WWE SmackDown रिजल्ट्स: The Rock ने Roman Reigns के साथ मिलकर मैच लड़ने का किया ऐलान, पूर्व चैंपियन को अपने साथी से मिला बहुत बड़ा धोखा

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में द रॉक (The Rock) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को मैच की चुनौती दी। साथ ही, रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) & कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को मैच के लिए चैलेंज किया। इसके अलावा दिग्गज की वापसी हुई और पूर्व चैंपियन को अपने साथी से धोखा मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरूआत में रोमन रेंस और द रॉक का सैगमेंट

- रोमन रेंस ने प्रोमो देते हुए फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा और फैंस कोडी रोड्स के चैंट्स लगाने लगे। थोड़ी देर बाद द रॉक की एंट्री हुई। रॉक ने आकर फैंस से पूछा कि क्या वो उन्हें बू करना चाहते हैं और जल्द ही उन्होंने क्राउड पर तंज कसना शुरू कर दिया। पीपल्स चैंपियन ने कहा कि सभी अच्छे मूड में हैं क्योंकि प्रोफेशनल रेसलिंग एक बार फिर कूल बन चुका है। द रॉक ने आगे कहा कि कोडी रोड्स कूल नहीं हैं और उन्होंने कोडी के खिलाफ मैच लड़ने से इंकार करते हुए कहा कि चीज़ें इस तरह काम नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहती है। जल्द ही, रॉक ने WrestleMania 40 Night 1 में सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स vs द रॉक & रोमन रेंस टैग टीम मैच का सुझाव दिया। इसके साथ ही द ग्रेट वन ने कहा कि अगर सैथ & कोडी टैग टीम मैच जीत जाते हैं तो कोडी के रोमन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में किसी भी ब्लडलाइन मेंबर का दखल नहीं होगा। इसके साथ ही दिग्गज ने कहा कि रोड्स & रॉलिंस के हारने की स्थिति में टाइटल मैच में द ब्लडलाइन रूल करेगा और उस मुकाबले में ब्लडलाइन मेंबर्स कुछ भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने बेबीफेस स्टार्स को अगले हफ्ते जवाब देने के लिए कहा। द रॉक ने आगे कहा कि अगर अमेरिकन नाईटमेयर उनका चैलेंज स्वीकार नहीं करते हैं तो वो उन्हें टाइटल मैच मिलने से रोक सकते हैं। रॉक ने कहा कि वो बोर्ड ऑफ द डायरेक्टर्स हैं और उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता। इसके साथ ही उन्होंने कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन खराब करने की भी बात कही। इसके बाद रोमन रेंस ने रॉक को उनका डायलॉग बोलने से रोककर उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। यह चीज़ देखकर हॉलीवुड स्टार के साथ-साथ फैंस भी हैरान रह गए। इसके बाद द रॉक ने रोमन को एक्नॉलेज किया और उनसे गले मिलते हुए दिखाई दिए। अंत में, रॉक ने रेंस के साथ मिलकर अपना डायलॉग बोलकर इस सैगमेंट का अंत कर दिया।

- एलए नाइट बैकस्टेज ग्रेसन वॉलर & ऑस्टिन थ्योरी से एजे स्टाइल्स के बारे में पूछकर वहां चले गए। जल्द ही, रैंडी ऑर्टन ने वहां आकर देखा कि वॉलर & थ्योरी, लोगन पॉल द्वारा उन्हें नॉकआउट किए जाने की क्लिप देख रहे हैं इसलिए उन्होंने दोनों में से किसी एक को उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए कहा। ग्रेसन ने कहा कि ऑस्टिन उनके खिलाफ मैच लड़ेंगे।

WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन vs नेओमी

- मैच शुरू होने के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। थोड़ी देर बाद नेओमी ने टिफनी पर कॉर्नर में जबरदस्त हमला करके उन्हें पिन किया लेकिन किकआउट देखने को मिला। नेओमी ने स्ट्रैटन को फेसबस्टर देकर एक बार फिर पिन किया लेकिन उन्होंने इस बार भी किकआउट किया। टिफनी स्ट्रैटन ने ब्रेक के बाद मुकाबले में वापसी कर ली और वो पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन को जबरदस्त टक्कर देते हुए दिखाई दीं। अंत में, टिफनी ने नेओमी की आंखों पर हमला किया और जल्द ही, उन्हें प्रिटीएस्ट मूनसॉल्ट एवर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: टिफनी स्ट्रैटन।

WWE SmackDown में बेली & डकोटा काई vs काबुकी वॉरियर्स (ओस्का & कायरी सेन)

