WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns के मैच में जुड़ी शर्त, फेमस स्टार को मिला धोखा; 25 साल के रेसलर ने रचा इतिहास

WWE SmackDown, Roman Reigns, Cody Rhodes, Drew Mcintyre, Solo Sikoa,
WWE ने SmackDown के जरिए 2025 की धमाकेदार की शुरूआत की (Photo: Sk Wrestling Twitter)

WWE SmackDown Results (3 January 2025): WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए 2025 की धमाकेदार शुरूआत की। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच में बड़ी शर्त जोड़ी गई। इसके अलावा फेमस सुपरस्टार को धोखा मिला और 25 साल के रेसलर ने इतिहास रच दिया। साथ ही, असली और नए ब्लडलाइन के बीच जबरदस्त मैच हुआ और भविष्य से जुड़े कुछ ऐलान हुए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरूआत में कोडी रोड्स का सैगमेंट

- कोडी रोड्स ने प्रोमो देते हुए SmackDown के 3 घंटे का शो बनने और Raw के Netflix पर जाने को लेकर बात की। इसके बाद कोडी ने खुलासा किया कि केविन ओवेंस की वजह से वो फिलहाल मैच लड़ने के लिए फिट नहीं हैं। रोड्स ने Royal Rumble में केविन के खिलाफ होने वाले लैडर मैच का भी जिक्र किया। जल्द ही, ड्रू मैकइंटायर ने एरीना में एंट्री की और उन्होंने रिंग में आकर अमेरिकन नाईटमेयर को गले लगाया। ड्रू ने दावा किया कि वो कोडी रोड्स की मदद करने आए हैं और कहा कि वो जीवन भर की गई मेहनत को बर्बाद करने वाले हैं।

मैकइंटायर ने मौजूदा पीढ़ी के रेसलर्स को सबसे टैलेंटेड बताते हुए कोडी रोड्स को लीडर बताया। उन्होंने केविन ओवेंस के चैंपियन के रूप में व्यवहार करने को लेकर भी बात की। जल्द पता चला कि स्कॉटिश वॉरियर ट्रांसफर विंडो के जरिए आए हैं। इसके बाद कोडी रोड्स ने सालों के दौरान खुद में सुधार लाने के लिए ड्रू मैकइंटायर की तारीफ की और उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच की पेशकश की। ड्रू ने एक बार फिर साफ किया कि वो कोडी की मदद करने आए हैं और रिंग के बाहर चले गए। इसके बाद केविन ओवेंस ने आकर रोड्स पर हमला करके ब्रॉल की शुरूआत की और ऑफिशियल्स आकर ब्रॉल रोकने की कोशिश करने लगे।

WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा vs एंड्राडे

- यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने नॉन-टाइटल मैच में एंड्राडे का सामना किया। इस मुकाबले में पूर्व AEW सुपरस्टार ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए शिंस्के को हराने की कोशिश की। हालांकि, अंत में नाकामुरा ने एंड्राडे की टर्नबकल से टक्कर कराने के बाद उन्हें किशांसा हिट करके पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद एलए नाइट ने आकर शिंस्के नाकामुरा पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर किया। इसके बाद नाइट ने शिंस्के से यूएस चैंपियनशिप वापस हासिल करने का दावा किया।

विजेता: शिंस्के नाकामुरा

- बैकस्टेज अपोलो क्रूज़ की प्रिटी डेडली से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के हमलावर को लेकर झूठ बोलने को लेकर बात हुई। जल्द ही, लिगाडो डेल फैंटासमा ने आकर झूठ बोलने के लिए प्रिटी डेडली पर तंज कसा और उनपर अटैक कर दिया। इसके बाद निक एल्डिस ने आकर मामला बढ़ने से रोक दिया।

- निक एल्डिस की प्रिटी डेडली के साथ बातचीत के दौरान DIY नज़र आए। निक के जाने के बाद DIY ने प्रिटी डेडली के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच लड़ने की बात कही। साथ ही, DIY ने कहा कि उनके मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ टाइटल रिटेन करने के बाद ही यह चीज संभव हो पाएगी।

WWE SmackDown में मीचीन vs पाइपर निवेन

- मीचीन को विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन की साथी पाइपर निवेन के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का मौका मिला। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके कंट्रोल हासिल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, मीचीन ने निवेन को अपना फिनिशर देकर बड़ी जीत हासिल की।

विजेता: मीचीन

WWE SmackDown में पॉल हेमन का सैगमेंट

- पॉल हेमन ने Raw में होने वाले रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ मैच के जरिए असली ट्राइबल चीफ का पता चलने को लेकर बात की। हेमन ने इस चीज का भी जिक्र किया कि उन्होंने रोमन के साथ मिलकर सोलो को फ्यूचर ट्राइबल चीफ के रूप में ट्रेन किया था। पॉल ने रेंस द्वारा WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस से बदला लेने के चक्कर में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवाने और सोलो सिकोआ द्वारा उला फाला चुराकर ट्राइबल चीफ बनने को लेकर बात की। दिग्गज ने सोलो के ट्राइबल चीफ बनने के बाद ब्लडलाइन में किए बदलाव का भी जिक्र किया।

दिग्गज ने दावा किया कि रोमन रेंस Raw में ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतने वाले हैं। थोड़ी देर बाद सिकोआ का सैगमेंट में दखल देखने को मिला और पॉल हेमन ने डर जाहिर करते हुए अतीत में नए ब्लडलाइन द्वारा उनपर किए अटैक को लेकर बात की। सोलो सिकोआ ने पॉल हेमन को मैच के दौरान उला फाला का ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी। साथ ही, सोलो ने मुकाबले में शर्त जोड़ते हुए कहा कि हेमन को मुकाबले के विजेता को उला फाला पहनानी होगी और उनकी जीत पर पॉल को उनका वाइजमैन बनना होगा। सिकोआ ने यह भी कहा कि अगर वो हारते हैं तो रोमन रेंस को एक्नॉलेज करेंगे और रोमन को भी हार की स्थिति में उन्हें एक्नॉलेज करना होगा।

SmackDown में DIY vs मोटर सिटी मशीन गन्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- DIY ने मोटर सिटी गन्स के खिलाफ मैच में अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। यह मुकाबला एक्शन से भरपूर रहा और MCMG यह मैच जीतने के काफी करीब आ गई। इसके बाद प्रिटी डेडली ने आकर मैच में दखल देते हुए DIY को मुकाबले में जीत दिलाने की कोशिश की। जल्द ही, लोस गार्जा ने आकर प्रिटी डेडली का पीछा किया। रिंग में MCMG ने DIY को सबमिशन में जकड़ लिया लेकिन गार्जा रिंग में आकर किट विल्सन पर अटैक करने के चक्कर DIY-MCMG पर गिर पड़े। इस वजह से मुकाबले का नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत हो गया और जॉनी गार्गानो-टॉमैसो चैम्पा अभी भी चैंपियन हैं।

विजेता: मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ

- नाया जैक्स ने बैकस्टेज कैंडिस लेरे से टिफनी स्ट्रैटन के बारे में पूछा। यही नहीं, नाया ने नेओमी के खिलाफ अपने मैच का जिक्र करके कैंडिस को बियांका ब्लेयर नाम के खतरे को दूर रखने को कहा।

- कार्मेलो हेज बैकस्टेज सैमी ज़ेन से बहस कर रहे थे लेकिन द उसोज़ के आने के बाद उन्होंने वहां से जाना ही बेहतर समझा। जल्द ही, असली ब्लडलाइन मेंबर्स का केविन ओवेंस के साथ कंफ्रंटेशन देखने को मिला।

- निक एल्डिस ने बैकस्टेज कोडी रोड्स से उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए रोड्स को मैच से पहले ब्रेक पर रहने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

SmackDown में नाया जैक्स vs नेओमी (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

- नेओमी को नाया जैक्स के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। नेओमी किसी भी हाल में यह मुकाबला जीतना चाहती थीं। नाया भी इतनी आसानी से टाइटल हारने को तैयार नहीं थीं। कैंडिस लेरे ने वहां आकर मैच में दखल देते हुए जैक्स को जीत दिलाने की कोशिश की। इसके बाद टिफनी स्ट्रैटन ने आकर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का नाटक करके रेफरी का ध्यान भटकाया और ब्रीफकेस से नेओमी पर अटैक किया। इसका फायदा उठाकर नाया जैक्स ने रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर को बड़ा मूव देकर पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया।

विजेता: नाया जैक्स

SmackDown में नाया जैक्स के खिलाफ टिफनी स्ट्रैटन का कैश-इन

- मुकाबले के बाद टिफनी स्ट्रैटन ने अपनी दोस्त नाया जैक्स पर MITB ब्रीफकेस से हमला करते हुए उन्हें धोखा दिया। इसके बाद टिफनी ने कैंडिस की भी हालत खराब की। इसका फायदा उठाकर बियांका ब्लेयर ने जैक्स को KOD देकर धराशाई किया। जल्द ही, स्ट्रैटन ने बियांका का भी बुरा हाल कर दिया और आखिरकार अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। इसके बाद 25 साल की टिफनी स्ट्रैटन ने नाया जैक्स को अपना फिनिशर देकर पिन करके WWE विमेंस चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया।

विजेता: टिफनी स्ट्रैटन

- एलए नाइट ने बैकस्टेज अगले हफ्ते SmackDown में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच होने के बारे में बात की और मेंस Royal Rumble 2025 मैच में कम्पीट करने का भी खुलासा किया।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा vs सैमी ज़ेन-द उसोज़ (सिक्स-मैन टैग टीम मैच)

- सिक्स-मैन टैग टीम मुकाबले की शुरूआत में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर अटैक किया और जल्द ही असली ब्लडलाइन ने हील स्टार्स को रिंगसाइड पर भेजा। सोलो सिकोआ के ग्रुप ने थोड़ी देर वापसी करते हुए बेबीफेस स्टार्स को डॉमिनेट किया। यह मुकाबला लंबे समय तक जारी रहा और दोनों टीमें एक-दूसरे की हालत खराब करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, ड्रू मैकइंटायर रिंग की तरफ बढ़ते दिखाई दिए और जे उसो ने उनपर डाइव लगा दी। थोड़ी देर बाद सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू से टैग ले लिया। हालांकि, जे को इसका पता नहीं चला और उन्होंने जेकब पर हमला करना जारी रखा। इसका फायदा उठाकर सोलो ने मेन इवेंट जे को समोअन स्पाइक देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications