WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में जबरदस्त मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुरुआत एक तगड़े मुकाबले से हुई और रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। बीच में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली और मेन इवेंट ने सभी का ध्यान खींचा। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड के नतीजों के बारे में बात करेंगे।बैकस्टेज द उसोज़ ने बिल्डिंग में एंट्री की और पॉल हेमन ने खुशी से जे उसो को गले लगाया। साथ ही बताया कि रोमन रेंस और उन्हें जे पर गर्व है। जे ने हेमन से रोमन के बारे में पूछा। इसी बीच कायला ब्रेक्सटन ने आकर जे उसो से सैमी को धोखा देने के बारे में पूछा। जे ने बताया कि वो रिंग में जाकर अपनी बात रखेंगे। जिमी उसो भी इसी बीच आए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEUsos have arrived! #SmackDown #WWE448.@WWEUsos have arrived! ☝️#SmackDown #WWE https://t.co/LwGZOfDQTj- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस vs एलए नाइट vs ज़ेवियर वुड्स vs शेमस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे नंबर 1 कंटेंडर्स मैच)मैच शानदार तरीके से शुरू हुआ। शेमस और ड्रू मैकइंटायर का फेसऑफ देखना फैंस को पसंद आया। बाकी सुपरस्टार्स ने भी मैच को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। एलए नाइट और कैरियन क्रॉस ने साथ मिलकर काम किया। बाद में उनके बीच भी अनबन हुई। अंत में शेमस ने ज़ेवियर वुड्स पर ब्रोग किक लगाई और इसी बीच ड्रू मैकइंटायर ने एलए नाइट पर क्लेमोर किक लगाई। दोनों ने साथ में इन सुपरस्टार्स को पिन किया। दो अलग-अलग रेफरी के अनुसार शेमस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ने मैच जीता। शेमस और ड्रू ने एक-दूसरे को कंफ्रंट किया और वो गुस्से में नज़र आए। स्टेज एरिया पर मौजूद गुंथर भी कंफ्यूज नज़र आए।नतीजा: शेमस और ड्रू मैकइंटायर दोनों की जीत हुई Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Fatal 5 Way ends in a DOUBLE PIN! #SmackDown #WWE424The Fatal 5 Way ends in a DOUBLE PIN! #SmackDown #WWE https://t.co/pQ1r2vjSQiबैकस्टेज पॉल हेमन ने द ब्लडलाइन की तारीफ की और कोडी रोड्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने रोमन रेंस की WrestleMania 39 में जीत का दावा किया।शेमस और ड्रू मैकइंटायर WWE SmackDown में बैकस्टेज बहस कर रहे थे। इसी बीच बुच और रिज हॉलैंड आकर शेमस को वहां से ले गए। रे मिस्टीरियो Hall of Fame 2023 क्लास के पहले इंडक्टी बने। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Well-deserved" would be an understatement!#SmackDown #WWE #ReyMysterio #WWEHOF8013"Well-deserved" would be an understatement!#SmackDown #WWE #ReyMysterio #WWEHOF https://t.co/h6FDR5klJg- रे मिस्टीरियो का सैगमेंटरे मिस्टीरियो ने रिंग में एंट्री की और उनके प्रोमो की शुरुआत में ही जजमेंट डे की एंट्री हुई। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता की बेइज्जती की। इसी बीच लिगाडो डेल फैंटासमा ने एंट्री की। सैंटोस इस्कोबर ने बताया कि डॉमिनिक को अपने पिता के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए। यहां से दोनों फैक्शन के बीच मैच शुरू हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's going down!Legado Del Fantasma. Judgment Day. ⚖️GANG WAR.#SmackDown #WWE @EscobarWWE | @DomMysterio35 @ZelinaVegaWWE | @RheaRipley_WWE4712It's going down!Legado Del Fantasma. 💀Judgment Day. ⚖️GANG WAR.#SmackDown #WWE @EscobarWWE | @DomMysterio35 @ZelinaVegaWWE | @RheaRipley_WWE https://t.co/bgVn4Q4Lq0- जजमेंट डे vs लिगाडो डेल फैंटासमा (6 मैन टैग टीम मैच)यह मैच काफी जबरदस्त रहा और शुरुआत में जजमेंट डे का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने क्रूज़ डेल टोरो की बुरी हालत की। बाद में लिगाडो डेल फैंटासमा ने शानदार काम करके प्रभावित करने का प्रयास किया। मैच के अंत में डॉमिनिक ने अपने पिता रे पर हमला कर दिया और वो गुस्से में रिंग में आने लगे। रेफरी का ध्यान उन्हें रोकने में था और इतनी देर में डेमियन प्रीस्ट ने आकर क्रूज़ पर हमला किया। डॉमिनिक ने फायदा उठाकर पिन किया और जीत हासिल की। डॉमिनिक ने मैच के बाद माइक लेकर रे को रिंग में बुलाया। उन्होंने अपने साथियों को जाने के लिए कहा। रे रिंग में आए और डॉमिनिक ने उनकी बेइज्जती की। डॉमिनिक ने कहा कि उन्हें एडी गुरेरो का बेटा होना चाहिए था। डॉमिनिक ने अपने पिता को धक्का दिया। डॉमिनिक, रे पर हमला करने गए और मिस्टीरियो ने रोप्स का फायदा उठाकर डॉमिनिक को रिंग के बाहर किया और खुद को अटैक से डिफेंड किया। अभी भी रे ने डॉमिनिक पर हाथ नहीं उठाया। एक बार फिर डॉमिनिक ने अपने पिता के साथ बदतमीजी की।नतीजा: जजमेंट डे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_When Rey finally snaps.. 🤌🏻#SmackDown #WWE161When Rey finally snaps.. 🤌🏻#SmackDown #WWE https://t.co/5OQCzHomlxबैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर की मुलाकात एडम पीयर्स से हुई। उन्होंने WWE ऑफिशियल से एक सिंगल्स मैच की मांग की। - वाइकिंग रेडर्स vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशेयह मैच शानदार रहा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यहां अपनी ताकत का बढ़िया तरह से प्रदर्शन किया और रिकोशे के साथ उनका तालमेल देखने लायक था। वाइकिंग रेडर्स ने भी अच्छा काम किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंगसाइड पर वैलहाला के कारण धराशाई हुए। वैलहाला ने रिकोशे का ध्यान भी भटकाया और वो सही तरह से 450 स्प्लैश नहीं लगा पाए। एरिक ने टॉप रोप से शानदार स्प्लैश लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की।नतीजा: वाइकिंग रेडर्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Viking Raiders pick up the win! #SmackDown #WWE112Viking Raiders pick up the win! #SmackDown #WWE https://t.co/WIXRb5yK1KWWE SmackDown में बैकस्टेज गुंथर ने एडम पीयर्स से एक चैलेंजर की मांग की और वो साफ तौर पर दो सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड नहीं करना चाहते हैं। पीयर्स ने बताया कि अगले हफ्ते शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिलेगा और इसके विजेता का सामना WrestleMania 39 में गुंथर से आईसी टाइटल के लिए होगा। - शार्लेट फ्लेयर vs शॉट्ज़ीइस मैच में शार्लेट फ्लेयर ने पूरी तरह से डॉमिनेशन दिखाया। बीच में शॉट्ज़ी ने प्रभावित करने का प्रयास किया। रिया रिप्ली ने एंट्री की और शॉट्ज़ी ने फायदा उठाकर फ्लेयर को पिन करने की असफल कोशिश की। मैच जारी रहा और फ्लेयर ने शानदार काम किया। शार्लेट ने शॉट्ज़ी पर स्पीयर लगाया और फिगर 4 सबमिशन लगाकर उन्हें टैपआउट करने पर मजबूर किया। मैच के बाद रिप्ली ने रिंग में आकर फ्लेयर को WrestleMania 39 में हराकर चैंपियन बनने का दावा किया और फ्लेयर ने बताया कि वो मेल या फीमेल रेसलर किसी की भी हालत खराब करने की ताकत रखती हैं। फ्लेयर ने कहा कि रिप्ली सभी को धराशाई कर सकती हैं, उन्हें नहीं।नतीजा: शार्लेट फ्लेयर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'll outwork anyone, male or female, in this business!" - @MsCharlotteWWE. #SmackDown #WWW348"I'll outwork anyone, male or female, in this business!" - @MsCharlotteWWE. #SmackDown #WWW https://t.co/X2Uxj5XzOT- द उसोज़ का सैगमेंटजिमी उसो ने द ब्लडलाइन को इंट्रोड्यूस किया। जे उसो ने सैमी को धोखा देने को लेकर बात की और फैंस से पूछा कि वो उनकी जगह होते, तो क्या करते। जे ने बताया कि उन्होंने ज़ेन को धोखा दिया क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था। जे उसो ने कहा कि जिमी उनके भाई हैं, सैमी नहीं। जे ने इन सभी चीज़ों का जिम्मेदार सैमी को ठहराया। जे ने यह भी बताया कि जिमी और रोमन रेंस ने पहले ही कह दिया था कि सैमी मतलबी हैं। जिमी ने कहा कि उन्होंने सैमी की समस्या को खत्म कर दिया है और उन्होंने फिर कोडी रोड्स के बारे में बात की। रोड्स ने तुरंत एंट्री की और पूछा कि उनका नाम यहां क्यों लिया गया। रोड्स ने बताया कि वो सिर्फ फैंस की सुनते हैं। जिमी ने बताया कि अगर रोड्स ने एक कदम भी आगे बढ़ाया, तो वो WrestleMania तक नहीं जा पाएंगे। इसी बीच सैमी ज़ेन पीछे से आए और उन्होंने जे उसो पर हमला किया। कोडी रोड्स ने आकर उसोज़ पर अटैक किया। सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स का द उसोज़ के साथ ब्रॉल हुआ। अंत में रोड्स और ज़ेन का पलड़ा भारी रहा। रोमन रेंस के दुश्मनों ने साथ मिलकर अंत में जरूर बवाल मचा दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"All you had to do was fall in line but you wouldn't know anything about that cuz you ain't blood!" #SmackDown #WWE91"All you had to do was fall in line but you wouldn't know anything about that cuz you ain't blood!" #SmackDown #WWE https://t.co/7ftzGYFsAOSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes 🤝 @SamiZayn#SmackDown #WWE112.@CodyRhodes 🤝 @SamiZayn#SmackDown #WWE https://t.co/AFGvhHklKEइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।