WWE SmackDown Results (10 January 2025): WWE ने इस हफ्ते SmackDown के शानदार एपिसोड का आयोजन किया। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) नज़र नहीं आए लेकिन उन्हें लेकर धमाकेदार ऐलान जरूर हुआ। साथ ही, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को बड़ी हार मिली। यही नहीं, नए ब्लडलाइन ने शो में जमकर बवाल मचाया और अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो को लेकर कुछ बड़ी घोषणा हुई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE SmackDown की शुरूआत में पॉल हेमन का सैगमेंट
- पॉल हेमन ने प्रोमो देते हुए रोमन रेंस को एकमात्र ट्राइबल चीफ बताया। इसके बाद हेमन ने कहा कि वो रोमन के ऑर्डर के अनुसार उनके अगले कदम का खुलासा करने वाले हैं। पॉल ने आगे कहा कि वो इस बारे में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को भी बताना चाहते हैं और उन्हें रिंग में बुलाया। रेंस के वाइजमैन ने कोडी के रिंग में आने के बाद उनकी तारीफ की और कहा कि ट्राइबल चीफ के मन में रोड्स के प्रति काफी इज्जत है। इसके बाद दिग्गज ने रोमन रेंस के इरादे जाहिर करते हुए कहा कि वो उला फाला हासिल करने के बाद अब अपना टाइटल वापस चाहते हैं। पॉल हेमन ने रोमन के मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करते हुए कहा कि वो इसे जीतने के बाद कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania में मैच लड़ेंगे।
जल्द ही, केविन ओवेंस ने क्राउड में आकर बोलना शुरू किया। उन्होंने द रॉक, पॉल हेमन के साथ अच्छा व्यवहार करने और रोमन रेंस की मदद करने के लिए कोडी पर तंज कसा। इसके बाद रोड्स क्राउड में जाकर केविन से ब्रॉल करने लगे। वहीं, जेकब फाटू-टामा टोंगा रिंग में पॉल हेमन पर हमला करने के इरादे से आ गए लेकिन जिमी उसो ने आकर हील स्टार्स पर अटैक कर दिया। हालांकि, जिमी नंबर्स गेम के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए और फाटू ने उनके साथ रेफरी को भी अपने हमले का शिकार बनाया। इसके बाद कोडी रोड्स ने आकर हील स्टार्स पर अटैक करके उन्हें रिंग से बाहर किया।
- एलए नाइट ने बैकस्टेज जेकब फाटू को दरवाजे से बाहर करने में ऑफिशियल्स की मदद की।
WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन vs मीचीन (विमेंस यूएस चैंपियनशिप मैच)
- मीचीन को चेल्सी ग्रीन के खिलाफ विमेंस यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। बेबीफेस स्टार ने मैच में अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए चेल्सी के लिए मुश्किलें खड़ी की लेकिन अंत में उनका पाइपर निवेन की वजह से ध्यान भटका। जब मीचीन ने ग्रीन को क्रॉसबॉडी दिया तो उन्होंने इसे काउंटर करके अपने प्रतिद्वंदी को रोलअप के जरिए पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया। मुकाबले के बाद पाइपर ने मीचीन पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर दी।
विजेता: चेल्सी ग्रीन
WWE SmackDown में लोस गार्ज़ा vs प्रिटी डेडली
- लोस गार्ज़ा का टैग टीम मैच में प्रिटी डेडली से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी फाइट हुई और दोनों को बाहरी मदद भी मिली। अंत में, सैंटोस इस्कोबार ने दखल देकर प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस को बड़ा मूव देने से रोका। इसके बाद लोस गार्ज़ा ने प्रिंस को डबल टीम मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: लोस गार्ज़ा
WWE SmackDown में एलए नाइट vs शिंस्के नाकामुरा (यूएस चैंपियनशिप मैच)
- एलए नाइट को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। नाइट और नाकामुरा ने मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर इसे धमाकेदार बनाया। जब एलए अंत में मैच जीतने के करीब थे तो जेकब फाटू-टामा टोंगा ने आकर उनपर अटैक कर दिया। इस वजह से मुकाबले का DQ के जरिए अंत हो गया। थोड़ी देर बाद कोडी रोड्स-जिमी उसो ने आकर नाइट को ब्लडलाइन मेंबर्स के हमले से बचाया। कोडी ने ब्रॉल का अंत होने के बाद निक एल्डिस को उनका और जिमी का जेकब-टामा के खिलाफ मैच बुक करने को कहा।
विजेता: मैच का DQ के जरिए अंत हुआ
WWE SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स vs ऑस्टिन थ्योरी-ग्रेसन वॉलर
- मोटर सिटी मशीन गन्स का टैग टीम मैच में ऑस्टिन थ्योरी-ग्रेसन वॉलर से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ बेहतरीन मूव्स का काफी इस्तेमाल किया। इसके अलावा एलेक्स शैली-क्रिस सैबिन के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। अंत में, मोटर सिटी मशीन गन्स ने ऑस्टिन थ्योरी को डबल टीम मूव देते हुए बड़ी जीत हासिल की।
विजेता: मोटर सिटी मशीन गन्स
- ऑस्टिन थ्योरी-ग्रेसन वॉलर ने मुकाबले में DIY द्वारा मदद नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। जॉनी गार्गानो ने उन्हें टैग टीम मैच देने का दावा करके गुस्सा शांत करने की कोशिश की। अपोलो क्रूज़ ने आकर थ्योरी-वॉलर को कहा कि उन्हें DIY की बात का विश्वास नहीं करना चाहिए।
- कैंडिस लेरे ने नाया जैक्स को बैकस्टेज बताया कि WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन रिंग में जाने वाली हैं। जैक्स ने कहा कि वो वहां जाकर टिफनी को बधाई देंगी।
WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन का सैगमेंट
- टिफनी स्ट्रैटन ने प्रोमो देते हुए WWE विमेंस चैंपियन बनने को लेकर बात की। टिफनी ने इस चीज का जिक्र किया कि उन्होंने कैसे नाया जैक्स को बेवकूफ बनाकर उनसे टाइटल जीत लिया। इसके बाद जैक्स का सैगमेंट में दखल देखने को मिला और उन्होंने रिंग में आकर स्ट्रैटन से अपना टाइटल वापस मांगा। जल्द ही, बेली और थोड़ी देर बाद बियांका ब्लेयर-नेओमी ने आकर विमेंस चैंपियनशिप हासिल करने की इच्छा जाहिर कर दी। इसके बाद रिंग में सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। टिफनी स्ट्रैटन ने चारों सुपरस्टार्स को टॉप रोप मूव देकर धराशाई कर दिया। इसके बाद निक एल्डिस ने नाया जैक्स vs बेली vs बियांका ब्लेयर vs नेओमी के फैटल 4 वे मैच का ऐलान कर दिया। इस मुकाबले के विजेता को टिफनी के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा।
SmackDown में नाया जैक्स vs बेली vs बियांका ब्लेयर vs नेओमी (WWE विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)
- नाया जैक्स, बेली, बियांका ब्लेयर और नेओमी ने WWE विमेंस चैंपियनशिप का नंबर वन कंटेंडर बनने के लिए मैच में अपना सबकुछ झोंक दिया। इस मुकाबले में शामिल कोई भी रेसलर आसानी से हार मानने को तैयार नहीं था और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में बियांका ब्लेयर रिंगसाइड पर नाया जैक्स पर अटैक करने के चक्कर में उनके साथ कमेंट्री टेबल की दूसरी तरफ जा गिरी। वहीं, रिंग में बेली ने नेओमी को रोज प्लांट देकर पिन करते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।
विजेता: बेली
- जिमी उसो ने बैकस्टेज कोडी रोड्स से रोमन रेंस के बारे में बात करने की कोशिश की। कोडी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि उन्हें पता था कि यह होने वाला है। जल्द ही, जिमी की कार्मेलो हेज से बातचीत हुई और वो हेज को यीट कहकर चले गए।
- बेली का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया और पता चला कि उन्हें अगले हफ्ते टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा।
WWE SmackDown के मेन इवेंट में जेकब फाटू-टामा टोंगा vs कोडी रोड्स-जिमी उसो
- कोडी रोड्स और टामा टोंगा ने टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और दोनों टीमों ने एक-दूसरे को टांके की टक्कर दी। एक वक्त कोडी-जिमी उसो ने मुकाबले में पूरी तरह कंट्रोल हासिल कर लिया और ऐसा लगा कि वो मैच जीत जाएंगे। हालांकि, केविन ओवेंस ने आकर रोड्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इसके बाद ये दोनों फाइट करते हुए बैकस्टेज चले गए। नए ब्लडलाइन ने इसका पूरा फायदा उठाया और अंत में जेकब फाटू ने जिमी उसो को डीडीटी हिट करने के बाद उन्हें टॉप रोप मूव देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजेता: जेकब फाटू-टामा टोंगा
- मुकाबले के बाद भी केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल जारी रहा। कोडी ने केविन के साथ टेबल पर छलांग लगाते हुए ब्रॉल का अंत कर दिया।