WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस एपिसोड की शुरुआत में बहुत बेहतरीन प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। बीचे में टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच हुआ। मेन इवेंट में फैटल 4 वे मैच का आयोजन किया गया। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- WWE SmackDown में पॉल हेमन का सैगमेंटपॉल हेमन ने अकेले ही रिंग में प्रोमो कट किया और बताया कि सैमी ज़ेन बिल्डिंग में नहीं है। उन्होंने फैंस से पूछा कि क्या वो सैमी को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देखना चाहेंगे? फैंस खुश हो गए और 'हाँ' कहा। हेमन चौंक गए और फिर उन्होंने कोडी रोड्स की बात करते हुए कहा कि डस्टी ने एक मूर्ख व्यक्ति को बड़ा किया है। पॉल ने दावा किया कि रोमन के चैंपियन नहीं रहने से आइलैंड ऑफ रेलेवेंसी नहीं रहेगा। सैमी ज़ेन पीछे से आए और उन्होंने कहा कि वो हेमन पर हमला कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हेमन ने कहा कि पहले उसोज़ और सोलो सिकोआ उनका बचाव करने के लिए रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। सैमी ने दावा किया कि रोमन का सफर चैंपियन के तौर पर अब खत्म हो गया है। ज़ेन ने दावा किया कि जे की तरह जिमी भी ब्लडलाइन छोड़ देंगे क्योंकि उनके भाई रोमन रेंस उनपर हावी पड़ते हैं और उन्हें ऑर्डर्स देते हैं। सैमी ने कहा कि ब्लडलाइन का अब अंत हो जाएगा। साथ ही कहा कि रोमन अब सिर्फ 8 दिनों के लिए चैंपियन रहेंगे। सैमी से रोमन को धमकी मिल गई है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Tell Roman he doesn't need to worry about Cody cuz I'm gonna be the one to take him down!" - @SamiZayn#SmackDown #WWE3911"Tell Roman he doesn't need to worry about Cody cuz I'm gonna be the one to take him down!" - @SamiZayn#SmackDown #WWE https://t.co/dtHfFXVNt6- एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा Hit Row का ड्रू मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ मैच ऑफिशियल हो गया था। - ड्रू मैकइंटायर और शेमस vs Hit Rowड्रू मैकइंटायर और अशांटे एडोनिस ने मैच की शुरुआत की। बाद में शेमस और टॉप डोला ने आकर बवाल मचाया। शेमस ने टॉप डोला पर धमाकेदार बीट्स ऑफ द बोधरन मूव भी लगाया। अंत में ड्रू ने टॉप डोला पर क्लेमोर किक लगाई और फिर शेमस ने एडोनिस को ब्रोग किक लगाकर पिन किया। वाइकिंग रेडर्स ने वीडियो सैगमेंट द्वारा ड्रू और शेमस को चेतावनी दी।नतीजा: ड्रू मैकइंटायर और शेमस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWESheamus & @DMcIntyreWWE pick up the W.#SmackDown #WWE289.@WWESheamus & @DMcIntyreWWE pick up the W.#SmackDown #WWE https://t.co/f08R0urrUhबैकस्टेज कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट ने रे मिस्टीरियो की हालत खराब करने और जीत हासिल करने का दावा किया। - लेसी एवंस vs लोकल सुपरस्टारलेसी एवंस ने जबरदस्त तरीके से डॉमिनेट किया और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। लेसी ने लगातार अच्छे मूव्स द्वारा विरोधी को धराशाई किया और फिर अपने सबमिशन में उन्हें फंसाया। इसपर लोकल स्टार ने हार मान ली।नतीजा: लेसी एवंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@LaceyEvansWWE is in action UP NEXT! #SmackDown #WWE195.@LaceyEvansWWE is in action UP NEXT! #SmackDown #WWE https://t.co/1dJt2GKQvA- बैकस्टेज पॉल हेमन ने जिमी से जे उसो के बारे में पूछा। जिमी ने बताया कि उन्होंने पूरी मेहनत की लेकिन जे साफ तौर पर जवाब नहीं दे रहे हैं। जिमी ने पॉल से मदद की मांग की और हेमन ने कहा कि उन्हें खुद ही टाइटल डिफेंड करना होगा। जिमी को विश्वास है कि जे मैच से पहले आएंगे।- बैकस्टेज सोन्या डेविल ने एडम पीयर्स से Elimination Chamber मैच में उन्हें नहीं डालने की शिकायत की। इसी बीच चेल्सी ग्रीन आईं और मौके नहीं मिलने की बात की। एडम पीयर्स ने डेविल और ग्रीन का लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ टैग टीम मैच तय कर दिया। - द उसोज़ vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)मैच शुरू होने से पहले जे उसो ने फैंस के बीच से एंट्री की और अपने भाई जिमी उसो का साथ दिया। यह मैच काफी जबरदस्त रहा और दोनों टीमों की ओर से शानदार मूव्स का प्रदर्शन हुआ। ब्रॉन ने जिमी पर रनिंग पावरस्लैम लगाया और फिर रिकोशे ने स्ट्रोमैन के कंधों पर चढ़कर स्प्लैश लगाया। साथ ही पिन किया लेकिन जे ने अपने भाई को रिंग के बाहर खींचा। ब्रॉन ने रिंगसाइड पर जे को धराशाई करने की कोशिश की लेकिन उन्हें असफलता मिली। रिकोशे ने जे उसो पर डाइव लगाई। पूर्व NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन ने जिमी उसो पर टॉप रोप मूव लगाया लेकिन जे उसो ने पहले ही टैग ले लिया था। जे ने अंत में स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: द उसोज़ ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_BROTHERHOOD.#SmackDown #WWE131BROTHERHOOD.