शुरुआत बैकस्टेज मौजूद शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन से हुई। दोनों जेम्स एल्सवर्थ से पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज और द मिज के मैच में दखल देने की बात को लेकर उनसे चर्चा कर रहे थे। जेम्स एल्सवर्थ की हालत ठीक नही लग रही थी और वो लगातार छींके जा रहे थे। आज एजे स्टाइल्स और जेम्स एल्सवर्थ के बीच चैंपियनशिप मैच होना था। जेम्स एल्सवर्थ की हालत को देखते हुए शेन और डैनियल ने मैच को कैंसिल कर दिया। स्मैकडाउन लाइव में टैग टीम चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर को लेकर मैच देखने को मिले। हाइप ब्रोस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने तो वहीं डॉल्फ जिगलर वर्ल्ड चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों के रिजल्ट्स और वीडियो: # द मिज़ के टॉक शो मिज़ टीवी में गेस्ट बनकर आए एजे स्टाइल्स