WWE SmackDown Results (7 February 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है।स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुश्मन की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और जे उसो ने मेन इवेंट में बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही, चैंपियन तो करारी हार मिली। इन सब चीजों के अलावा भी ब्लू ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE SmackDown में Royal Rumble विजेता जे उसो का सैगमेंट
- जे उसो ने प्रोमो देते हुए Royal Rumble विजेता बनने और अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी का जिक्र किया। जल्द ही, उनके बुलाने पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स वहां आ गए। इस दौरान जे ने कहा कि वो या तो कोडी को अपना WrestleMania चैलेंजर चुन सकते हैं या भविष्य में उनके बगल में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में खड़े हो सकते हैं। रोड्स ने इंजरी को लेकर डॉक्टर से मुलाकात का जिक्र किया और मेन इवेंट जे के Royal Rumble विजेता बनने को लेकर खुशी जताई। अमेरिकन नाईटमेयर ने जे उसो के साथ टैग टीम चैंपियन बनने जैसे अच्छे मोमेंट्स का भी जिक्र किया। कोडी रोड्स ने कहा कि उनके टाइटल रन को कम्पलीट करने के लिए उनका इस साल WrestleMania में जीतना जरूरी है। कोडी ने जे उसो से हाथ मिलाया और जल्द ही जेकब फाटू-टामा टोंगा आ गए। जेकब ने रोड्स द्वारा ब्लडलाइन से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने को लेकर बात की और कहा कि उनके परिवार को टाइटल वापस चाहिए। फाटू ने यह भी कहा कि जे उसो यह नहीं करने वाले हैं। जल्द ही, रिंग में ब्रॉल की शुरूआत हो गई और बेबीफेस स्टार्स ने ब्लडलाइन मेंबर्स से फाइट करके उन्हें रिंग के बाहर किया।
WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर vs पाइपर निवेन (विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)
- पाइपर निवेन और बियांका ब्लेयर का क्वालीफाइंग मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में पाइपर ने अपनी ताकत और बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके बियांका पर दबदबा बनाना चाहा। हालांकि, ब्लेयर ने निवेन को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अंत में उन्हें KOD हिट करके पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: बियांका ब्लेयर
- कार्मेलो हेज के कारण अकीरा टोज़ावा Royal Rumble मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस वजह से निक एल्डिस ने एडम पीयर्स के रिक्वेस्ट पर कार्मेलो का अकीरा के खिलाफ मैच बुक कर दिया।
WWE SmackDown में DIY का सैगमेंट
- DIY ने प्रोमो देते हुए Royal Rumble में मोटर सिटी मशीन गन्स को हराने का जिक्र किया और खुद को सबसे बेहतरीन टैग टीम बताया। जल्द ही, प्रिटी डेडली ने आकर अतीत में DIY की मदद करने का जिक्र किया। इसके बाद निक एल्डिस ने आकर प्रिटी डेडली का DIY के खिलाफ कंटेडर्स मैच बुक कर दिया।
SmackDown में DIY vs प्रिटी डेडली (WWE टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)
- DIY और प्रिटी डेडली का मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। प्रिटी डेडली मुकाबले में कुछ मौकों पर DIY पर दबदबा बनाने में कामयाब रहें। अंत में, DIY के टॉमैसो चैम्पा ने रोप्स की मदद से प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस को पिन करके मैच खत्म करना चाहा। हालांकि, प्रिंस ने चैम्पा की चाल कामयाबी नहीं होने दी और उन्हें उसी अंदाज में पिन करते हुए मैच जीत लिया। देखा जाए तो यह टैग टीम चैंपियन की करारी हार है।
विजेता: प्रिटी डेडली
- द मिज़ बैकस्टेज एक बार फिर एंड्राडे को अपने साथ लाने में नाकाम रहें। जल्द ही, मिज़ की कोडी रोड्स से मुलाकात हुई और उन्होंने कोडी को सपोर्ट देने की बात कही। हालांकि, रोड्स ने सपोर्ट लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद द मिज़ ने कोडी रोड्स और जे उसो की दोस्ती में दरार डालने की कोशिश की।
WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट
- ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो देते हुए Royal Rumble में डेमियन प्रीस्ट द्वारा एलिमिनेट किए जाने का जिक्र किया। इस दौरान ड्रू ने Raw की बुराई करते हुए इसके वातावरण को टॉक्सिक बताया। मैकइंटायर ने कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे जाने का भी जिक्र किया। इसके बाद जिमी उसो ने आकर Elimination Chamber में स्पॉट हासिल करने की बात की। थोड़ी देर बाद एलए नाइट भी वहां आ गए और उन्होंने भी Elimination Chamber मैच में जगह बनाने का दावा किया। इस दौरान नाइट ने ड्रू मैकइंटायर पर तंज कसते हुए कहा कि वो हर हफ्ते रोते रहते हैं।
WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs जिमी उसो vs एलए नाइट (Elimination Chamber क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मैच)
- ड्रू मैकइंटायर, जिमी उसो और एलए नाइट के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में तीनों सुपरस्टार्स बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर Elimination Chamber मैच में जगह बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। नाइट इस मुकाबले के अंत में जिमी को BFT देना चाहते थे। हालांकि, ड्रू ने एलए को क्लेमोर किक हिट करके पिन करते हुए Elimination Chamber मैच में जगह बना ली।
विजेता: ड्रू मैकइंटायर
- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट को कंफ्रंट करके उनसे अगले हफ्ते उनके और जेकब फाटू के खिलाफ होने वाले Elimination Chamber क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मैच के बारे में बात की। इसके बाद डेमियन ने यह मुकाबला जीतने का दावा किया।
- केविन ओवेंस ने Royal Rumble में उनकी हालत खराब होने का जिम्मेदार सैमी ज़ेन को ठहराया। केविन ने कहा कि सैमी ज़ेन, रोमन रेंस की मदद करते हैं लेकिन सैमी ने रिंगसाइड पर होने के मौजूद उन्हें कोडी रोड्स के हमले से नहीं बचाया। ओवेंस ने ज़ेन को बेकार दोस्त बताते हुए कहा कि उन्हें इसका फल भुगतना होगा।
- सैमी ज़ेन के लंबे समय के लिए ब्रेक पर जाने का ऐलान हुआ।
WWE SmackDown में कार्मेलो हेज vs अकीरा टोज़ावा
- कार्मेलो हेज का अकीरा टोज़ावा के खिलाफ मैच हुआ। ऐसा लगा कि कार्मेलो यह मैच खत्म करने में ज्यादा समय नहीं लेंगे। हालांकि, अकीरा आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे और उन्होंने हेज के सामने बड़ी चुनौती पेश की। अंत में, कार्मेलो हेज को अकीरा टोज़ावा को नथिंग बट नेट मूव देने में कामयाबी मिल गई और उन्होंने अकीरा को पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: कार्मेलो हेज
- आर-ट्रुथ ने बैकस्टेज जे उसो को King of the Ring बनने की बधाई दी। जे ने ट्रुथ को बताया कि वो Royal Rumble विनर हैं। जल्द ही, उसो की कोडी रोड्स से मुलाकात हुई और उन्होंने रोड्स को बताया कि वो अभी तक अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी को लेकर किसी नतीजे पर पहुंच नहीं पाए हैं।
WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट
- शार्लेट फ्लेयर ने प्रोमो देते हुए बताया कि लोग कैसे उनकी हर चीज के प्रति जुनूनी हैं। शार्लेट ने कहा कि उनके बेहतरीन होने का कारण केवल उनका सरनेम 'फ्लेयर' नहीं है। उन्होंने 2025 Royal Rumble विजेता बनने और दो मौकों पर यह मैच जीतने वाली विमेंस स्टार बनने का जिक्र किया। जल्द ही, शार्लेट फ्लेयर के बुलाने पर WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन वहां आ गईं। टिफनी ने खुद को शार्लेट का फ्लेयर का फैन बताया और जल्द ही स्ट्रैटन ने WWE को मिल रही बड़ी सफलता का श्रेय खुद को दिया। इसके बाद टिफनी स्ट्रैटन-शार्लेट फ्लेयर के बीच टेंशन बढ़ने लगी और टिफनी ने शार्लेट को उन्हें उनका WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनने को कहा। हालांकि, शार्लेट ने टिफनी को कहा कि पहले उन्हें इस चीज के लिए उनसे गुहार लगानी होगी। नाया जैक्स ने कैंडिस लेरे के साथ सैगमेंट में दखल दिया। नाया ने कहा कि वो अगले हफ्ते स्ट्रैटन को हराकर नई WWE विमेंस चैंपियन बनते हुए WrestleMania में एंट्री करेंगी। शार्लेट फ्लेयर ने कहा कि उनकी मुकाबले पर निगाहें रहेंगी। जल्द ही, एलेक्सा ब्लिस ने अपने Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच के लिए एंट्री की।
WWE SmackDown में एलेक्सा ब्लिस vs कैंडिस लेरे (विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)
- एलेक्सा ब्लिस और कैंडिस लेरे के बीच अच्छा मुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान कैंडिस ने एलेक्सा को गुस्सा दिला दिया और वो लेरे को सबक सिखाती हुई दिखाई दीं। अंत में ब्लिस ने कैंडिस को एबीगेल डीडीटी देकर पिन करते हुए मैच खत्म किया और विमेंस Elimination Chamber मुकाबले में जगह बना ली।
विजेता: एलेक्सा ब्लिस
- चेल्सी ग्रीन बैकस्टेज पाइपर निवेन के साथ मौजूद थीं। चेल्सी ने अगले हफ्ते Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में नेओमी को हराने का दावा किया। जल्द ही, बी-फैब और मीचीन ने आकर उनपर तंज कसा। इसके बाद ज़ेलिना वेगा ने आकर ग्रीन के विमेंस यूएस टाइटल के पीछे जाने के संकेत दिए।
WWE SmackDown के मेन इवेंट में कोडी रोड्स-जे उसो vs जेकब फाटू-टामा टोंगा
- कोडी रोड्स-जे उसो का टैग टीम मैच में जे उसो-जेकब फाटू से सामना देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला और । अंत में, मेन इवेंट जे ने डाइव लगाकर जेकब को कमेंट्री के उस पार भेज दिया। इस वजह से कोडी का काम आसान हो गया और उन्होंने टामा को क्रॉस रोड्स हिट करके पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद सोलो सिकोआ ने चौंकाने वाली वापसी करके अमेरिकन नाईटमेयर को समोअन स्पाइक हिट करके धराशाई कर दिया।