WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की 3 रेसलर्स ने की जबरदस्त पिटाई, ब्लडलाइन के खतरनाक मेंबर की वापसी, दो चैंपियनशिप मैचों का ऐलान 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Solo Sikoa, Jacob Fatu, Cody Rhodes, Bloodline,
WWE SmackDown में रोमन रेंस की हालत खराब हो गई (Photo: Sk Wrestling Twitter)

WWE SmackDown Results: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) में तीन रेसलर्स ने रोमन रेंस की जबरदस्त पिटाई कर दी। इसके अलावा ब्लडलाइन के खतरनाक मेंबर की भी वापसी हो गई। साथ ही, दो चैंपियनशिप मैचों के ऐलान समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरूआत में विमेंस चैंपियन नाया जैक्स का सेलिब्रेशन सैगमेंट

- टिफनी स्ट्रैटन ने सेलिब्रेशन के लिए नाया जैक्स को बुलाया और जल्द ही विमेंस चैंपियन रिंग में आ गईं। नाया इस सैगमेंट को लेकर उतनी उत्साहित नहीं थीं। टिफनी ने कहा कि जैक्स ने उनके लिए काफी कुछ किया इसलिए यह करना जरूरी था। विमेंस चैंपियन ने आगे कहा कि यह उनका स्टाइल नहीं है बल्कि उन्हें तबाही मचाना पसंद है और उन्होंने SummerSlam में बेली को हराने का जिक्र किया। नाया जैक्स चाहती थीं कि टिफनी स्ट्रैटन उनके सम्मान में झुके। टिफनी ने कहा कि वो प्रिटी डेडली के गाना गाने के बाद उन दोनों के साथ मिलकर बाओ डाउन करेंगी। हालांकि, नाया को गाना पसंद नहीं आया। इसके बाद मीचीन केंडो स्टिक के साथ आ गईं और उन्होंने इससे सभी पर हमला करते हुए सेलिब्रेशन को खराब कर दिया।

WWE SmackDown में एंड्राडे vs कार्मेलो हेज

- एंड्राडे का कार्मेलो हेज के खिलाफ मैच देखने को मिला। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और दोनों मैच में एक-दूसरे के खिलाफ बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, दोनों ही आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, एंड्राडे ने कार्मेलो को मैसेज मूव देने की नाकाम कोशिश की और हेज ने उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद कार्मेलो हेज ने एंड्राडे को चिढ़ाया तो उन्होंने हेज पर अटैक कर दिया और ऑफिशियल्स ने आकर इस ब्रॉल को रोका।

विजेता: कार्मेलो हेज

- सोलो सिकोआ ने बैकस्टेज टामा टोंगा से कहा कि रोमन रेंस के उला फाला हासिल करने की स्थिति में उन दोनों को ही रोमन को एक्नॉलेज करना होगा

WWE SmackDown में नेओमी vs ब्लेयर डेवनपोर्ट

- नेओमी का सिंगल्स मैच में ब्लेयर डेवनपोर्ट से सामना हुआ। पूर्व विमेंस चैंपियन ने इस मुकाबले में ब्लेयर को काफी टक्कर दी और वो मैच में अपना कंट्रोल बनाने में भी कामयाब रहीं। हालांकि, अंत में ब्लेयर ने नेओमी को स्टॉम्प और नी स्ट्राइक देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: ब्लेयर डेवनपोर्ट

- ग्रेसन वॉलर बैकस्टेज केविन ओवेंस की बेइज्जती करते हुए दिखाई दिए। तभी केविन वहां आ गए। उन्होंने खुद को लूजर बताया और कहा कि तभी उन्होंने टाइटल मैच लड़ने से इंकार करने की कोशिश की थी। ओवेंस ने मजाक में यह भी कहा कि वॉलर के लिए उन्हें हराना आसान होगा।

