WWE स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड यूएस चैंपियनशिप के इर्द गिर्द घूमा। पहले खबरें सामने आई थी कि यूएस चैंपियनशिप का फाइनल रॉयल रम्बल की बजाय उसके गो होम एपिसोड में होगा। लेकिन शो के दौरान डैनियल ब्रायन ने एलान किया कि नए यूएस चैंपियन के लिए आज ही टाइटल मैच होगा। शो में इस बार कुल मिलाकर 4 मैच देखने को मिले, जिसमें से 3 मैच यूएस चैंपियनशिप को लेकर हुए, जबकि एक विमेंस चैंपियनशिप का मैच हुआ। जिंदर महल का यूएस चैंपियनशिप का सैमीफाइनल मैच जेवियर वुड्स के साथ हुआ, तो वहीं बॉबी रूड का सामना मोजो राउली के साथ हुआ। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि जिंदर महल नए चैंपियन बनेंगे। वो यूएस चैंपियनशिप मैच के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। बॉबी रूड ने मोजो राउली को हराकर यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इसी दौरान सिंह ब्रदर्स ने बॉबी पर अटैक कर दिया और स्टेज पर खड़े जिंदर महल ने बॉबी रूड को सावधान रहने की चेतावनी दी। बॉबी रूड ने आज ही फाइनल मैच करने की मांग की, लेकिन उनकी मांग को जिंदर महल ने खारिज कर दिया। तभी स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने आकर फाइनल मैच को लेकर एलान किया कि ये मैच आज ही होगा। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। स्मैकडाउन के दौरान हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: जिंदर महल ने न्यू डे टीम के सदस्य जेवियर वुड्स को हराकर यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई