WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns पर हुआ बड़ा हमला, ट्राइबल चीफ का भाई से सामना, फेमस स्टार्स का डेब्यू 

WWE, SmackDown, Roman Reigns, Jey Uso, Jimmy Uso, Solo Sikoa, Cody Rhodes,
WWE SmackDown में कुछ जबरदस्त चीज़ें हुईं (Photo: WWE.com, Sk Wrestling Twitter)

WWE SmackDown Results: WWE SmackDown का इस हफ्ते अच्छा एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) पर बड़ा हमला हुआ। इसके अलावा ट्राइबल चीफ का अपने भाई से सामना हुआ। साथ ही, फेमस स्टार्स का आखिरकार डेब्यू हुआ। वहीं, केविन ओवेंस का वीडियो फुटेज आखिरकार सामने आया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE SmackDown की शुरूआत में सोलो सिकोआ का सैगमेंट

- सोलो सिकोआ ने फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा और अपनी जमकर तारीफ की। सोलो ने दावा किया कि उनकी ब्लडलाइन बेहतर है। सिकोआ ने यह भी कहा कि रोमन रेंस-जिमी उसो इस बारे में कुछ नहीं कर पाएंगे और जे उसो भी उनसे भिड़ना नहीं चाहेंगे। ट्राइबल चीफ ने दावा किया कि अगर रोमन रेंस शो के अंत तक उन्हें एक्नॉलेज नहीं करते हैं तो उनकी पिटाई होना जारी रहेगी। जे उसो वहां आ गए और उन्होंने साफ कर दिया कि वो सोलो सिकोआ से फाइट करने नहीं आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने छोटे भाई को समझाने की कोशिश की कि वो गलत कर रहे हैं और उन्हें ब्लडलाइन को दो भागों में नहीं बांटने को कहा। इसके जवाब में सोलो सिकोआ ने कहा कि वो ब्लडलाइन को रियूनाइट करने की कोशिश कर रहे हैं। सोलो ने जे को कहा कि अगर वो और रोमन उन्हें ट्राइबल चीफ मान लेते हैं तो उनकी भी ब्लडलाइन में एंट्री हो सकती है। जे उसो ने अपने भाई से सवाल किया कि टोंगा ब्रदर्स और जेकब फाटू उनके साथ क्यों हैं। उन्होंने जेकब फाटू द्वारा उन्हें घूरे जाने को लेकर धमकी भी दी। अंत में मेन इवेंट जे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगली बार सोलो सिकोआ से मिलने पर उनमें बदलाव देखने को मिलेगा।

Ad

SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs DIY vs प्रिटी डेडली (WWE टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट ट्रिपल थ्रेट मैच)

- SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, DIY और प्रिटी डेडली के बीच ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में तीनों टीमों से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली और उन्होंने मैच जीतने के लिए पूरी कोशिश की। अंत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस जबकि DIY ने किट विल्सन को अपना मूव दिया। इसके बाद मोंटेज़ ने प्रिंस जबकि चैम्पा ने विल्सन को पिन के लिए कवर किया। रेफरी ने पिन काउंट किया और DIY को लीगल टीम बताते हुए उन्हें विजेता घोषित कर दिया।

विजेता: DIY

Ad

- रोमन रेंस और जिमी उसो की बैकस्टेज जे उसो से मुलाकात हुई। रोमन ने जे की तारीफ की लेकिन वो नो यीट कहकर वहां से चले गए।

- बैकस्टेज निक एल्डिस ने कैंडिस लेरे को नाया जैक्स का टैग टीम पार्टनर बनाया।

WWE SmackDown में पाइपर निवेन vs लैश लैजेंड

- लैश लैजेंड ने SmackDown में सिंगल्स डेब्यू करते हुए पाइपर निवेन का सामना किया। लैश ने मुकाबले में निवेन के लिए कड़ी चुनौती पेश की। वहीं, चेल्सी ग्रीन ने मैच में अपनी साथी को पिछड़ते हुए देखकर मुकाबले में दखल देकर उनकी मदद करने की कोशिश की। हालांकि, पाइपर निवेन इस चीज़ का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाईं। इसके बाद लैश लैजेंड ने खुद को पाइपर के स्प्लैश मूव से बचाने के बाद उन्हें अपना बड़ा मूव देकर जीत हासिल की।

विजेता: लैश लैजेंड

Ad

- रोमन रेंस ने बैकस्टेज जिमी उसो के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वो सोलो सिकोआ को एक्नॉलेज करेंगे

