WWE SmackDown Results (20 December 2024): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) पर जमकर निशाना साधा गया। वहीं, नई ब्लडलाइन बवाल मचाती हुई दिखाई दी। इसके अलावा मॉन्स्टर को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं, मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE SmackDown में सोलो सिकोआ का सैगमेंट
- सोलो सिकोआ ने प्रोमो देते हुए Raw के Netflix डेब्यू पर रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच के बारे में बात की। सोलो ने कहा कि वो वॉर के लिए तैयार हैं। सिकोआ ने दावा किया कि अगर असली ब्लडलाइन मेंबर्स मुकाबले में दखल नहीं देते हैं तो उनके साथी भी मैच से दूर रहेंगे। सिकोआ ने यह भी दावा कि वो मुकाबले में रोमन को हराकर हेड ऑफ द टेबल बने रहेंगे और रेंस को उन्हें एक्नॉलेज करना होगा। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर वहां आ गए और सोलो सिकोआ ने उनके द्वारा जिमी उसो पर किए अटैक को लेकर खुशी जताई। ड्रू ने सोलो की वजह से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन नहीं बन पाने का जिक्र किया और कहा कि वो असली ब्लडलाइन से निपटने के बाद सिकोआ के पीछे आने वाले हैं। जल्द ही, जिमी उसो ने आकर मैकइंटायर पर अटैक कर दिया और दोनों फाइट करते हुए वहां से चले गए। इसके बाद एलए नाइट, एंड्राडे और अपोलो क्रूज़ भी वहां आ गए और उनका नए ब्लडलाइन के साथ ब्रॉल देखने को मिला।
WWE SmackDown में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा vs एलए नाइट, एंड्राडे और अपोलो क्रूज़
- सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में एलए नाइट, एंड्राडे और अपोलो क्रूज़ से सामना हुआ। इस मुकाबले में बेबीफेस टीम ने नए ब्लडलाइन को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की और एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला। वहीं, अंत में जब बेबीफेस टीम के पास मैच का कंट्रोल था तो यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने आकर रिंगसाइड पर एलए नाइट को किशांसा हिट किया। वहीं, रिंग में सोलो सिकोआ ने अपोलो क्रूज़ और एंड्राडे पर अटैक किया। जल्द ही, सोलो ने टामा से टैग लिया और उन्होंने अपोलो को समोअन स्पाइक देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजेता: सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा
- बैकस्टेज मोटर सिटी गंस ने जॉनी गार्गानो के साथ इतिहास की जिक्र किया। इस टीम के एलेक्स शैली ने आज होने वाले मुकाबले में जॉनी से बदला लेने का दावा किया।
- चेल्सी ग्रीन बैकस्टेज इंटरव्यू में विमेंस यूएस चैंपियन बनने को लेकर खुशी जाहिर करती हुई दिखाई दीं।
- केविन ओवेंस ने वीडियो पैकेज के जरिए कहा कि कोडी रोड्स के साथ जो कुछ भी हुआ वो उनकी गलती नहीं थी। केविन ने दावा किया कि वो मैनेजमेंट की गलती के कारण अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन नहीं बन पाए। ओवेंस ने यह भी कहा कि वो विंग्ड ईगल टाइटल को अपने पास ही रखने वाले हैं। इसके साथ ही प्राइजफाइटर ने दावा किया कि उन्होंने अभी तक अपना आपा नहीं खोया है। केविन ओवेंस ने धमकी दी कि भविष्य में जो कुछ भी बुरा होने वाला है, यह मैनेजमेंट की गलती होगी।
- बैकस्टेज जॉनी गर्गानो ने टॉमैसो चैम्पा से कहा कि वो एलेक्स शैली से मैच लड़ने अकेले जाएंगे।
WWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो
- ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर ब्रॉन स्ट्रोमैन गेस्ट के रूप में पहुंचे। इस दौरान ग्रेसन ने ब्रॉन को खतरनाक बताते हुए उनकी टीम जॉइन करने का ऑफर दिया और स्ट्रोमैन यह सुनकर खुश नहीं थे। जल्द ही, सैगमेंट में कार्मेलो हेज का दखल हुआ और उन्होंने मॉन्स्टर अमंग मैन को रीमैच के लिए चैलेंज कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन यह मुकाबला लड़ने के लिए तैयार हो गए।
WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs कार्मेलो हेज
- कार्मेलो हेज रीमैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ चतुराई का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। कार्मेलो ने ब्रॉन के खिलाफ अपने कुछ बेहतरीन मूव्स का यूज किया और साथ ही, मॉन्स्टर से दूरी बनाए रखने की कोशिश की। अंत में स्ट्रोमैन, हेज के चाल में फंस गए और वो 10 काउंट से पहले रिंग में नहीं आ पाए। इस वजह से कार्मेलो ने काउंट आउट के जरिए मैच जीत लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन हार से काफी गुस्सा दिखाई दिए और उन्होंने हेज़ का पीछा किया।
विजेता: कार्मेलो हेज
- टिफनी स्ट्रैटन ने बैकस्टेज नाया जैक्स-कैंडिस लेरे के विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की। इसके बाद कैंडिस ने टिफनी को मुकाबले से दूर रहने को कहा और यह सुनकर टिफनी उदास हो गईं।
- ब्रॉन स्ट्रोमैन बैकस्टेज कार्मेलो हेज़ को ढूढ़ रहे थे। तभी कार्मेलो ने आकर ब्रॉन पर स्टील चेयर से हमला किया। इसके बाद स्ट्रोमैन ने एक बार फिर हेज का पीछा करना शुरू किया।
WWE SmackDown में एलेक्स शैली vs जॉनी गार्गानो
- एलेक्स शैली का सिंगल्स मैच में जॉनी गर्गानो से सामना हुआ। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के लिए कड़ी चुनौती पेश की और दोनों मैच जीतने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। अंत में, टॉमैसो चैम्पा ने आकर मैच में दखल देते हुए जॉनी को जीत दिलाने की कोशिश की। इसके बाद क्रिस सैबिन भी वहां आ गए और उन्हें देखकर चैम्पा पीछे हटने लगे। वहीं, रिंग में एलेक्स शैली ने टॉप रोप से जॉनी गार्गानो को अपना मूव देने की कोशिश की लेकिन गार्गानो ने उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: जॉनी गार्गानो
- बियांका ब्लेयर और नेओमी ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले बैकस्टेज इंटरव्यू दिया। इस दौरान बियांका ने नेओमी को टाइटल देना चाहा लेकिन उन्होंने कहा कि वो इसे कमाना चाहती है।
WWE SmackDown के मेन इवेंट में नाया जैक्स-कैंडिस लेरे vs बियांका ब्लेयर-नेओमी (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- बियांका ब्लेयर-नेओमी ने नाया जैक्स-कैंडिस लेरे के खिलाफ मैच में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, टिफनी स्ट्रैटन रिंगसाइड पर MITB ब्रीफकेस के साथ पहुंच गईं। नाया ने ब्रीफकेस को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहा लेकिन रेफरी ने उन्हें रोका। इसके बाद नेओमी ने जैक्स को रिंगसाइड पर गिराया। जल्द ही, बियांका ब्लेयर ने उनपर छलांग लगाकर धराशाई कर दिया। वहीं, रिंग में नेओमी ने कैंडिस लेरे को स्पिल्ट लेग मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।