SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते समरस्लैम (SummerSlam) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इसके अलावा ऐज (Edge) की सरप्राइज वापसी देखने को मिली और एक चौंकाने वाला टाइटल चेंज भी हुआ। इसके साथ ही मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) पर जोरदार हमला हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE SmackDown की शुरूआत में शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का- मैच की शुरूआत होने के बाद ही शार्लेट फ्लेयर और ओस्का ने एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को पिन करके जीत हासिल करने की भी कोशिश की। जल्द ही, WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई अपने साथियों बेली और डकोटा काई के साथ वहां आ गईं। इसके बाद इस हील टीम ने मैच में दखल देना शुरू कर दिया। यही नहीं, डैमेज कंट्रोल ने शार्लेट फ्लेयर और ओस्का पर हमला भी कर दिया। इस वजह से मुकाबले को नो कॉन्टेस्ट में समाप्त कर दिया गया।नतीजा: मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- सैंटोस इस्कोबार बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच के बारे में बात कर रहे थे। जल्द ही, ऑस्टिन थ्योरी ने आकर उनपर खतरनाक हमला कर दिया और सैंटोस इस्कोबार का पैर चोटिल करने की कोशिश की। इसके बाद रे मिस्टीरियो और ऑफिशियल्स वहां इस्कोबार को चेक करने आ गए। WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स vs कैरियन क्रॉस- एजे स्टाइल्स ने मैच की शुरूआत में कैरियन क्रॉस को स्टैंडिंग ड्रॉपकिक देने के बाद उन्हें सबमिशन में जकड़ लिया। इसके बाद कैरियन क्रॉस ने एजे स्टाइल्स को बैक बॉडी ड्रॉप देते हुए मैच में अपनी वापसी की। इस मुकाबले में कैरियन क्रॉस ने एजे स्टाइल्स को क्रॉस जैकेट में भी जकड़ लिया था और स्टाइल्स किसी तरह रोप्स तक पहुंच कर खुद को बचा पाए थे। वहीं, अंत में जब स्कार्लेट ने मैच में दखल देकर कैरियन क्रॉस की मदद करनी चाही तो मीचीन ने स्कार्लेट पर हमला कर दिया। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने कैरियन क्रॉस को पेले किक देने के बाद स्टाइल्स क्लैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: एजे स्टाइल्स ने कैरियन क्रॉस को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- केथी केली ट्रेनर्स रूम के बाहर सैंटोस इस्कोबार के इंजरी का अपडेट लेने के लिए मौजूद थीं। इसके बाद ऑस्टिन ने आकर अपना टाइटल डिफेंड नहीं करने के बारे में बात की और जल्द ही, रे मिस्टीरियो ने थ्योरी का सामना करके कहा कि सैंटोस इस्कोबार मैच लड़ेंगे।WWE SmackDown में ऐज का सैगमेंट- ऐज ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो आज अचानक नज़र आकर फैंस को सरप्राइज देना चाहते थे। ऐज ने अगले हफ्ते एक ऐसे सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की, जिनके खिलाफ उन्होंने अभी तक सिंगल्स मैच नहीं लड़ा है। जल्द ही, ऐज ने कहा कि वो शेमस की वजह से ही आज रिंग में खड़े हैं और उन्होंने दावा किया कि शेमस के कारण उनमें आत्मविश्वास आया कि वो ट्रिपल नेक फ्यूजन सर्जरी के बाद एक बार फिर रेसलिंग कर सकते हैं। इसके बाद ऐज ने शेमस और उनके साथियों को बुला लिया। शेमस ने वहां आने के बाद एक पुरानी वीडियो दिखाई जिसमें ऐज साइकिल चलाते वक्त गिर गए थे। इसके बाद ऐज और शेमस ने एक-दूसरे को धन्यवाद कहा और जल्द ही, ऐज ने शेमस से पूछा कि क्या वो उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं और शेमस ने हामी भर दी। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में एलए नाइट vs टॉप डोला- एलए नाइट ने सिंगल्स मैच में टॉप डोला का सामना किया। बी-फैब और अशांटे एडोनिस ने इस मैच में दखल देकर एलए नाइट का ध्यान भटकाने की कोशिश की और इन दोनों ने रेफरी से नज़र बचाकर नाइट पर हमला भी कर दिया था। इससे टॉप डोला को एलए नाइट को डोमिनेट करने का मौका मिल गया। इसके बावजूद एलए नाइट ने हार नहीं मानी और उन्होंने टॉप डोला को ड्रॉपकिक देते हुए मुकाबले में वापसी की। इसके बाद एलए नाइट ने टॉप डोला को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच भी जीत लिया।नतीजा: एलए नाइट ने टॉप डोला को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- एडम पीयर्स ने मेडिकल रूम में सैंटोस इस्कोबार को मैच लड़ने के लिए फिट घोषित कर दिया। - बैकस्टेज बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान इन तीनों सुपरस्टार्स ने संकेत दिए कि वो आगे भी टीम के रूप में काम करना जारी रख सकते हैं। WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी vs रे मिस्टीरियो (यूएस चैंपियनशिप मैच)- जब सैंटोस इस्कोबार अपने मैच के लिए एंट्री कर रहे थे तो यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने एक बार फिर सैंटोस इस्कोबार पर हमला कर दिया। इस वजह से सैंटोस इस्कोबार अनफिट हो गए और एडम पीयर्स ने यूएस चैंपियनशिप मैच में उनकी जगह रे मिस्टीरियो को शामिल कर दिया। रे मिस्टीरियो ने मैच शुरू होते ही ऑस्टिन थ्योरी पर जबरदस्त हमला कर दिया। ऑस्टिन थ्योरी ने भी रे मिस्टीरियो पर अपने मूव्स का इस्तेमाल करके उनपर दबदबा बनाना चाहा लेकिन रे मिस्टीरियो पूरी तरह तैयार होकर आए थे और उन्होंने थ्योरी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। वहीं, अंत में रे मिस्टीरियो ने ऑस्टिन थ्योरी को 619 मूव देने के बाद टॉप रोप से फ्रॉग स्पलैश देकर पिन करते हुए यूएस चैंपियन के रूप में उनकी बादशाहत समाप्त कर दी। सैंटोस इस्कोबार और बाकी LWO मेंबर्स ने आकर रे मिस्टीरियो के साथ टाइटल जीत सेलिब्रेट की।नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी को हराकर रे मिस्टीरियो नए यूएस चैंपियन बने। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट- रोमन रेंस ने पॉल हेमन & सोलो सिकोआ के साथ रिंग में एंट्री की और उन्होंने एरीना में मौजूद फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। इसके बाद रोमन रेंस ने पॉल हेमन से जिमी उसो के बारे में पूछा और जल्द ही जिमी वहां आ गए। जिमी उसो ने रिंग में आकर कहा कि उन्होंने SummerSlam में जो कुछ भी किया, उसका रोमन रेंस से कोई लेना-देना नहीं था। जल्द ही, जे उसो ने आकर रिंग में जिमी उसो का सामना किया। जिमी उसो ने जे उसो से कहा कि उन्होंने SummerSlam में उन्हें ट्राइबल चीफ बनने से रोकने और द उसोज़ को टूटने से बचाने के लिए ऐसा किया था। जिमी उसो ने आगे कहा कि उन्हें डर था कि ट्राइबल चीफ बनकर जे उसो भी रोमन रेंस की तरह बन जाएंगे। इसके बाद जिमी उसो रिंग छोड़कर चले गए जबकि रोमन रेंस हंसने लगे। इसके बाद रोमन रेंस ने जे उसो को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा लेकिन जे उसो ने उन्हें सुपरकिक जड़ दिया। इसके बाद सोलो सिकोआ और रोमन रेंस ने जे उसो पर हमला किया लेकिन जे उसो अकेले ही उन दोनों पर भारी पड़े। जल्द ही, जे उसो ने रोमन रेंस को स्पीयर देते हुए उनकी हालत खराब कर दी। वहीं, अंत में जे उसो ने जिमी उसो को बुलाकर उन्हें भी सुपरकिक जड़ दी। जे उसो ने ऐलान किया कि वो द ब्लडलाइन और WWE से बाहर हो चुके हैं और वो जल्द ही क्राउड के बीच से होकर वहां से चले गए। View this post on Instagram Instagram Post- इस तरह SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।