- काबुकी वॉरियर्स ने बेली पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। जल्द ही, विमेंस Royal Rumble विजेता ने ओस्का के खिलाफ फाइट बैक किया और उन्होंने रिंग के बाहर कायरी सेन पर भी अटैक कर दिया। इसके बाद ओस्का ने बेली की डकोटा काई से जबरदस्त टक्कर कराके उन्हें रिंग के बाहर गिरा दिया। थोड़ी देर संघर्ष करने के बाद बेबीफेस स्टार ने डकोटा काई को टैग देना चाहा लेकिन वो रिंग के बाहर कूद गईं। इसके बाद बेली ने काबुकी वॉरियर्स के साथ-साथ डकोटा काई पर भी अटैक कर दिया। हालांकि, नंबर्स गेम उनपर भारी पड़ा और डैमेज कंट्रोल ने उनकी हालत काफी खराब कर दी। देखा जाए तो डकोटा काई से मिले धोखे की वजह से बेली पूरी तरह अकेली हो चुकी हैं।

नतीजा: मुकाबला नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ।

- बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल का जेड कार्गिल से आमना-सामना हुआ। जल्द ही, निक एल्डिस वहां आए और वो कार्गिल से बात करने के लिए उन्हें अपने ऑफिस में ले गए।

WWE SmackDown में ब्रॉन ब्रेकर vs ज़ायोन क्विन

- ब्रॉन ब्रेकर ने मैच शुरू होते ही ज़ायोन क्विन को स्पीयर देकर धराशाई कर दिया। इसके बाद ब्रॉन ने क्विन को पिन करते हुए आसान जीत दर्ज की।

विजेता: ब्रॉन ब्रेकर।

WWE SmackDown में कार्लिटो vs सैंटोस इस्कोबार (स्ट्रीट फाइट मैच)

- कार्लिटो का सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच देखने को मिला। यह खतरनाक मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में कार्लिटो & सैंटोस इस्कोबार ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब कार्लिटो ने मैच में दबदबा बना लिया तो एंजल गार्जा & हम्बर्टो कारिलो ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, LWO मेंबर्स वहां दिग्गज की मदद करने आ गए लेकिन हील स्टार्स उनपर भारी पड़े। इसके बाद रे मिस्टीरियो की वापसी देखने को मिली लेकिन वो बैसाखी का सहारा लेकर चल रहे थे। हालांकि, जल्द ही उन्होंने बैसाखी से एंजल गार्जा & हम्बर्टो कारिलो पर हमला कर दिया। इसके बाद कार्लिटो ने सैंटोस इस्कोबार को बैकब्रेकर दिया और रे ने सैंटोस को 619 दे दिया। थोड़ी देर बाद कार्लिटो ने इस्कोबार को टेबल पर पटककर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: कार्लिटो।

- न्यू कैच रिपब्लिक ने निक एल्डिस से कहा कि वो टैग टीम चैंपियनशिप को SmackDown में लाना चाहते हैं। निक ने कहा कि वो इस चीज़ को लेकर एडम पीयर्स से बात कर रहे हैं और जल्द ही, अपना फैसला देंगे। इसके बाद एलए नाइट वहां आए और एल्डिस ने खुलासा किया कि उन्होंने ही एजे स्टाइल्स को शो में नहीं आने के लिए कहा था।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs ऑस्टिन थ्योरी

- रैंडी ऑर्टन ने मेन इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया और इस मुकाबले के दौरान केविन ओवेंस गेस्ट कमेंटेटर के रूप में रिंगसाइड पर मौजूद थे। मैच शुरू होते ही रैंडी ने ऑस्टिन को कई अपरकट दिए और जल्द ही, रिंग कॉर्नर में उनपर पंच की बरसात की। इसके बाद थ्योरी ने वॉलर की मदद से मैच में वापसी की और ऑर्टन को कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। ब्रेक के बाद वाइपर ने पूर्व यूएस चैंपियन को सुपरप्लेक्स दे दिया। जल्द ही, एपेक्स प्रिडटेर ने ऑस्टिन थ्योरी को बॉडी स्लैम दिया और उन्हें क्लोथ्सलाइन देकर रिंग के बाहर करने के बाद उन्हें टेबल पर पटक दिया। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने ग्रेसन वॉलर को भी टेबल पर पटका। जल्द ही, ऑर्टन ने थ्योरी को डीडीटी दे दिया। इसके बाद उन्होंने ऑस्टिन को RKO देना चाहा लेकिन हील सुपरस्टार ने उन्हें ऐसा करने से रोककर अपना मूव देकर पिन करने की नाकाम कोशिश की। जल्द ही, थ्योरी ने रोप्स के बीच से अपना मूव देना चाहा लेकिन दिग्गज ने इस मूव को काउंटर करके उन्हें RKO देते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद ग्रेसन वॉलर ने रैंडी ऑर्टन पर हमला किया लेकिन केविन ओवेंस उनकी मदद करने आ गए। अंत में, केविन ओवेंस ने ऑस्टिन थ्योरी को स्टनर देकर धराशाई किया। वहीं, रैंडी ऑर्टन ने वॉलर को RKO देते हुए बवाल मचा दिया।

विजेता: रैंडी ऑर्टन।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications