WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns की हालत मेगास्टार ने की खराब, John Cena को पूर्व चैंपियन ने किया धराशाई

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। ब्लू ब्रांड में मेगास्टार ने रोमन रेंस (Roman Reigns) की हालत खराब कर दी। वहीं, पूर्व चैंपियन ने जॉन सीना (John Cena) पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरुआत में रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने पॉल हेमन के साथ एरीना में एंट्री की। तभी एलए नाइट का एंट्रेंस म्यूजिक बजा और वो रेंस से पहले रिंग में आकर उनकी कुर्सी पर बैठ गए। रोमन भी रिंग में आ गए और SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस भी वहां मौजूद थे। नाइट ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में ज्यादा देरी नहीं की। इसके बाद ट्राइबल चीफ ने मेगास्टार पर तंज कसते हुए उन्हें बेवकूफ कहा और उन्होंने पॉल हेमन से पेन लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। एलए नाइट ने खुद को हेड ऑफ द टेबल बताते हुए रोमन रेंस को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। नाइट ने ट्राइबल चीफ से टाइटल जीतने का दावा भी किया और उनपर जमकर तंज कसा। इसके बाद रोमन रेंस ने गुस्से में आकर एलए पर टेबल फेंकने के बाद उनपर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, मेगास्टार ने फाइट बैक करते हुए रोमन की हालत खराब कर दी। इसके बाद जिमी उसो ने एलए नाइट पर अटैक कर दिया लेकिन जल्द ही नाइट ने जिमी को टेबल पर पटक कर उन्हें सबक सिखाया।

WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs सैंटोस इस्कोबार & कार्लिटो

- सैंटोस इस्कोबार & कार्लिटो ने टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना किया। सैंटोस और एंजेलो डॉकिन्स ने इस मुकाबले की शुरुआत की। इस्कोबार ने मैच में कंट्रोल हासिल करने के बाद कार्लिटो को टैग दिया। दिग्गज ने भी रिंग में आने के बाद डॉकिन्स पर दबदबा बनाया। जल्द ही, कार्लिटो की बॉबी लैश्ले के साथ हुई बहस का फायदा उठाकर एंजेलो ने उनपर अटैक कर दिया। रे मिस्टीरियो बैकस्टेज से इस मुकाबले पर अपनी नज़रें बनाए हुए थे और तभी लोगन पॉल ने उनपर जोरदार हमला कर दिया। इसके बाद सैंटोस इस्कोबार के कहने पर कार्लिटो बैकस्टेज रे को चेक करने चले गए। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने सैंटोस के मैच में अकेले होने का जमकर फायदा उठाया और अंत में उन्हें रेवेलेशन देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: स्ट्रीट प्रॉफिट्स।

- पॉल हेमन ने बैकस्टेज रोमन रेंस को रेप्लिका टाइटल बेल्ट दिखाई और कहा कि वो इसे एलए नाइट को देने वाले हैं। जिमी उसो वहां आ गए और रोमन ने उन्हें नाइट को हैंडल करने के लिए कहा। पॉल हेमन जल्द ही जिमी उसो vs एलए नाइट मैच बुक कराने चले गए।

- केथी केली ने लोगन पॉल से रे मिस्टीरियो पर हमला करने के बारे में पूछना चाहा लेकिन वो बिना जवाब दिए वहां से चले गए। इसके बाद केविन ओवेंस नज़र आए और उनकी ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर से बहस देखने को मिली। ओवेंस ने दोनों सुपरस्टार्स पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया।

- बैकस्टेज सेड्रिक एलेक्जेंडर ने ड्रैगन ली के खिलाफ मैच सेटअप किया।

WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन vs शॉट्ज़ी

- चेल्सी ग्रीन का सिंगल्स मैच में शॉट्ज़ी से सामना हुआ। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी। अंत में, चेल्सी ने शॉट्ज़ी को सुपरप्लेक्स देने के बाद उन्हें ड्रॉपकिक दिया। इसके बाद ग्रीन ने अपने प्रतिद्वंदी को पिन करना चाहा लेकिन शॉट्ज़ी ने पिन को काउंटर करते हुए हील सुपरस्टार को पिन करके मैच जीत लिया।

विजेता: शॉट्ज़ी।

WWE SmackDown में जॉन सीना का सैगमेंट

- जॉन सीना ने प्रोमो देते हुए आज के दिन को खास बताया। इसके बाद उन्होंने फैंस के बारे में बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की और एरीना में मौजूद क्राउड ने भी उन्हें जबरदस्त सपोर्ट दिया। जल्द ही, सीना ने Crown Jewel के बारे में बात की और कहा कि इस इवेंट में उनका जीतना जरूरी है। इसके बाद पॉल हेमन ने उनके सैगमेंट में दखल दिया और उन्होंने रिंग में आकर जॉन से हाथ मिलाया। पॉल ने साल 2002 में जॉन सीना को SmackDown में ड्राफ्ट करने को लेकर बात की। हेमन ने कहा कि सीना की रोमन रेंस के खिलाफ हार ने साफ कर दिया कि वो महानतम इन-रिंग परफॉर्मर नहीं हैं। इसके बाद पॉल हेमन ने सोलो सिकोआ को रोमन रेंस & जिमी उसो से अलग बताया और कहा कि सिकोआ द्वारा समोअन स्पाइक दिए जाने के बाद जॉन सीना बात नहीं कर पाएंगे। दिग्गज ने दावा किया कि सीना Crown Jewel में सोलो को हरा नहीं पाएंगे। इसके बाद सिकोआ वहां आ गए और पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने जॉन को स्पिनिंग सोलो देने के बाद समोअन स्पाइक लगाकर उन्हें धराशाई कर दिया।

WWE SmackDown में ड्रैगन ली vs सेड्रिक एलेक्जेंडर

- ड्रैगन ली का सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ मैच देखने को मिला। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का जमकर इस्तेमाल किया। अंत में, ये दोनों एक-दूसरे को पिन करने की कोशिश करने लगे। इसके बाद ड्रैगन ने अपने घुटने से सेड्रिक की रीढ़ पर हमला किया। जल्द ही, ली ने एलेक्जेंडर को इन्वर्टेड डीडीटी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: ड्रैगन ली।

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर का सैगमेंट

- बियांका ब्लेयर ने प्रोमो देते हुए SummerSlam में उनपर हुए कैश इन और SmackDown के एक एपिसोड में बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल द्वारा हुए हमले को लेकर बात की। बियांका ने खुद को पहले से ताकतवर बताया और कहा कि उन्होंने SmackDown में बदला लेने के लिए वापसी की है। जल्द ही, ब्लेयर ने खुलासा किया कि उन्हें Crown Jewel में इयो स्काई के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने अगले हफ्ते बेली के खिलाफ मैच लड़ने को लेकर भी बात की।

- बियांका ब्लेयर द्वारा किए ऐलान के बाद डैमेज कंट्रोल बैकस्टेज चिंतित दिखाई दिए।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में जिमी उसो vs एलए नाइट

- जिमी उसो ने मैच शुरू होने के बाद एलए नाइट को हेडलॉक में जकड़ा और जल्द ही उनपर शोल्डर अटैक किया। थोड़ी देर बाद नाइट ने मैच में वापसी कर ली। उन्होंने जिमी को सुपलेक्स दे दिया और उसो को सबमिशन में भी जकड़ लिया। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी रहा और दोनों ही सुपरस्टार्स आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, जिमी उसो ने टॉप रोप से एलए नाइट को उसो स्पलैश हिट करके पिन किया लेकिन नाइट ने किकआउट कर दिया। उसो ने एक बार फिर टॉप रोप से अपना मूव देना चाहा लेकिन इस बार मेगास्टार ने उन्हें सुपरलेक्स दे दिया। जल्द ही, बेबीफेस स्टार ने रोमन रेंस के भाई को BFT मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद जब एलए नाइट अपनी जीत सेलिब्रेट कर रहे थे तो रोमन ने उनपर हमला करना चाहा लेकिन नाइट ने रेंस को BFT देते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

विजेता: एलए नाइट

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now