WWE SmackDown रिजल्ट्स: John Cena को मिली धमकी, Jacob Fatu ने दुश्मनों पर किया हमला, मेन इवेंट में मचा बवाल

WWE
एक्शन में सुपरस्टार्स (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Results (2 May 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने आकर अपनी बात रखी। मेन इवेंट में चार विमेंस स्टार्स ने जबरदस्त मैच फैंस को दिया। जेकब फाटू के मैच का ऐलान भी कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हम SmackDown के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE SmackDown रिजल्ट्स

-एलए नाइट ने शो की शुरुआत की। वो डेमियन प्रीस्ट से पिछले हफ्ते की वजह से काफी गुस्से में थे। प्रीस्ट रिंग में आए। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। प्रीस्ट ने नाइट के खिलाफ मैच की बात कह दी। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। अंत में सोलो सिकोआ ने प्रीस्ट पर रिंगसाइड में हमला किया। हालांकि, रिंग के अंदर नाइट ने उन्हें BFT लगाया। इसके बाद जेकब फाटू ने आकर नाइट और प्रीस्ट पर खतरनाक अटैक किया।

Ad

-फ्रैक्सिऑम का मुकाबला प्रिटी डेडली के साथ हुआ। ये मैच भी बढ़िया रहा और अंत में फ्रैक्सिऑम ने जीत हासिल की।

Ad

-नाया जैक्स ने रिंग में आकर कहा कि उनका नजर विमेंस चैंपियनशिप पर हैं। उनका जवाब देने के लिए टिफनी स्ट्रैटन ने एंट्री की। टिफनी ने कहा कि उनका नाया को धोखा देने का फैसला सही था। नेओमी ने भी दखलअंदाजी की। इसके बाद जेड कार्गिल ने आकर ब्रॉल शुरू कर दिया। अंत में नाया और नेओमी के ऊपर टिफनी और जेड भारी पड़ीं।

Ad

-एलिस्टर ब्लैक का मैच द मिज़ के साथ हुआ। ब्लैक ने अपने ही अंदाज में शानदार जीत हासिल की। कार्मेलो हेज ने मिज़ का साथ देने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

Ad

-जेलिना वेगा का मुकाबला पाइपर निवेन के साथ हुआ। मैच में चेल्सी ग्रीन ने रेफरी का ध्यान भटकाया। हालांकि, निवेन ने गलती से चेल्सी पर अटैक कर दिया। इसका फायदा वेगा ने उठाया और जीत हासिल की।

Ad

-रैंडी ऑर्टन ने Backlash 2025 में जॉन सीना को अपने होमटाउन में हराने की बात कही। ऑर्टन ने कहा कि वो सीना को अपनी पूरी फैमिली के सामेन पंट किक मारेंगे।

Ad

-सैंटोस इस्कोबार का मुकाबला रे फीनिक्स के साथ हुआ। दोनों के बीच बहुत ही जबरदस्त मैच हुआ। इस्कोबार ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता। हालांकि, अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Ad

-मेन इवेंट में जेड कार्गिल और टिफनी स्ट्रैटन का मुकाबला नाया जैक्स और नेओमी के साथ हुआ।सभी ने बढ़िया प्रदर्शन किया। अंत में कार्गिल ने नाया को पावरबॉम्ब लगाया और जीत हासिल की। हालांकि, कुछ देर बाद नेओमी ने आकर कार्गिल को धराशाई कर दिया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications