SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत शानदार साबित हुआ। शो की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई और एक रोचक फैटल 4 वे मुकाबला देखने को मिला। अंत में ब्रे वायट दिखाई दिए। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- शो शुरू होते ही पता चला कि कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट की कार एक्सीडेंट में बुरी हालत हुई और फिर ड्रू मैकइंटायर ने आकर उनपर हमला किया। - न्यू डे ने एंट्री की और प्रोमो कट करते हुए बताया कि वो WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियंस रहने वाले स्टार्स हैं। असल में द उसोज़ उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 30 दिन दूर हैं। - बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने सोलो सिकोआ को साथ आने से मना कर दिया क्योंकि उनका एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा। ज़ेन ने जे उसो को साथ आने के लिए कहा और फिर रोमन रेंस का कॉल आया। उन्होंने भी जे उसो को सैमी का साथ देने के लिए कहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's a inside joke, Jey 🙄#SmackDown #WWE496It's a inside joke, Jey 🙄#SmackDown #WWE https://t.co/Bh9wI7l7Pg- सैमी ज़ेन vs कोफी किंग्सटनयह मुकाबला काफी अच्छा रहा। दोनों ही स्टार्स शानदार रेसलर्स हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन द्वारा सभी फैंस का दिल जीता। मैच के दौरान रिंगसाइड पर जे उसो ने जेवियर वुड्स पर सुपरकिक लगाई लेकिन सैमी, कोफी को सफलतापूर्वक पिन नहीं कर पाए। जे उसो ने फिर इंटरफेयर किया लेकिन किंग्सटन ने किकआउट कर दिया। हालांकि, अंत में जे उसो ने एक बार फिर दखल दिया और यहां सैमी ने रोलअप की मदद से जीत दर्ज की। रोमन रेंस अपने साथी की जीत से खुश होंगे।नतीजा: सैमी ज़ेन ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@SamiZayn picks up the W thanks to a huge assist from Jey Uso! #SmackDown #WWE194.@SamiZayn picks up the W thanks to a huge assist from Jey Uso! #SmackDown #WWE https://t.co/ivcrykmVBrबैकस्टेज रे मिस्टीरियो और ट्रिपल एच के बीच बातचीत हुई। मिस्टीरियो ने बताया कि वो अपने बेटे के खिलाफ नहीं लड़ सकते और इसी कारण वो अब WWE छोड़कर जाना चाहते हैं। ट्रिपल एच उन्हें समझाने के लिए अपने साथ रूम में लेकर चले गए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@reymysterio QUITS We did not see that coming 🤯#SmackDown #WWE222.@reymysterio QUITS ⁉️We did not see that coming 🤯#SmackDown #WWE https://t.co/Pd4Rz0DOSUरॉक्सेन पेरेज की मुलाकात बैकस्टेज शॉट्जी और राकेल रॉड्रिगेज़ से देखने को मिली। रॉक्सेन ने कोरा जेड की अगली विरोधी के रूप में राकेल को चुना और बेली ने आकर बताया कि उन्हें चुना जाना चाहिए था। बाद में डैमेज कंट्रोल का रॉक्सेन, शॉट्जी और राकेल के खिलाफ मैच तय हुआ। - ब्रॉन स्ट्रोमैन vs लोकल सुपरस्टार्सब्रॉन स्ट्रोमैन ने लोकल सुपरस्टार्स का सामना किया और उनके खिलाफ शानदार तरीके से डॉमिनेट किया। इस मैच के दौरान ओमोस ने फैंस के बीच एंट्री की। इससे ब्रॉन के मैच पर फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने अपने विरोधी पर पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। MVP ने अपने साथी ओमोस को असली मॉन्स्टर बताया। दोनों के बीच मैच के संकेत मिले।नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत मिलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_MESSAGE DELIVERED! #SmackDown #WWE31MESSAGE DELIVERED! #SmackDown #WWE https://t.co/NMFdQdFwsfबैकस्टेज सैमी ज़ेन ने सोलो सिकोआ को कहा कि उन्हें भी आज जीत दर्ज करनी है। इसी बीच जे उसो ने बताया कि उनके कारण सैमी को जीत मिली है। इस चीज़ से सैमी और सोलो दोनों ने इंकार किया। - एलए नाइट vs मानसूरयह मैच शानदार रहा और यहां पर नाइट ने अपना दबदबा बनाया। मानसूर ने बीच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की और मासे ने भी इंटरफेयर किया। खैर, एलए नाइट ने अंत में अपना फिनिशर BFT लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद नाइट ने फैंस की बेइज्जती की और फिर पूरे रोस्टर को चेतावनी दी।नतीजा: एलए नाइट को जीत मिलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_EZ dub for @RealLAKnight on his #SmackDown debut!#WWE4EZ dub for @RealLAKnight on his #SmackDown debut!#WWE https://t.co/YB0eFm6YeU- डैमेज कंट्रोल vs राकेल रॉड्रिगेज़, शॉट्जी और रॉक्सेन पेरेजयह मैच बहुत ही शानदार रहा। मैच में मुख्य रूप से रॉक्सेन पेरेज ने प्रभावित किया। सभी स्टार्स ने अच्छा काम किया। अंत में बेली और पेरेज लीगल थीं। बेली ने रॉक्सेन के पिन को रिवर्स किया और उन्हें ही पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: डैमेज कंट्रोल को जीत मिलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@itsBayleyWWE picks up the W for Damage CTRL! #SmackDown #WWE31.@itsBayleyWWE picks up the W for Damage CTRL! #SmackDown #WWE https://t.co/z4TBjNbTSkसाराह लोगन की वापसी और वाइकिंग रेडर्स के साथ उनके जुड़ने के संकेत मिले। - Hit Row vs क्रूज डेल टोरो और जोएक्विन वाइल्ड (लिगाडो डेल फैंटासमा)मैच के पहले ही दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान Hit Row का पलड़ा भारी रहा। बाद में मैच शुरू हुआ। सैंटोस इस्कोबर ने रिंगसाइड पर एशांटे पर हमला वहीं ज़ेलिना वेगा ने बी-फैब को निशाना बनाया। इससे टॉप डोला का ध्यान भटक गया। लिगाडो डेल फैंटासमा ने अपना फिनिशर लगाया और पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की।नतीजा: लिगाडो डेल फैंटासमा ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_LE GA DO!! #SmackDown #WWE @EscobarWWE @ZelinaVegaWWE @joaquinwilde_ @deltoro_wwe132LE GA DO!! #SmackDown #WWE @EscobarWWE @ZelinaVegaWWE @joaquinwilde_ @deltoro_wwe https://t.co/TTtjIZXDNZबैकस्टेज सोन्या डेविल ने इंटरव्यू देते हुए लिव मॉर्गन की बेइज्जती की। मॉर्गन ने एंट्री की और डेविल पर बुरी तरह हमला किया। बाद में उन्होंने डेविल को टेबल पर लेटा दिया और उनपर टॉप से स्प्लैश लगाया। वो बहुत गुस्से में थीं। - रिकोशे vs शेमस vs सोलो सिकोआ vs रे मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच)रिंग अनाउंसर ने ऐलान किया कि कैरियन क्रॉस चोटिल होने के कारण लड़ नहीं पाएंगे। उनकी जगह इस मैच में रे मिस्टीरियो को मौका दिया गया। यह मैच काफी धमाकेदार रहा और सभी सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने के लगातार प्रयास किए। कमेंट्री टीम ने मैच के दौरान यह भी बताया कि रे अब आधिकारिक तौर पर SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं। खैर, जे उसो और सैमी ज़ेन ने मिलकर शेमस पर बुरी तरह हमला किया। बुच और रिज हॉलैंड ने आकर अपने साथी को बचाया। सिकोआ और शेमस का ध्यान मैच से पूरी तरह हट गया। वो ब्रॉल का हिस्सा बन गए थे। रिकोशे और रे मिस्टीरियो रिंग में थे। रे ने रिकोशे पर 619 लगाया और फिर उन्हें फ्रॉग स्प्लैश देकर जीत दर्ज की। रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ के हाथ से इस हार के कारण आईसी टाइटल स्टोरीलाइन में आने का बड़ा मौका चला गया।नतीजा: रे मिस्टीरियो की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"This is my new home now!" - @reymysterio #WWE #SmackDown122"This is my new home now!" - @reymysterio #WWE #SmackDown https://t.co/LuYkrcnc5k- ब्रे वायट का सैगमेंटब्रे वायट ने शानदार तरीके से एंट्री की और वो अपने साथ लालटेन लेकर आए। वो रिंग में आए और बताया कि वो काफी नर्वस थे लेकिन अब वो बहुत खुश हैं। वायट ने बताया कि पिछले एक साल में उन्होंने कई चीज़ों को खोया है। वायट ने कहा कि वो अपने करियर, मोमेंटम और दो खास लोगों को भी खो चुके हैं। उन्हें लगा था कि फैंस को इसकी परवाह नहीं होगी लेकिन असल में ऐसा नहीं था। लोग उनके लिए उत्साहित थे। ब्रे वायट ने बताया कि फैंस हमेशा उनकी तारीफ करते थे। साथ ही उन्होंने फैंस को धन्यवाद कहा। इसी बीच बड़ी स्क्रीन पर एक वीडियो चली और यह काफी अजीब थी। देखकर लग रहा है कि ब्रे वायट को कोई और कंट्रोल करने वाला है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Thank you, you saved my life!"Bray Wyatt thanks the #WWE Universe! #SmackDown7114"Thank you, you saved my life!"Bray Wyatt thanks the #WWE Universe! #SmackDown https://t.co/H1FtfK5p4SSportskeeda Wrestling@SKWrestling_That was SPOOKY! #SmackDown #WWE #BrayWyatt418That was SPOOKY! #SmackDown #WWE #BrayWyatt https://t.co/mavkZDRqOBइस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।