WWE SmackDown Results: WWE SmackDown का इस हफ्ते Bash In Berlin से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई ने चैंपियन को धमकी दी। इसके अलावा ब्लडलाइन के बड़े मैच के ऐलान समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE SmackDown की शुरूआत में एलए नाइट का यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज
- एलए नाइट ने बताया कि बर्लिन में 27 सालों बाद कोई WWE शो हो रहा है। एलए ने आगे कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते यूएस की राजधानी वाशिंगटन में अपना टाइटल रिटेन किया था इसलिए उन्होंने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भी इसे डिफेंड करने का फैसला किया। इसके बाद नाइट ने यूएस टाइटल ओपन चैलेंज दे दिया और लुडविग काइजर ने उनके चैलेंज का जवाब दिया। लुडविग ने खुद को बेहतरीन बताते हुए मेगास्टार से यूएस चैंपियनशिप जीतने का दावा किया। उन्होंने यह भी कहा कि वो टाइटल जीतने के बाद इसे यूरोपियन चैंपियनशिप बना देंगे। इसके जवाब में एलए नाइट ने कहा कि लुडविग काइजर उनसे टाइटल जीत नहीं पाएंगे।
WWE SmackDown में एलए नाइट vs लुडविग काइजर (यूएस चैंपियनशिप मैच)
- एलए नाइट और लुडविग काइजर के बीच मैच जबरदस्त साबित हुआ। लुडिवग ने इस मुकाबले में बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके नाइट के लिए कड़ी चुनौती पेश की और कुछ मौकों पर ऐसा लगा कि वो यह मैच जीत सकते हैं। हालांकि, मेगास्टार ने अंत में मुकाबले का कंट्रोल अपने हाथों में लिया और काइजर को साइडस्लैम देने के बाद उन्हें BFT देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: एलए नाइट
WWE SmackDown में बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज़ vs एंजल और बेर्टो
- बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज़ का टैग टीम मैच में एंजल और बेर्टो से सामना हुआ। दोनों टीमों ने इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस देकर इसे बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, इस मुकाबले के अंतिम पलों में सैंटोस इस्कोबार ने इलेक्ट्रा लोपेज़ द्वारा रेफरी का ध्यान भटकाए जाने का फायदा उठाकर बैरन कॉर्बिन की स्टील स्टेप्स से टक्कर करा दी। वहीं, रिंग में बेर्टो ने अपोलो को रोलअप के जरिए पिन करने में नाकाम रहने के थोड़ी देर बाद एंजल को टैग दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने क्रूज़ को डबल टीम मूव देते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: एंजल और बेर्टो
- सोलो सिकोआ ने वीडियो सैगमेंट में बताया कि अगले हफ्ते SmackDown में ब्लडलाइन का 8 मैन टैग टीम मैच में DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से सामना होगा। इसके अलावा सोलो ने धमकी देते हुए कहा कि वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के लिए आ रहे हैं।
WWE SmackDown में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का फेस-ऑफ
- जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने फेस-ऑफ के लिए कोडी रोड्स और केविन ओवेंस को रिंग में बुलाया। कोडी ने केविन से Bash In Berlin में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की। इसके बाद ओवेंस ने रोड्स से पूछा कि क्या यूरोपियन टूर के दौरान उनके घुटने में चोट लगी है। इसके जवाब में अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि उनके घुटने में कोई समस्या नहीं है। इसके बाद कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस से पूछा कि क्या वो पिछले हफ्ते ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ टैग टीम मैच में जीत के बाद उनपर टाइटल से हमला करने वाले थे। केविन ने इससे साफ इंकार कर दिया। इसके बाद कोडी ने कहा कि ओवेंस को उनके द्वारा किए गए काम का क्रेडिट नहीं मिलता है। वहीं, प्राइजफाइटर ने बताया कि रोड्स के घुटने में समस्या होने की वजह से वो उनपर अटैक नहीं करते।
अमेरिकन नाईटमेयर ने एक बार फिर उन्हें नी इंजरी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद केविन ओवेंस ने सवाल पूछा कि अगर कोडी रोड्स का घुटना ठीक है तो वो एंट्रेंस के दौरान घुटने पर क्यों नहीं बैठे थे। केविन ने 2016 में ट्रिपल एच की मदद से यूनिवर्सल चैंपियन बनने का जिक्र किया और कहा कि इस वजह से लोग कहते थे कि वो यह टाइटल डिजर्व नहीं करते हैं। ओवेंस ने आगे कहा कि वो कोडी रोड्स को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनेंगे तो यह उनके चोटिल होने को लेकर सवाल खड़ा करेगा। कोडी इससे खुश नहीं थे और उन्होंने चोटिल होने से इंकार किया। रोड्स ने आगे कहा कि वो चाहते तो WrestleMania में केविन ओवेंस के साथ स्पॉटलाइट शेयर करने की वजह से गुस्सा हो सकते थे। इसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर ने केविन को चुनिंदा दोस्तों में से एक बताया और पूछा कि क्या ओवेंस टाइटल मैच में हारने के बाद भी उनके दोस्त रहेंगे। इसके बाद प्राइजफाइटर ने माइक फेंकते हुए कोडी रोड्स के कान में कुछ कहा।
- ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने बैकस्टेज बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज़ की हार का मजाक उड़ाया और दोनों टीमों के बीच बहस देखने को मिली। थोड़ी देर बाद ग्रेसन पिछले कुछ समय में बुरा व्यवहार करने के लिए थ्योरी से माफी मांगते हुए दिखाई दिए।
WWE SmackDown में एंड्राडे vs कार्मेलो हेज
- एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच चौथा मैच देखने को मिला। एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्शन से भरपूर मुकाबला हुआ और इन दोनों ने यह मैच जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों में कार्मेलो ने पूर्व AEW सुपरस्टार की खुले टर्नबकल से टक्कर कराई। जल्द ही, हेज ने एंड्राडे को नथिंग बट नेट मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: कार्मेलो हेज
- बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने Bash In Berlin में विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने का दावा किया।
SmackDown के मेन इवेंट में मीचीन vs नाया जैक्स (WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मैच)
- मीचीन के सामने नाया जैक्स नाम की बड़ी चुनौती थी। हालांकि, उन्होंने मुकाबले में केंडो स्टिक, फायर एक्सटिंगशर और ट्रैश कैन जैसी चीज़ों का नाया के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करके उन्हें कड़ी टक्कर दी। यही नही, मीचीन मैच में जैक्स को टेबल पर पावरबॉम्ब देकर जीत के काफी करीब आ गईं। इसके बाद टिफनी स्ट्रैटन ने आकर MITB ब्रीफकेस से द ओसी मेंबर पर हमला कर दिया और वो नाया जैक्स को जीत दिलाने की कोशिश करने लगीं। इसके बाद बेली ने वापसी करके टिफनी पर अटैक कर दिया और वो दोनों फाइट करते हुए वहां से चली गईं। वहीं, नाया जैक्स ने रिंग कॉर्नर में मीचीन को टेबल पर समोअन ड्रॉप दे दिया। जल्द ही, नाया ने अपने विरोधी को ट्रैश कैन में डालकर उन्हें अनाइलेटर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।