WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns के दुश्मन पर किया गया जानलेवा हमला, Royal Rumble को लेकर हुआ बड़ा ऐलान

WWE SmackDown का एपिसोड रोचक साबित हुआ
WWE SmackDown का एपिसोड रोचक साबित हुआ

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस एपिसोड की शुरुआत शानदार चैंपियनशिप मैच से हुई। बीच में अगले इवेंट के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। मेन इवेंट में पूर्व दोस्त आमने-सामने आए। रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में नज़र नहीं आए और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के अन्य सदस्यों ने आकर बवाल मचाया। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

- WWE SmackDown में गुंथर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

मैच की शुरुआत में गुंथर लड़ने में थोड़ा झिझक रहे थे। हालांकि, बाद में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। गुंथर ने स्ट्रोमैन के हाथ को निशाना बनाया और डॉमिनेट किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी जबरदस्त काम किया और वापसी के बाद ताकत दिखाई। हालांकि, इम्पीरियम की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। अंत में गुंथर ने जबरदस्त पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके टाइटल रिटेन किया।

नतीजा: गुंथर की जीत हुई

#AndStill..The reign of The Ring General continues! 🏆#SmackDown #WWE https://t.co/bAlZcokCAv

बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन के गेट पर नॉक किया। पॉल हेमन आए और सैमी ज़ेन ने उनसे उसोज़ और सोलो सिकोआ के बारे में पूछा। हेमन ने बताया कि वो अकेले हैं और रोमन रेंस चाहते हैं कि सैमी अकेले ही खुद को साबित करें। इसी कारण उन्होंने उसोज़ और सोलो को SmackDown में नहीं भेजा।

The Wiseman informs @SamiZayn that The Tribal Chief wants him to handle @FightOwensFight all by himself! (out of love of course)#SmackDown #WWE https://t.co/dORAx9VMAG

- रे मिस्टीरियो का सैगमेंट

रे मिस्टीरियो ने प्रोमो कट किया और अपने बेटे के बारे में चर्चा करते हुए पहले Royal Rumble मैच जीतने की इच्छा जताई। उन्होंने यहां से अपनी एंट्री का ऐलान किया। कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट ने एंट्री की। क्रॉस ने आते ही मिस्टीरियो की बेइज्जती की और 17 साल पहले Royal Rumble मैच में उनकी जीत पर बात की। उन्होंने बताया कि जब डॉमिनिक छोटे थे, तब रे उनके पास नहीं रहते थे। कैरियन ने दिग्गज से पूछा कि वो खुद से ज्यादा नफरत करते हैं या अपने बेटे से। इसके बाद रे ने गुस्से में आकर क्रॉस पर हमला किया। मिस्टीरियो अपना 619 मूव लगाने वाले थे लेकिन स्कार्लेट ने उनका पैर पकड़ लिया। कैरियन ने इसका फायदा उठाया और क्रॉस जैकेट मूव लगाकर दिग्गज को धराशाई किया।

लिव मॉर्गन, एमा और मैक्सिन डुप्री बैकस्टेज बात कर रही थीं। इसी बीच राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर लिव मॉर्गन का मजाक बनाया। इसी कारण लिव ने उनपर थप्पड़ जड़ दिया और मैच लड़ने के लिए कहा। रॉड्रिगेज़ ने चुनौती को स्वीकारा।

- ज़ाया ली vs टेगन नॉक्स

यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला। दोनों स्टार्स ने कुछ मिनट्स तक शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। अंत में नॉक्स ने ज़ाया पर अपना फिनिशर शाइनिंग विज़र्ड लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: टेगन नॉक्स की जीत हुई

पिछले हफ्ते मेन इवेंट के बाद वाइकिंग रेडर्स ने ड्रू मैकइंटायर और शेमस पर हमला किया था। WWE SmackDown में वाइकिंग रेडर्स का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला।

ड्रू मैकइंटायर और शेमस बैकस्टेज एडम पीयर्स के पास थे। दोनों एक-दूसरे पर चॉप्स लगाकर वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच लड़ने की मांग कर रहे थे। पीयर्स ने बताया कि अगले हफ्ते उसोज़ के SmackDown टैग टीम टाइटल्स के लिए टूर्नामेंट होगा। इसमें शेमस और ड्रू का सामना वाइकिंग रेडर्स से होगा।

- ब्रे वायट का सैगमेंट

ब्रे वायट ने अपनी पुरानी चेयर पर बैठकर प्रोमो कट किया। उन्होंने खुद को ईटर ऑफ वर्ल्ड्स और Uncle Howdy बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि वो ऐसे ही हैं। उन्होंने एलए नाइट की बात की और उन्हें हराने का दावा किया। इसी के साथ सैगमेंट खत्म हुआ।

"When the lights go out, you better.. RUN!"@Windham6 sends a message to @RealLAKnight. #SmackDown #WWE https://t.co/T7JvDLMr5A

केविन ओवेंस के बैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट में सैमी ज़ेन ने इंटरफेयर किया। उन्होंने आकर केविन को उनसे दूर रहने के लिए कहा। केविन ने बताया कि वो दूर ही थे। उन्होंने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का सामना करने का ऑफर नहीं दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि सैमी और उनके बीच मैच भी उन्होंने बुक नहीं किया था। उन्होंने रोमन रेंस को इसका जिम्मेदार बताया। सैमी ने कहा कि रोमन उनका उपयोग नहीं कर रहे हैं और वो उन्हें परिवार का हिस्सा मानते हैं।

गुंथर ने अपने टाइटल डिफेंस के बारे में बैकस्टेज बात की और बताया कि वो Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे।

- लिव मॉर्गन vs राकेल रॉड्रिगेज़

यह मैच काफी अच्छा रहा। दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैच की तरह एक-दूसरे को टॉप रोप के ऊपर से फेंकने की कोशिश की। बाद में लिव ने रिंगसाइड पर टेबल लगाई। वो राकेल को इसपर स्प्लैश देने वाली थीं। रॉड्रिगेज़ रिंग में आई और उन्होंने लिव के टॉप रोप मूव को काउंटर करके पंच लगाया। साथ ही तहाना बॉम्ब देकर पिन किया और जीत हासिल की।

नतीजा: राकेल रॉड्रिगेज़ ने मैच जीता

बैकस्टेज एडम पीयर्स और सोन्या डेविल के बीच बहस हुई। डेविल ने विमेंस टाइटल के लिए रीमैच की मांग की। पीयर्स ने इंकार किया। बाद में डेविल ने बताया कि वो किसी तरह से रीमैच हासिल कर लेंगी।

शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल के बीच बैकस्टेज ब्रॉल हुआ। ऑफिशियल्स और सिक्योरिटी गार्ड्स ने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें संभाल पाना मुश्किल था। एडम पीयर्स भी वहां आए।

Everybody loves a good ol' BRAWL! #SmackDown #WWE https://t.co/BBQed9gNJK

- सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस

केविन ने सैमी से हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन सैमी मूड में नहीं थे। केविन ओवेंस ने पंच और किक्स से पूर्व NXT चैंपियन पर हमला किया। बाद में सैमी ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने रिंगसाइड पर मौजूद केविन पर डाइव लगाई और बाद में एप्रोन पर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को सुप्लेक्स दिया। सैमी ने डॉमिनेट किया और मैच इसी तरह से जारी रहा। केविन ने बीच में वापसी भी की थी लेकिन अंत में सैमी अपना फिनिशर लगाने वाले थे। इतनी देर में द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने आकर ओवेंस पर हमला किया। इसी कारण मैच DQ द्वारा खत्म हुआ। उसोज़ ने दिग्गज पर 1D मूव लगाया और रिंगसाइड पर सोलो ने उन्हें समोअन स्पाइक मूव से धराशाई किया। सैमी इस निर्णय से काफी निराश थे लेकिन बाद में उसोज़ ने उन्हें समझाया। सोलो ने टेबल पर ओवेंस को स्प्लैश दिया। रोमन रेंस के भाइयों ने दुश्मन पर जानलेवा हमला करके प्रभावित किया।

नतीजा: केविन ओवेंस को DQ से जीत मिली

.@SamiZayn didn't look thrilled with @WWEUsos "coming to this rescue" . #Smackdown #WWE https://t.co/n2BVHfelZL

इस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment