WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns-The Usos ने मचाया बवाल, Bloodline की बादशाहत का अंत, मिले नए चैंपियंस

WWE SmackDown, Roman Reigns, The Usos, Bloodline, Motor City Machine Guns,
WWE SmackDown में कुछ जबरदस्त चीजें हुईं (Photo: WWE.com, Sk Wrestling Twitter)

WWE SmackDown Results: WWE SmackDown का इस हफ्ते अच्छा एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज़ ने जमकर बवाल मचाया। वहीं, फेमस स्टार्स, ब्लडलाइन की बादशाहत खत्म करते हुए नए चैंपियंस बन गए। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में वर्ल्ड चैंपियंस के बीच ब्रॉल हुआ। साथ ही, Crown Jewel के लिए कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरूआत में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट

- रैंडी ऑर्टन ने प्रोमो देते हुए ट्रिपल एच को बाहर आने के लिए ललकारा और उनसे Crown Jewel में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच मांगा। द गेम ने ऑर्टन को मैच देने से इंकार कर दिया। रैंडी ने ट्रिपल एच पर केविन ओवेंस को प्रोटेक्ट करने का आरोप लगाया। हालांकि, दिग्गज ने दावा किया कि वो वाइपर को बचा रहे हैं। द गेम ने कहा कि केविन का कभी भी बिजनेस में स्थायी दोस्त नहीं रहा है लेकिन उन्होंने उनका रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के साथ स्पेशल कनेक्शन महसूस किया था। ट्रिपल एच ने ओवेंस के साथ बातचीत का जिक्र करके बताया कि वो खतरनाक रूप में आ चुके हैं। दिग्गज ने रैंडी ऑर्टन को अतीत में हुई बैक इंजरी के बारे में बात करते हुए चिंता जाहिर की कि केविन ओवेंस उनका करियर खत्म कर सकते हैं। इसके बाद भी रैंडी ने द गेम से केविन के खिलाफ मैच मांगना जारी रखा। अंत में, ट्रिपल एच ने Crown Jewel के लिए ऑर्टन vs ओवेंस मैच बुक कर दिया।।

WWE SmackDown में एंड्राडे vs कार्मेलो हेज (यूएस चैंपियनशिप कंटेडर्स मैच)

- एलए नाइट के यूएस चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए एंड्राडे vs कार्मेलो हेज मैच हुआ। इस मुकाबले में नाइट गेस्ट रेफरी के रूप में नज़र आए। एंड्राडे और कार्मेलो ने यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश की। मुकाबले के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स की मेगास्टार के साथ झड़प भी हुई। वहीं, एलए नाइट ने मैच में कार्मेलो हेज और एंड्राडे के साथ लगातार नोंक-झोंक के बाद अंत में इन दोनों को BFT देकर धराशाई कर दिया। इसके बाद नाइट ने रिंग के बाहर जाकर बेल बजा दी।

विजेता: मैच का नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत हुआ।

- नाया जैक्स ने टिफनी स्ट्रैटन से पिछले हफ्ते कैंडिस लेरे के साथ मिलकर जीते टैग टीम मैच के बारे में बात की। नाया ने आगे कहा कि वो आज SmackDown में कैंडिस को नेओमी के खिलाफ मैच लड़ने का मौका देने वाली हैं।

- निक एल्डिस ने बैकस्टेज एलए नाइट से मुलाकात के बाद उनका Crown Jewel में एंड्राडे और कार्मेलो हेज के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर दिया

WWE SmackDown में नेओमी vs कैंडिस लेरे

- कैंडिस लेरे ने मुकाबले में नेओमी को अच्छी टक्कर दी और ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करती हुई दिखाई दीं। लेरे को मैच में अपने साथी की मदद भी मिली। इंडी हार्टवेल ने नेओमी की रिंग पोस्ट से टक्कर कराके उन्हें रिंग में भेजा। इसके बाद ऐसा लगा कि कैंडिस यह मैच जीत सकती हैं। हालांकि, बेली ने एरीना में आकर हार्टवेल पर अटैक किया। वहीं, रिंग में नेओमी ने कैंडिस लेरे को अपना फिनिशर देकर मैच जीत लिया।

विजेता: नेओमी

WWE SmackDown में कोडी रोड्स और गुंथर का फेस-ऑफ

- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का वर्ल्ड चैंपियन गुंथर से रिंग में आमना-सामना हुआ। रिंग जनरल ने Raw में कोडी के अपनी बेटी का जिक्र करने को लेकर उनपर तंज कसा। गुंथर ने कहा कि रोड्स की इस साल WrestleMania में जीत डस्टी रोड्स के लिगेसी के बारे में थी। इम्पीरियम लीडर ने दावा किया कि अमेरिकन नाईटमेयर सबसे बड़े स्टार बनना और जॉन सीना के शेड्यूल पर इसलिए काम करना चाहते हैं ताकि वो चीज़ों को नाटकीय बना सके। गुंथर ने खुद को सबसे बेहतरीन रेसलर बताते हुए कहा कि वो खुद के लिए चीजें करते हैं और कोडी रोड्स से Crown Jewel में टाइटल जीतने का कारण पूछा। रोड्स ने इसे बेकार सवाल बताया।

उन्होंने अपने भाई और फैंस का जिक्र करके कहा कि उन्हें ड्रामा करना पसंद है। कोडी ने रिंग जनरल के पब्लिक इवेंट्स का हिस्सा नहीं होने का जिक्र करके कहा कि उन्हें चैंपियन के रूप में अपनी जिम्मेदारी के बारे में पता नहीं है। गुंथर ने खुद को वर्कहॉर्स चैंपियन कहते हुए कहा कि उन्हें पता है कि उनपर चैंपियन के रूप में कितना भार है। हील स्टार ने आगे कहा कि उनसे भी पब्लिक इवेंट्स को अटैंड करने को लेकर संपर्क किया जाता है लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं होते हैं। गुंथर ने दावा किया कि कोडी रोड्स के पास कुछ करने के लिए नहीं है इसलिए वो इन इवेंट्स में जाते हैं और उन्हें सेकेंडरी चैंपियन बताया। जल्द ही, कोडी ने रिंग जनरल को थप्पड़ जड़कर ब्रॉल की शुरूआत कर दी और इस ब्रॉल के दौरान हील स्टार ने लुडविग काइजर के साथ मिलकर रोड्स की हालत खराब करने की कोशिश की। हालांकि, रैंडी ऑर्टन ने आकर ऐसा होने नहीं दिया।

- बैकस्टेज WWE के तीनों ब्रांड्स के मैनेजर्स मौजूद थे और उन्होंने ऐलान किया कि बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल को Crown Jewel में फैटल 4 वे मैच में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी होगी। इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी पाइपर निवेन-चेल्सी ग्रीन, लैश लैजेंड-जकारा जैक्सन और स्काई पाइरेट्स होंगे।

- अगले हफ्ते SmackDown के लिए बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई vs पाइपर निवेन vs लैश लैजेंड के फैटल 4 वे मैच का ऐलान हुआ

SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स vs DIY (WWE टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)

- मोटर सिटी मशीन गन्स और DIY के बीच जबरदस्त टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके इसे शानदार बनाया और कांटे का मैच देखने को मिला। वहीं, अंत में मोटर सिटी मशीन गन्स ने DIY के जॉनी गार्गानो को डबल टीम मूव दिया। जल्द ही, मोटर सिटी मशीन गन्स के शैली ने जॉनी को पिन करके अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद ब्लडलाइन रिंग में आ गए और सोलो सिकोआ ने मोटर सिटी मशीन गन्स को तुरंत WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने को कहा। MCMG इसके लिए तैयार हो गए।

विजेता: मोटर सिटी मशीन गन्स

SmackDown के मेन इवेंट में मोटर सिटी मशीन गन्स vs टोंगा ब्रदर्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- मैच शुरू होने के बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला कर दिया। मोटर सिटी गन्स मैच में टोंगा ब्रदर्स को टक्कर देते हुए दिखाई दिए। सोलो सिकोआ मैच में हो रही चीजों से खुश नहीं थे और वो एप्रन पर आ गए। जल्द ही, जिमी उसो ने आकर उनपर अटैक कर दिया। इसके बाद रोमन रेंस ने भी आकर जिमी के साथ मिलकर ब्लडलाइन की हालत खराब की और ब्रॉल करते हुए बैकस्टेज चले गए। वहीं, अंत में जे उसो ने आकर टामा टोंगा-टांगा लोआ पर जबरदस्त अटैक कर दिया और रिंग में टामा को स्पीयर दे दिया। इसका फायदा उठाकर मोटर सिटी मशीन गन्स ने टोंगा को डबल टीम फिनिशर देकर मैच जीतते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। मैच के बाद जिमी और जे उसो गले मिलते हुए दिखाई दिए। वहीं, रोमन रेंस रैंप से यह सब देख रहे थे।

विजेता: मोटर सिटी मशीन गन्स

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications