WWE SmackDown Results: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई ने बड़ा ऐलान किया और ब्लडलाइन ने शो में 4 रेसलर्स की जबरदस्त पिटाई कर दी। इसके अलावा भी ब्लू ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE SmackDown की शुरूआत में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो- ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर कोडी रोड्स गेस्ट के रूप में नज़र आए। ग्रेसन ने कोडी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने फायदे के लिए केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन का इस्तेमाल किया। वॉलर ने इस चीज़ का भी जिक्र किया कि कैसे रोड्स की वजह से केविन और रैंडी पर ब्लडलाइन द्वारा जबरदस्त हमला किया गया। कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस की काफी तारीफ की और कहा कि वो उनके बिना चैंपियन नहीं बन पाते। रोड्स ने यह भी कहा कि ग्रेसन वॉलर अपने साथी ऑस्टिन थ्योरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, ग्रेसन ने इससे इंकार कर दिया और उन्होंने केविन ओवेंस की फुटेज दिखाई जिसमें वो अपने साथियों को धोखा देते हुए दिखाई दिए। इसके बाद केविन ने वहां आकर टैग टीम मैच की मांग की। जल्द ही, निक एल्डिस ने ओवेंस और कोडी रोड्स vs ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी मैच बुक कर दिया। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार (यूएस चैंपियनशिप मैच)- एलए नाइट ने सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की। मैच शुरू होने से पहले ही सैंटोस के साथियों बेर्टो और एंजल ने नाइट पर हमला कर दिया। इस वजह से रेफरी ने उन लोगों को बैकस्टेज भेज दिया। वहीं, इस्कोबार मुकाबले में एलए पर दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए, हालांकि, चैंपियन आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में मेगास्टार ने मैच पर पूरी तरह कंट्रोल बना लिया और उन्होंने सैंटोस इस्कोबार पर एल्बो से अटैक करने के बाद BFT देकर उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: एलए नाइट View this post on Instagram Instagram Post- कार्मेलो हेज इंटरव्यू के दौरान एंड्राडे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, पूर्व AEW सुपरस्टार ने वहां आकर नाराजगी जताई। - सैंटोस इस्कोबार ने बैकस्टेज जाने के बाद इलेक्ट्रा लोपेज़, एंजल और बेर्टो के रिंगसाइड से बैन किए जाने को लेकर गुस्सा जाहिर किया।WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल और नेओमी vs ब्लेयर डेवनपोर्ट, आईला डौन और एल्बा फायर- बियांका ब्लेयर और आईला डौन ने इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। बियांका मैच की शुरूआत में आईला पर दबदबा बनाने में कामयाब रहीं। हालांकि, जल्द ही, हील स्टार्स ने बेहतरीन टीम वर्क दिखाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। जब जेड कार्गिल टैग लेकर रिंग में आईं तो उन्होंने हील स्टार्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला। वहीं, अंत में नेओमी ने ब्लेयर डेवनपोर्ट को मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।विजेता: बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल और नेओमीWWE SmackDown में ब्लडलाइन का सैगमेंट- सोलो सिकोआ ने प्रोमो देते हुए क्राउड को उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा। फैंस OTC के चैंट्स लगाने लगे तो सोलो ने उनपर तंज कसा। सिकोआ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच के विजेता से भिड़ेंगे और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का दावा किया। ट्राइबल चीफ ने बताया कि रोमन रेंस शो में मौजूद नहीं हैं और फैंस चैंट्स लगाकर उनकी मांग करने लगे। जल्द ही, सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू को अपना टैग टीम टाइटल टांगा लोआ को देने का आदेश देते हुए कहा कि वो उनके इन्फोर्सर होने की वजह से टैग टीम चैंपियन नहीं बने रह सकते हैं। इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और बी-फैब आकर ब्लडलाइन पर तंज कसते हुए दिखाई दिए।- एलए नाइट ने ऐलान किया कि वो अगले हफ्ते बर्लिन में यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज देने वाले हैं। SmackDown में टामा टोंगा और टांगा लोआ vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- टांगा लोआ ने टामा टोंगा के साथ मिलकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने इस मुकाबले में ब्लडलाइन मेंबर्स को कड़ी टक्कर दी और ऐसा लगा कि वो यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, अंत में जेकब फाटू ने रेफरी से नज़र बचाकर एंजेलो डॉकिंस पर अटैक किया और उन्हें रिंग में भेज दिया। इसके बाद टामा टोंगा ने एंजेलो को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। ब्ल्डलाइन ने मैच के बाद भी स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हमला करना जारी रखा। जल्द ही, DIY ने वहां आकर ब्लडलाइन की हालत खराब की। इसके बाद जेकब फाटू और सोलो सिकोआ ने बेबीफेस टीम की जबरदस्त पिटाई करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया।विजेता: टामा टोंगा और टांगा लोआ- केविन ओवेंस ने बैकस्टेज कोडी रोड्स से पूछा कि क्या वो उनपर भरोसा करते हैं। कोडी की बातों से ऐसा लगा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि केविन उन्हें धोखा नहीं देंगे।- बैकस्टेज बी-फैब ने ट्रेनर रूम से निकलकर बताया कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY ठीक हैं। जल्द ही, कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल DIY को चेक करने के लिए रूम में गईं।- मीचीन का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्हें अगले हफ्ते नाया जैक्स का सामना करने का मौका मिलेगा।- टिफनी स्ट्रैटन और प्रिटी डेडली बैकस्टेज नाया जैक्स का क्राउन ठीक कर रहे थे। जल्द ही, नाया ने वहां आकर कहा कि वो अगले हफ्ते मीचीन से बदला लेंगी। थोड़ी देर बाद जैक्स ने चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन को कहते हुए सुना कि टिफनी अगले हफ्ते होने वाले विमेंस चैंपियनशिप मैच में कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकती हैं। जब उन्होंने नाया जैक्स को देखा तो वो दोनों वहां से चली गईं। नाया और मीचीन के बीच स्ट्रीट फाइट मैच होगा। WWE SmackDown के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस vs ए टाउन डाउन अंडर- ए टाउन डाउन अंडर ने मेन इवेंट में हुए मैच में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस को जबरदस्त टक्कर दी और कांटे का मुकाबला देखने को मिला। एक वक्त मैच में कोडी की हालत काफी खराब हो गई थी। इसके बाद केविन ओवेंस ने उनसे टैग लेकर ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर की हालत काफी खराब कर दी। वहीं, अंत में केविन ने ही वॉलर को पॉप अप पॉवरबॉम्ब देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मुकाबले के बाद ओवेंस ने कोडी रोड्स को उनका टाइटल दिया और दोनों गले मिलते हुए दिखाई दिए।विजेता: केविन ओवेंस और कोडी रोड्स