WWE SmackDown में केविन ओवेंस vs ग्रेसन वॉलर

- केविन ओवेंस मैच शुरू होने के बाद ग्रेसन वॉलर की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, ग्रेसन ने फाइट बैक करते हुए मैच में कंट्रोल हासिल करना चाहा। हालांकि, ओवेंस मैच में उनके लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे थे। वॉलर ने अंत में केविन को अपना फिनिशर देना चाहा तो उन्होंने हील स्टार को स्टनर देने के बाद पॉप अप पावरबॉम्ब हिट करके पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद भी केविन ओवेंस की हील स्टार्स के साथ फाइट जारी रही। इसके बाद कोडी रोड्स वहां केविन की मदद करने आ गए और इस वजह से हील स्टार्स भाग खड़े हुए। जल्द ही, ओवेंस ने कोडी को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दिया और वहां से चले गए।

विजेता: केविन ओवेंस

- सोलो सिकोआ ने बैकस्टेज टामा टोंगा के हाथों उला फाला पहनी और कहा कि आज रोमन रेंस उन्हें एक्नॉलेज करेंगे।

- लिगाडो डेल फैंटासमा का वीडियो पैकेज देखने को मिला और सैंटोस इस्कोबार ने एलए नाइट पर तंज कसते हुए अगले हफ्ते उनसे यूएस चैंपियनशिप जीतने का दावा किया।

- यूएस चैंपियन एलए नाइट ने रैंप से प्रोमो देते हुए सैंटोस इस्कोबार के वीडियो पैकेज का मजाक उड़ाया। उन्होंने सैंटोस पर तंज कसते हुए कहा कि वो यूएस चैंपियन बने रहने वाले हैं।

- मीचीन ने जनरल मैनेजर निक एल्डिस के ऑफिस से बाहर आने के बाद पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन को बताया कि उन्हें नाया जैक्स के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। जल्द ही, नाया ने आकर मीचीन पर अटैक करते हुए उन्हें गिरा दिया और निक एल्डिस ने आकर जैक्स को हमला करने से रोक दिया

WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs DIY (टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)

- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY के बीच धमाकेदार टैग टीम मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी लंबा चला और दोनों ही टीमें किसी भी हाल में हार मानने को तैयार नहीं थीं। इस मैच के अंतिम पलों में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के एंजेलो डॉकिन्स ने DIY के जॉनी गार्गानो के स्पीयर को काउंटर करते हुए उनकी हालत खराब की। जल्द ही, डॉकिन्स ने मोंटेज़ फोर्ड को टैग दिया। इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने गार्गानो पर डबल ब्लॉकबस्टर हिट किया और फोर्ड ने उन्हें पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। अब स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को अगले हफ्ते ब्लडलाइन के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा।

विजेता: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स

WWE SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ का सैगमेंट

- ऑर्लेंडो की क्राउड ने सोलो सिकोआ को एक्नॉलेज करने से इंकार कर दिया। इसके बाद सोलो ने कहा कि वो जानते हैं कि क्राउड रोमन रेंस को उन्हें एक्नॉलेज करते हुए देखना चाहती है। सिकोआ ने रोमन को वहां आने के लिए ललकारा और जल्द ही रेंस ने एरीना में एंट्री कर ली। जल्द ही, असली ट्राइबल चीफ और सिकोआ के बीच फाइट शुरू हुई। रोमन रेंस ने ट्राइबल चीफ पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी और टामा टोंगा को भी उनपर अटैक करने के लिए सबक सिखाया। इसके बाद रोमन ने सोलो को स्पीयर देकर धराशाई किया और उला फाला पहन ली। जल्द ही, जेकब फाटू ने वापसी करते हुए रेंस पर खतरनाक हमला कर दिया। ब्लडलाइन ने असली ट्राइबल चीफ की जबरदस्त पिटाई करने के बाद उन्हें कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। सोलो सिकोआ ने एक बार फिर उला फाला पहन ली और ब्लडलाइन ने रिंग में धराशाई रोमन रेंस के सामने पोज दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now