WWE SmackDown में कोडी रोड्स का सैगमेंट

- कोडी रोड्स ने प्रोमो देते हुए गुंथर के खिलाफ होने वाले Crown Jewel चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की। कोडी ने इस दौरान उन ड्रीम मैचों के बारे में बात की जो कि अतीत में नहीं हो पाए। इस दौरान रोड्स ने यह भी बताया कि गुंथर कितने खतरनाक हैं लेकिन उन्हें उनसे डर नहीं लगता है। उन्होंने Crown Jewel चैंपियन बनने का दावा किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने यह भी खुलासा किया कि वो जॉन सीना का शेड्यूल लेना चाहते थे और उन्होंने इसमें कुछ बदलाव किया। कोडी रोड्स ने अपनी बेटी का भी जिक्र किया और कहा कि वो चाहते हैं कि पहले चैंपियन के रूप में उनका Crown Jewel टाइटल के साथ नाम जुड़ जाए। कोडी ने अंत में अगले हफ्ते गुंथर को SmackDown में आने को कहा।

Ad

- केविन ओवेंस का प्री-रिकॉर्डेड वीडियो देखने को मिला। केविन ने इस चीज़ को लेकर निराशा जाहिर की कि कोडी रोड्स पर किए हमले के बाद उन्हें घर पर रहने को कहा गया है। उन्होंने इस चीज़ को लेकर भी हैरानी जताई कि रैंडी ऑर्टन ने उनकी जगह कोडी को चुना। साथ ही, ओवेंस ने WWE में अपना भविष्य अंधकारमय बताया।

- रैंडी ऑर्टन Crown Jewel में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच चाहते थे लेकिन निक एल्डिस ने कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है। इसके बाद रैंडी ने कहा कि उन्हें पता है कि इस चीज़ को लेकर किससे बात करनी है।

SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स vs ए टाउन डाउन अंडर vs एंजल-बेर्टो (WWE टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट ट्रिपल थ्रेट मैच)

- मोटर सिटी मशीन गन्स ने ए टाउन डाउन अंडर और एंजल-बेर्टो के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में डेब्यू किया। इस नई टीम ने डेब्यू मैच में अपने शानदार मूव्स का इस्तेमाल करते हुए अपने प्रतिदंद्वियों का डटकर मुकाबला किया। वहीं, अंत में मोटर सिटी मशीन गन्स ने बेर्टो पर डबल टीम कॉम्बिनेशन मूव लगाया। जल्द ही, इस टीम के क्रिस सैबिन ने बेर्टो को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

विजेता: मोटर सिटी मशीन गन्स

Ad

- बैकस्टेज कार्मेलो हेज और एंड्राडे के बीच ब्रॉल हुआ और ऑफिशियल्स ने आकर इसे रोका।

WWE SmackDown में बेली-नेओमी vs नाया जैक्स-कैंडिस लेरे

- नाया जैक्स और कैंडिस लेरे का बेली-नेओमी के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला। बेबीफेस टीम से मुकाबले में नाया और लेरे से जबरदस्त फाइट की। कुछ मौकों पर ऐसा भी लगा कि बेली और नेओमी यह मैच जीत सकती हैं। हालांकि, अंत में इंडी हार्टवेल ने रोल मॉडल पर जबरदस्त हमला कर दिया। कैंडिस लेरे ने इसका फायदा उठाकर बेली को मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

विजेता: नाया जैक्स और कैंडिस लेरे

Ad

- निक एल्डिस बैकस्टेज यूएस चैंपियन एलए नाइट के साथ नज़र आए। उन्होंने कहा कि एलए अगले हफ्ते होने वाले एंड्राडे vs कार्मेलो हेज के यूएस चैंपियनशिप कंटेडर मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाएंगे।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट

- WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने क्राउड को उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा और जल्द ही सोलो सिकोआ वहां आ गए। रोमन ने इस दौरान सोलो के जे उसो के साथ सैगमेंट का जिक्र किया और कहा कि ब्लडलाइन पहले जैसा नहीं रहा। रेंस ने यह भी कहा कि वो चीज़ों को ठीक करना चाहते हैं। इसके बाद सिकोआ ने असली ट्राइबल चीफ को उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा। रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ को एक्नॉलेज किया लेकिन ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज नहीं किया। जल्द ही, बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स एरीना में जिमी उसो को लेकर आए और वो उस वक्त धराशाई थे। रिंग में रोमन और सोलो के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई। जल्द ही, बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स भी ब्रॉल में शामिल हो गए और रेंस नंबर्स गेम के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए। अंत में सिकोआ ने असली ट्राइबल चीफ को समोअन स्पाइक देकर धराशाई कर दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications