SmackDown: WWE SmackDown के रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले आखिरी एपिसोड की समाप्ति हो चुकी है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के इस एपिसोड में नज़र नहीं आए और उनकी अनुपस्थिति में उनके भाइयों की हालत काफी खराब हो गई। वहीं, पूर्व चैंपियन खुद पर हुए जानलेवा हमले की वजह से रेसलमेनिया (WrestleMania) से बाहर हो गए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE SmackDown की शुरूआत में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट- केविन ओवेंस के टॉक शो The KO शो पर रैंडी ऑर्टन गेस्ट के रूप में नज़र आए। केविन ने WrestleMania में यूएस चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे ट्रिपल थ्रेट मैच की बात की जिसमें उनके अलावा रैंडी और लोगन हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस सैगमेंट के दौरान ओवेंस यूएस चैंपियन लोगन पर तंज कसते हुए दिखाई दिए और उन्होंने ऑर्टन से हील सुपरस्टार के बारे में पूछा। जल्द ही, पॉल बिग स्क्रीन पर नज़र आए और स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने WrestleMania में दोनों बेबीफेस स्टार्स को हराने का दावा किया। प्राइजफाइटर & एपेक्स प्रिडटेर ने स्टेडियम में जाने का निश्चय किया। वहीं, ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर इन दोनों का पीछा करते हुए दिखाई दिए। रैंडी ऑर्टन की कार खुल नहीं रही थी इसलिए वो केविन ओवेंस के साथ गोल्फ कार्ट में बैठकर स्टेडियम में जाने लगे। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच- ओमोस ने प्रिटी डेडली के किट विल्सन को एलिमिनेट किया और एल्टन प्रिंस जायंट सुपरस्टार से बचने के लिए खुद एलिमिनेट हो गए। जल्द ही, LWO मेंबर्स ने अपने दुश्मनों LDF को एलिमिनेट किया। जिंदर महल बिना ज्यादा कुछ किए मैच से एलिमिनेट हो गए। वहीं, वीर महान & सांगा द्वारा अपोलो क्रूज को एलिमिनेट किए जाने के बाद उन्हें क्रीड ब्रदर्स द्वारा मैच से बाहर कर दिया गया। ओमोस क्रीड ब्रदर्स को एलिमिनेट करने के चक्कर में खुद भी रिंग से बाहर हो गए। इसके बाद भी सुपरस्टार्स के एलिमिनेट होने का सिलसिला जारी रहा। अंत में, रिंग में आईवार और ब्रॉन्सन रीड बचे रह गए। ब्रॉन्सन ने आईवार को रोलिंग सेंटन हिट करने के बाद क्लोथ्सलाइन देकर रिंग से बाहर करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: ब्रॉन्सन रीड। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में यूएस चैंपियन लोगन पॉल का सैगमेंट- लोगन पॉल ने एरीना में आने के बाद फैंस पर तंज कसा। जल्द ही, उन्होंने रैंडी ऑर्टन & केविन ओवेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके साथी ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर स्टेडियम में इन दोनों पर अटैक कर रहे होंगे। हालांकि, दोनों दिग्गज एरीना में ही मौजूद थे। जल्द ही, रैंडी & केविन ने रिंग के नीचे से बाहर आने के बाद पॉल पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद ऑर्टन & ओवेंस ने यूएस चैंपियन को अपना-अपना फिनिशर देकर उनकी हालत खराब कर दी। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज पता चला कि किसी ने ड्रैगन ली पर खतरनाक हमला कर दिया है। कार्लिटो वहां ली के साथ मौजूद थे। जल्द ही, रे मिस्टीरियो, ज़ेलिना वेगा और निक एल्डिस भी वहां आ गए। WWE SmackDown में इलेक्ट्रा लोपेज़ vs ज़ेलिना वेगा- ज़ेलिना वेगा का इलेक्ट्रा लोपेज़ के खिलाफ मैच देखने को मिला। ज़ेलिना ने इस मुकाबले के दौरान लोपेज़ को काफी फाइट दी। वेगा ने मैच के अंतिम पलों में इलेक्ट्रा को हैमरलॉक डीडीटी देकर पिन किया लेकिन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एप्रन पर चढ़कर रेफरी का ध्यान भटका दिया। इसके बाद रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे पर हमला करते हुए उन्हें एप्रन से नीचे गिरा दिया। वहीं, LDF मेंबर ने ज़ेलिना को डबल हैंड चोक बॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद हील स्टार्स ने रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा पर हमला कर दिया। जल्द ही, एंड्राडे ने डॉमिनिक और सैंटोस इस्कोबार पर हमला करते हुए सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद पूर्व AEW सुपरस्टार, रे और ज़ेलिना से गले मिलते हुए दिखाई दिए।विजेता: इलेक्ट्रा लोपेज़। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में बियांका ब्लेयर, नेओमी और जेड कार्गिल का सैगमेंट- बियांका ब्लेयर ने कहा कि डैमेज कंट्रोल के साथ उनकी दुश्मनी काफी पुरानी है। बियांका ने बताया कि नेओमी डैमेज कंट्रोल का अंत चाहती हैं। जल्द ही, नेओमी ने कहा कि वो दोनों मिलकर भी इस हील फैक्शन पर दबदबा नहीं बना पाईं लेकिन अब उन्हें जेड कार्गिल का साथ मिल चुका है। इसके बाद जेड ने एरीना में एंट्री की और उन्होंने WrestleMania XL में होने जा रहे सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में डैमेज कंट्रोल का बुरा हाल करने की धमकी दी।- जे उसो बैकस्टेज सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए और जिमी उसो को भी धमकी दी।- एंड्राडे ने बैकस्टेज रे मिस्टीरियो से कहा कि वो टैग टीम मैच में WrestleMania से बाहर हो चुके पूर्व ड्रैगन ली की जगह उनके पार्टनर के रूप में लड़ने वाले हैं। जल्द ही, कार्लिटो को वहां आने के बाद इस बारे में पता चला। WWE SmackDown में न्यू कैच रिपब्लिक (पीट डन & टायलर बेट) vs ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर- ऑस्टिन थ्योरी और पीट डन ने इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। यह मुकाबला शुरू होने के बाद ये दोनों टीमें एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करने लगी। थ्योरी & वॉलर चतुराई दिखाकर अपने प्रतिद्वंदियों की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। न्यू कैच रिपब्लिक ने भी जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल करके हील टीम का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, अंत में पीट डन & टायलर बेट ने ग्रेसन वॉलर को बार्मिंग हैमर मूव दिया। इसके बाद बेट ने वॉलर को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद जजमेंट डे ने वहां आकर दोनों टीमों पर खतरनाक हमला करके उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया।विजेता: न्यू कैच रिपब्लिक।WWE SmackDown में एलए नाइट का सैगमेंट- एलए नाइट ने कहा कि वो आज फ्रेश महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एजे स्टाइल्स को फिनॉमिनल वन बताया। उन्होंने एजे पर तंज कसते हुए कहा कि वो नज़र नहीं आने और भाग खड़े होने के मामले में फिनॉमिनल हैं। मेगास्टार ने दावा किया कि स्टाइल्स उनकी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अंत में कहा कि फिनॉमिनल वन को जल्द ही पता चलेगा कि यह गेम किसका है। View this post on Instagram Instagram Post- बॉबी लैश्ले & टीम और फाइनल टेस्टामेंट वीडियो पैकेज के जरिए WrestleMania में होने जा रहे फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए। WWE SmackDown के मेन इवेंट में जे उसो vs सोलो सिकोआ- जे उसो ने मैच शुरू होने के बाद सोलो सिकोआ पर दबदबा बनाया और जल्द ही, उन्हें रिंग के बाहर भेज दिया। जब जे ने सोलो पर डाइव लगाना चाहा तो ब्लडलाइन मेंबर ने उनपर अटैक करते हुए उनकी चाल नाकाम कर दी। सिकोआ ने मेन इवेंट जे द्वारा उन्हें हिट किए जा रहे पंच पर रोक लगाते हुए उन्हें बेली-टू-बेली दे दिया। इसके बाद भी Raw सुपरस्टार ने एंफोर्सर को खुद पर पूरी तरह हावी नहीं होने दिया और जल्द ही, उन्हें सुपरकिक दे दिया। सोलो सिकोआ ने थोड़ी देर संघर्ष करने के बाद जे उसो को समोअन ड्रॉप दिया। जल्द ही, जे ने सोलो को सुपरकिक हिट करने के बाद उन्हें स्पीयर दिया। इसके बाद मेन इवेंट जे ने टॉप रोप से सिकोआ को फ्रॉग स्पलैश देकर पिन किया लेकिन जिमी उसो ने उनपर अटैक करते हुए मैच का DQ के जरिए अंत कर दिया। मैच के बाद द ब्लडलाइन ने जे उसो पर हमला करना जारी रखा। तभी सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स ने वहां आकर हील स्टार्स पर अटैक कर दिया। थोड़ी देर बाद कोडी ने जिमी उसो को क्रॉस रोड्स दिया और सैथ ने उनपर बेल्ट से जोरदार हमला किया। जल्द ही, जे उसो ने जिमी को फ्रॉग स्पलैश दिया। अमेरिकन नाईटमेयर ने प्रोमो देते हुए WrestleMania में फाइनल बॉस का बुरा हाल करने और द ब्लडलाइन का अंत करने की बात कही। अंत में, कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर नया अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप बनने का दावा करते हुए कहा कि एक कहानी खत्म होगी और उससे बेहतर कहानी की शुरूआत होगी।विजेता: DQ के जरिए जे उसो की जीत। View this post on Instagram Instagram Post