WWE SmackDown Results (13 December): इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का धमाकेदार एपिसोड समाप्त हो गया है। यह Saturday Night Main Event से पहले हुआ आखिरी शो था और इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दोनों फाइनलिस्ट मिल गए हैं, रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ट्राइबल चीफ को धमकी दी है और इसके साथ ही पूर्व चैंपियन की वापसी हुई। आइए नज़र डालते हैं SmackDown में क्या-क्या हुआ:
#) जिमी उसो ने की WWE SmackDown की शुरुआत
WarGames मैच में चोटिल होने के बाद जिमी उसो पहली बार दिखाई दिए और उन्हें बैसाखी का सहारा लेते हुए देखा गया। उन्होंने असली ब्लडलाइन की जीत के बारे में बात की और इस बीच रोमन रेंस, जे उसो और सोलो सिकोआ की भी तारीफ की। उन्होंने अपने भविष्य पर भी अपडेट दिया है और कहा कि वो Royal Rumble मैच का हिस्सा बन सकते हैं, यूएस टाइटल या वर्ल्ड टाइटल को निशाना बना सकते हैं। उनके सैगमेंट के अंत में ड्रू मैकइंटायर ने उनके ऊपर क्लेमोर किक लगाई और फिर उनपर अटैक किया। ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया।
बैकस्टेज निक एल्डिस ने बियांका ब्लेयर से विमेंस टैग टीम टाइटल छोड़ने के लिए कहा, लेकिन ब्लेयर ने ऐलान किया कि वो नेओमी के साथ इसे शेयर करने वाली हैं। इसके बाद एल्डिस ने अगले हफ्ते के लिए उनका मैच बुक कर दिया।
#) WWE SmackDown में मीचीन vs टिफनी स्ट्रैटन (विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल)
विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में टिफनी स्ट्रैटन और मीचीन ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। मिस MITB विजेता ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने अल्बामा स्लैम, रोलिंग सेंटन और मूनसॉल्ट जैसे मूव लगाए, लेकिन मीचीन ने खुद को बचाया। अंत में मीचीन ने टिफनी पर ईट डिफीट मूव लगाया और पिन करते हुए यह मैच जीत लिया। वो फाइनल में पहुंच गई हैं।
विजेता: मीचीन
DIY ने अपने हील टर्न को लेकर खुलासा किया। जॉनी गार्गानो ने खुद को बेस्ट टैग टीम बताया और साफ किया कि वो दोबारा टैग टीम टाइटल को जीतना चाहते थे। उन्होंने एलैक्स शैली के साथ दोस्ती के बारे में भी बात की।
रोमन रेंस का वीडियो पैकेज देखने को मिला और यहां उन्होंने सोलो सिकोआ को धमकी देते हुए उन्हें मैच के लिए चुनौती दी। रेंस ने नए ट्राइबल चीफ को WWE Raw के नेटफ्लिक्स डेब्यू एपिसोड में ट्राइबल कॉम्बैट मैच के लिए चैलेंज किया। OTC ने साफ किया कि हर कोई उन्हें एक्नॉलेज करेगा।
#) WWE SmackDown में कार्मेलो हेज vs ब्रॉन स्ट्रौमैन
कार्मेलो हेज के मिस्ट्री विरोधी के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी की। इस मैच में पूरी तरह से मॉन्स्टर का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने आसानी के साथ डेढ़ मिनट के अंदर हेज को शिकस्त दे दी। उन्होंने रनिंग पावरस्लैम लगाते हुए कार्मेलो को पिन किया।
विजेता: ब्रॉन स्ट्रोमैन
#) WWE SmackDown में एलए नाइट vs सोलो सिकोआ
सोलो सिकोआ के साथ जेकब फाटू और टामा टोंगा रिंग में मौजूद थे। रोमन रेंस के चैलेंज के बारे में सोलो बात करते उससे पहले एलए नाइट ने दखल दिया और मैच की शुरुआत हुई। यह एक अच्छा मुकाबला था, जिसमें नई ब्लडलाइन के मेंबर्स का भी दखल देखने को मिला। नाइट ने पलटवार किया और फाटू को कमेंट्री टेबल पर पटक दिया और इस बीच सोलो पर भी स्लैम लगाया। रिंग में नाइट जीतने के करीब थे, लेकिन जेकब फाटू का दखल देखने को मिला और DQ के जरिए मैच समाप्त हुआ। सोलो ने नाइट पर समोअन स्पाइक लगाया। एंड्राडे और अपोलो क्रूज़ ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सिकोआ ने इन दोनों पर भी स्पाइक लगाया। नई ब्लडलाइन ने तबाही मचाते हुए तीनों स्टार्स की हालत खराब की।
विजेता: DQ के जरिए मैच समाप्त हुआ।
#) चेल्सी ग्रीन vs बेली (विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल)
विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में बेली का सामना चेल्सी ग्रीन से हुआ। बेली ने अपना अनुभव दिखाते हुए मैच में दबदबा बनाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें ग्रीन से अच्छी टक्कर मिली। बेली जब टॉप पर थीं, तभी पाइपर निवेन ने ग्रीन को रिंग के बाहर खींचा। ध्यान भटकने का फायदा चेल्सी को हुआ और उन्होंने बेली पर घुटने से वार किया। अंत में उनके ऊपर अनप्रिटीहर लगाते हुए पिन करके यह मैच जीत लिया। वो फाइनल में पहुंच गई हैं।
विजेता: चेल्सी ग्रीन
बैकस्टेज कैंडिस लेरे ने नाया जैक्स को बताया कि अगले हफ्ते वो WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर और नेओमी को चैलेंज करने वाली हैं।
#) WWE SmackDown में कोडी रोड्स का सैगमेंट
माइकल कोल ने मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को रिंग में बुलाया। कोल ने केविन ओवेंस को भी बुलाया, लेकिन वो रिंग में आए और एक बार फिर कार से ही अपना प्रोमो कट किया। ओवेंस ने कहा कि कोडी ने अपनी स्टोरी खत्म करने के लिए अपने दोस्तों का इस्तेमाल किया और फिर खुद ही रोमन रेंस के साथ टीम बनाई। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि वो स्टारडस्ट के रूप में बेहतर थे। कोडी बैकस्टेज गए और केविन ने पीछे से उनके ऊपर अटैक किया। दोनों लड़ते हुए रिंग में आए और यहां ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग करने का प्रयास किया। अंत में केविन ने कोडी पर चैंपियनशिप बेल्ट से हमला कर दिया।
ट्रिपल एच ने रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच साल 2025 में Raw के पहले एपिसोड के लिए मैच का ऐलान कर दिया है।
इसी के साथ SmackDown का एपिसोड समाप्त हुआ।