WWE SmackDown Results (9 May 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। बैकलैश (Backlash 2025) से पहले यह ब्लू ब्रांड का आखिरी शो था। उन्होंने एपिसोड द्वारा फैंस का दिल जीता। जॉन सीना दिखाई दिए और एक बार फिर रैंडी ऑर्टन का शिकार बने। इसके अलावा यूएस टाइटल मैच को हाइप किया गया। इस आर्टिकल में हम SmackDown के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
WWE SmackDown रिजल्ट्स
- डेमियन प्रीस्ट का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। इसी बीच उन्होंने यूएस टाइटल मैच पाने और ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी को लेकर बात की। एलए नाइट ने दखल दिया और Backlash 2025 में अपनी जीत का दावा किया।
- एलए नाइट और डेमियन प्रीस्ट ने टैग टीम मैच में जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को हराया। नाइट और डेमियन के बीच मुकाबले के दौरान थोड़ी अनबन देखने को मिली थी। इसी कारण बाद में उनके बीच ब्रॉल हुआ। जेकब फाटू ने फायदा उठाकर दोनों पर अटैक किया। अंत में ड्रू मैकइंटायर ने आकर फाटू को क्लेमोर किक दी।
- बैकस्टेज आर-ट्रुथ, जॉन सीना की अपीयरेंस के लिए उत्साहित दिखाई दिए।
- ड्रू मैकइंटायर ने बैकस्टेज इंटरव्यू में यूएस चैंपियन बनने का दावा ठोका।
- एक बैकस्टेज सैगमेंट दिखाया गया, जहां से चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन का ज़ेलिना वेगा और उनकी मिस्ट्री पार्टनर से टैग टीम मैच बुक किया गया।
- एलिस्टर ब्लैक का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला, जहां उन्होंने कार्मेलो हेज को निशाना बनाया।
- ज़ेलिना वेगा की मिस्ट्री पार्टनर के रूप में पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने वापसी की। उन्होंने मिलकर चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन को हरा दिया।
- बैकस्टेज लिगाडो डेल फैंटासमा ने रे फीनिक्स पर हमला किया। एंड्राडे ने आकर फीनिक्स को चेक किया।
- शार्लेट फ्लेयर ने वापसी की और रिंग में आकर प्रोमो कट किया। वो फैंस की बू से परेशान हो गईं और जाने लगीं। जेड कार्गिल ने अपने मैच के लिए एंट्री की और माइक लेकर फ्लेयर को बैकस्टेज जाने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें फिर से लाइन में लगना होगा।
- बैकस्टेज निक एल्डिस, शार्लेट फ्लेयर को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि WWE छोड़ना सही नहीं होगा। एलेक्सा ब्लिस ने फ्लेयर को कंफ्रंट किया और कहा कि वो उनसे बात करना चाहती हैं।
- नाया जैक्स और जेड कार्गिल के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ। अंत में नेओमी ने दखल देकर रिंगसाइड पर मौजूद टिफनी स्ट्रैटन पर हमला किया। कार्गिल का ध्यान भटक गया और नाया ने फायदा उठाकर जीत दर्ज की।
- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और वो खतरनाक TLC मैच के कारण काफी दर्द में दिखाई दिए।
- WWE टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और फ्रैक्सिऑम का इन-रिंग सैगमेंट हुआ। यहां से उनके बीच मैच बुक हो गया।
- फ्रैक्सिऑम ने एक धमाकेदार टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हरा दिया। मैच के बाद दोनों टीमों ने हाथ मिलाया।
- बैकस्टेज नाया जैक्स ने टिफनी स्ट्रैटन को कंफ्रंट किया और दोबारा विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया।
- एलिस्टर ब्लैक और कार्मेलो हेज के बीच हुआ। यह काफी अच्छा रहा और अंत में द मिज़ ने दखल दिया। कार्मेलो ने ब्लैक के बजाय गलती से मिज़ पर अटैक कर दिया। ब्लैक ने फायदा उठाकर रोलअप से जीत दर्ज की और मैच के बाद मिज़ पर ब्लैक मास मूव लगाया।
- बैकस्टेज सैगमेंट में जेकब फाटू ने सोलो सिकोआ से कहा कि वो Backlash 2025 में चैंपियनशिप रिटेन रखेंगे।
- बैकस्टेज मोटर सिटी मशीन गन्स और फ्रैक्सिऑम बात कर रहे थे। DIY ने आकर दोनों टीमों पर हमला किया।
- एंड्राडे और रे फीनिक्स ने टैग टीम मैच में बेर्टो और एंजल को हरा दिया। मैच के बाद सैंटोस इस्कोबार ने बेर्टो पर पिन होने के लिए गुस्सा निकाला।
- जॉन सीना ने प्रोमो कट किया और रैंडी ऑर्टन की बेइज्जती की। उन्होंने कहा कि दोनों आखिरी मैच आमने-सामने आने वाले हैं। अंत में मास्क में मौजूद रैंडी ऑर्टन ने आकर सीना पर हमला करने की कोशिश की लेकिन एटीट्यूड एडजस्टमेंट का शिकार हो गए। बाद में असली रैंडी ऑर्टन ने आकर सीना पर RKO लगाया। पता चला कि मास्क में आकर हमला करने वाले रैंडी नहीं, बल्कि कोई और थे।
इस तरह से WWE SmackDown का अंत हुआ।