#SmackDown #WWE https://t.co/mNbtjAC1tJ- रे मिस्टीरियो ने फैटल 4 वे मैच जीतने का दावा किया। - बैकस्टेज जे उसो ने कहा कि वो हमेशा जिमी के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिमी ने उनसे पूछा कि वो ब्लडलाइन के साथ है या नहीं। वो बिना जवाब दिए चले गए। पॉल हेमन ने आकर जिमी से जे के बारे में सवाल किया। जिमी ने कहा कि उन्हें ज्यादा कुछ नहीं पता। - नटालिया का सैगमेंटनटालिया ने प्रोमो कट करके अपनी वापसी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि शेना बैज़लर ने उन्हें चोटिल कर दिया था और उन्होंने वापसी करके उनके हाथ से Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने का मौका ले लिया। नटालिया ने बैज़लर को रोंडा राउजी की सस्ती नकल कहा। शेना ने एंट्री की और कहा कि वो रोंडा से पहले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैचों में लड़ रही थीं और उनसे पहले WWE में आकर चैंपियनशिप जीत थीं। रोंडा राउजी की 42 दिनों बाद चौंकाने वाली वापसी हुई और लगा कि वो शेना पर हमला करेंगी। हालांकि, बैज़लर ने रोंडा को रोका और फिर नटालिया पर हमला किया। रोंडा राउजी ने उनका साथ देकर पूर्व चैंपियन की हालत खराब की। शॉट्ज़ी ने आकर नटालिया को बचाने की कोशिश की लेकिन पूर्व UFC स्टार्स का पलड़ा भारी रहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_A dangerous alliance.#SmackDown #WWE @RondaRousey | @QoSBaszler118A dangerous alliance.#SmackDown #WWE @RondaRousey | @QoSBaszler https://t.co/E6zVgylorh- बैकस्टेज जे उसो की मुलाकात सैमी ज़ेन से हुई। ज़ेन ने कहा कि जे उसो के पास रोमन रेंस से बचने का चांस है। उन्होंने दावा किया कि वो ट्राइबल चीफ से टाइटल ले लेंगे और इससे जे को उनके ऑर्डर्स नहीं मानने होंगे। साथ ही सैमी ने जे को एकनॉलेज किया। देखकर लग रहा है कि जे उसो अब सैमी ज़ेन का साथ देंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Look how far they've come! 🥺#SmackDown #WWE3110Look how far they've come! 🥺#SmackDown #WWE https://t.co/3r5WQ93Raw- एलए नाइट का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। उन्होंने ब्रे वायट के बारे में बात नहीं करने के लिए कहा और फिर वहां से चले गए। - सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन vs लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़यह मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा और सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। लिव और राकेल के बीच तालमेल शानदार नज़र आया। अंत में राकेल ने सोन्या को धराशाई किया। लिव मॉर्गन ने चेल्सी ग्रीन पर ओब्लिवियन लगाया और राकेल ने लिव को उठाकर ग्रीन पर पावरबॉम्ब दिया। लिव ने ग्रीन को पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE pick up the W. #SmackDown #WWE2918.@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE pick up the W. #SmackDown #WWE https://t.co/GtoLfvUR8Cबैकस्टेज मैडकैप मॉस ने दावा किया कि वो फैटल 4 वे मुकाबला जीतकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हासिल करेंगे। - शार्लेट फ्लेयर का इंटरव्यूशार्लेट फ्लेयर का माइकल कोल ने बैकस्टेज इंटरव्यू लिया। फ्लेयर ने बताया कि तीन साल पहले रिया रिप्ली जवान थीं और उन्हें उतना अनुभव नहीं था। हालांकि, अब वो तैयार हैं लेकिन वो उनके लेवल पर नहीं है। माइकल ने लेवल वाली बात पर सवाल किया और फ्लेयर ने जवाब में WrestleMania 39 में जीत दर्ज करने की बात कही।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@MsCharlotteWWE addresses her #WrestleMania 39 opponent. #SmackDown #WWE125.@MsCharlotteWWE addresses her #WrestleMania 39 opponent. #SmackDown #WWE https://t.co/hBzqHKuyI2- कैरियन क्रॉस vs रे मिस्टीरियो vs मैडकैप मॉस vs सैंटोस इस्कोबर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेडर्स फैटल 4 वे मैच)यह मैच बहुत ही जबरदस्त साबित हुआ। सभी स्टार्स ने मिलकर मैच को बहुत खास बनाया और लगातार तगड़ा एक्शन देखने को मिला। पहले लगा कि कैरियन क्रॉस का पलड़ा भारी रहेगा लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ। सैंटोस इस्कोबर ने उन्हें धराशाई किया और फिर मैडकैप मॉस ने सैंटोस पर शानदार मूव लगाया। बाद में मॉस ने टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप दिया और पिन करके बड़ी जीत हासिल की।नतीजा: मैडकैप मॉस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @MadcapMoss.It will be Moss vs @Gunther_AUT for the #ICTitle NEXT WEEK. #Smackdown #WWE253Your Winner: @MadcapMoss.It will be Moss vs @Gunther_AUT for the #ICTitle NEXT WEEK. #Smackdown #WWE https://t.co/Pm09g6PhNSबैकस्टेज पॉल हेमन ने आकर बताया कि रोमन रेंस ने द उसोज़ को घर बैठकर Elimination Chamber इवेंट देखने के लिए कहा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@HeymanHustle says @WWERomanReigns wants @WWEUsos to stay home next week & watch the match on TV! #Smackdown #WWE54.@HeymanHustle says @WWERomanReigns wants @WWEUsos to stay home next week & watch the match on TV! 📺#Smackdown #WWE https://t.co/2JqMuopqlSइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।