SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में ब्लडलाइन ने पूर्व चैंपियन पर खतरनाक हमला कर दिया। वहीं, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को तगड़ा चैलेंजर मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।SmackDown की शुरूआत में एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच)- WrestleMania XL के बाद इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच मैच देखने को मिला। इन दोनों कट्टर दुश्मनों ने मुकाबले में एक-दूसरे को तगड़ी फाइट दी और एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों में स्टाइल्स ने नाइट को उन्हें BFT मूव देने से रोका। जल्द ही, फिनॉमिनल वन ने मेगास्टार पर अटैक कर दिया और उन्हें फिनॉमिनल फोरआर्म देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही एजे स्टाइल्स ने Backlash France में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बना ली है।विजेता: एजे स्टाइल्स View this post on Instagram Instagram Post- सोलो सिकोआ ने बैकस्टेज टामा टोंगा को नया ब्लडलाइन मेंबर बताया। जल्द ही, उन्होंने पॉल हेमन से केविन ओवेंस के बारे में पूछा। WWE SmackDown में ट्रिपल एच का सैगमेंट- ट्रिपल एच नए टैग टीम टाइटल का अनावरण करने के लिए रिंग में आए और इस दौरान उनके साथ निक एल्डिस भी मौजूद थे। द गेम ने निक और एडम पीयर्स को बेहतरीन काम करने के लिए उनकी तारीफ की। जल्द ही, ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर को बुलाया गया। ग्रेसन वॉलर ने ऑसम ट्रुथ को सेकेंडरी चैंपियन बताते हुए अपने नए टाइटल की मांग की। वहीं, थ्योरी ने ट्रिपल एच को जादूगर बताया। द गेम ने वॉलर और ऑस्टिन की टीम को जीत की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने नई WWE टैग टीम चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया। ग्रेसन वॉलर ने ट्रिपल एच से हैंडशेक करने का नाटक करने के बाद ऑस्टिन थ्योरी से हाथ मिलाया। निक एल्डिस ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर वो दोबारा ऐसा करते हैं तो वो उनसे चैंपियनशिप ले लेंगे। इसके बाद निक ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच शुरू होने का ऐलान किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज नेओमी ने बेली के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में अपनी जीत का दावा किया। SmackDown में AOP vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs LDF vs न्यू कैच रिपब्लिक (WWE टैग टीम चैंपियनशिप फैटल 4 वे नंबर वन कंटेंडर मैच)- WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए 4 बड़ी टीमों के बीच मुकाबला हुआ। यह मैच काफी लंबा चला और इस मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। इस मुकाबले में शामिल सभी टीमों से ना केवल बेहतरीन एक्शन देखने को मिला बल्कि इन टीमों ने मैच जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। वहीं, इस मुकाबले के अंतिम पलों में मोंटेज फोर्ड ने टॉप रोप से टायलर बेट और एंजल गार्ज़ा को फ्रॉम द हैवन्स मूव दिया। जल्द ही, एंजेलो डॉकिन्स टैग लेकर रिंग में आ गए। उन्होंने मोंटेज के साथ मिलकर एंजल को डबल टीम मूव देने के बाद उन्हें पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।विजेता: स्ट्रीट प्रॉफिट्स View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में ब्लडलाइन का सैगमेंट- पॉल हेमन ने प्रोमो देते हुए बैकस्टेज ब्लडलाइन में हो रही पॉलिटिक्स के बारे में बताना चाहा। इसके बाद फैंस रोमन रेंस की मांग करने लगे। जल्द ही, हेमन ने रोमन के बारे में बात करना चाहा तो सोलो सिकोआ ने उनसे माइक छीन लिया। सोलो ने फैंस द्वारा मिले जबरदस्त बू के बीच कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते एक भाई खोया और उन्हें टामा टोंगा के रूप में नया भाई मिला। जल्द ही, टामा ने केविन ओवेंस को लेकर एरीना में एंट्री की और इस दौरान ओवेंस की हालत काफी खराब नज़र आई। इसके बाद मेडिकल टीम केविन को वहां से लेकर गई लेकिन उन्होंने वापस आकर टोंगा पर अटैक कर दिया। थोड़ी देर बाद सोलो सिकोआ ने द प्राइजफाइटर को समोअन स्पाइक दिया और टामा टोंगा ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर एक बार फिर हमला कर दिया। टामा रिंग में स्टील चेयर लेकर आ गए लेकिन निक एल्डिस ने उन्हें केविन ओवेंस पर हमला करने नहीं दिया।- निक एल्डिस ने पॉल हेमन को पार्किंग लॉट में दिखाया कि कैसे टामा टोंगा ने केविन ओवेंस के कार में अपनी कार क्रैश की। निक ने हेमन को धमकी दी कि ब्लडलाइन को इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है।WWE SmackDown में कार्लिटो vs सैंटोस इस्कोबार- मैच शुरू होते ही कार्लिटो और सैंटोस इस्कोबार ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। थोड़ी देर बाद कार्लिटो ने सैंटोस को दो ड्रॉपकिक दिए और रोप्स का इस्तेमाल करके उनपर छलांग लगा दी। इस्कोबार ने दिग्गज पर दबदबा बना लिया और वो उनकी रिंग कॉर्नर में हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, LDF लीडर ने LWO मेंबर को हरिकेनराना देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद कार्लिटो अपने दुश्मन को कई क्लोथ्सलाइन देते हुए दिखाई दिए। वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों में रिंगसाइड पर ज़ेलिना वेगा और इलेक्ट्रा लोपेज के बीच हुई फाइट की वजह से रेफरी का ध्यान भटका। इसका फायदा उठाकर सैंटोस इस्कोबार ने कार्लिटो को लो ब्लो दिया और जल्द ही, उन्हें फैंटम ड्राइवर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: सैंटोस इस्कोबार View this post on Instagram Instagram Post- एरीना के टॉप पर मौजूद डैमेज कंट्रोल का इंटरव्यू देखने को मिला। इस दौरान डकोटा काई ने इयो स्काई के एक बार फिर विमेंस टाइटल हासिल करने और काबुकी वॉरियर्स के टैग टीम चैंपियन बने रहने का दावा किया। जल्द ही, जेड कार्गिल & बियांका ब्लेयर वहां आकर उनसे बहस करती हुई दिखाई दीं। WWE SmackDown के मेन इवेंट में बेली vs नेओमी (विमेंस चैंपियनशिप मैच)- नेओमी ने बेली को रोलअप के जरिए पिन करने की नाकाम कोशिश की। इसके बाद ये दोनों काफी समय तक एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। नेओमी ने बेली को हिप अटैक देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने मौजूदा चैंपियन पर अटैक करना जारी रखकर उनकी रिंग कॉर्नर में हालत खराब की और जल्द ही, उन्हें क्रॉसबॉडी देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। बेली ने फाइट बैक करते हुए नेओमी को बैक सुपलेक्स दिया। नेओमी ने अपना पैर ऊपर करके खुद को रोल मॉडल के टॉप रोप मूव से बचाया। इसके बाद पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन ने बेली को फेस बस्टर देकर पिन किया लेकिन इस बार भी किकआउट देखने को मिला। विमेंस चैंपियन ने नेओमी को जपिंग नी देने के बाद टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप देकर पिन किया लेकिन उन्होंने सही समय पर किकआउट कर दिया। वहीं, मैच के अंतिम पलों में टिफनी स्ट्रैटन ने आकर बेली पर अटैक कर दिया और रेफरी ने मुकाबले का अंत करा दिया। इसके बाद टिफनी ने रोल मॉडल के साथ-साथ नेओमी पर अटैक कर दिया। जल्द ही, स्ट्रैटन ने अपने दोनों दुश्मनों को प्रिटीएस्ट मूनसॉल्ट एवर देकर धराशाई कर दिया।विजेता: मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