बैकलैश पीपीवी से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड न्यू हैम्पशायर के SNHU एरिना से लाइव हुआ। शो के दौरान स्मैकडाउन लाइव के ज्यादातर बड़े स्टार्स आए। पिछले हफ्ते रूसेव ने एलान किया था कि वो स्मैकडाउन लाइव में आकर शेन मैकमैहन से जवाब मांगना था, लेकिन रूसेव नजर नहीं आए। स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत केविन ओवंस ने अपने शो हाइलाइट रील के साथ की। केविन ओवंस अपने तारीफ में लगे हुए थे, तभी एजे स्टाइल्स आ गए और उसके बाद जिंदर महल आ गए। केविन ओवंस ने कहा कि आज एजे स्टाइल्स को जिंदर महल मारेंगे और उसके बाद मैं एजे स्टाइल्स की धुलाई करूंगा। जिंदर महल ने उसके बाद एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ते हुए जीत दर्ज की। बैकलैश में विमेंस डिवीजन के 6 विमेंस टैग टीम मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया। मेन इवेंट मैच में द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन के साथ WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन की फाइट हुई। इस मैच रैंडी ऑर्टन ने जीत हासिल की। रैंडी ऑर्टन के जीतने के बाद जिंदर महल बाहर आ गए, तभी पीछे से सिंह ब्रदर्स ने आकर रैंडी ऑर्टन पर अटैक कर दिया। उसके बाद जिंदर महल ने भी रिंग में आकर रैंडी को मारा। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: