WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस शो में जबरदस्त मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। शो की शुरुआत बेहतरीन सैगमेंट से हुई और मेन इवेंट भी चर्चा का विषय रहा। आखिर केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) साथ आ गए। WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
- WWE SmackDown में कोडी रोड्स का सैगमेंट
कोडी रोड्स ने प्रोमो कट किया और रोमन रेंस की तारीफ की। उन्होंने Raw के अगले एपिसोड में ट्राइबल चीफ को कंफ्रंट करने और WrestleMania में हराने की बात कही। रोड्स ने बताया कि वो किसी के बारे में बात करना चाहते हैं और वो बैकस्टेज ही हैं। रोड्स ने केविन ओवेंस को बुलाया और थोड़े समय बाद उनकी एंट्री हुई। केविन ने बात करने की कोशिश की लेकिन रोड्स ने उन्हें रोकते हुए बताया कि अभी एक और व्यक्ति का आना बाकी है। सैमी ज़ेन ने एंट्री की और रोड्स ने केविन को धन्यवाद कहा। उन्होंने बताया कि ओवेंस ने वापसी के बाद उनकी काफी मदद की। कोडी ने कहा कि अब सैमी और केविन यहां हैं, तो उनके बीच बातचीत होनी चाहिए। सैमी ने बताया कि वो हमेशा से दोस्ती निभाकर या लड़कर बाद में साथ आए हैं। इसी कारण ज़ेन ने बताया कि अगर केविन को उनसे कुछ कहना या उनपर गुस्सा निकालना हो, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए। अमेरिकन नाईटमेयर ने बताया कि वो और सभी फैंस सैमी और केविन को साथ देखना चाहते हैं। सैमी ने बताया कि वो केविन के साथ मिलकर द उसोज़ की हालत खराब कर सकते हैं, उन्हें दोस्त रहने की भी जरूरत नहीं है। केविन ओवेंस ने बताया कि वो ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहते, जो उन्हें दोस्त ही नहीं मानना चाहता।
एरीना के बाहर केविन ओवेंस अपनी कार से जाते हुए नज़र आ रहे थे। सैमी ज़ेन ने उन्हें रोका और बताया कि वो हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। वो भाई की तरह हैं। केविन बिना कुछ बोले वहां से चले गए।
- रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार और ज़ेलिना वेगा
मैच शुरू होते ही डॉमिनिक ने सैंटोस पर ड्रॉपकिक लगाई और बाद में रिया ने टैग लिया। ज़ेलिना ने टॉप रोप से जबरदस्त मूव लगाया। साथ ही सैंटोस और वेगा ने मिलकर रिंगसाइड पर जजमेंट डे के सदस्यों की हालत खराब की। मैच इसी तरह जारी रहा और अंत में ज़ेलिना ने डॉमिनिक को रिंग के बाहर किया। रिया ने इसी बीच पीछे से आकर वेगा पर रिपटाइड मूव लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने माइक लेकर प्रोमो कट किया। उन्होंने अपने पिता की बेइज्जती की। रे मिस्टीरियो बैकस्टेज से रिंग में आने लगे। मिस्टीरियो ने एंट्री की और डॉमिनिक ने बताया कि रे ने उनके साथ समय नहीं बिताया। डॉमिनिक फिर उनकी बेइज्जती करने लगे और रे ने उन्हें रोका। दिग्गज ने बताया कि भले ही वो अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाए लेकिन वो उन्हें हमेशा प्यार करते हैं। रे ने बताया कि उन्होंने इतनी मेहनत की, ताकि उनका परिवार आराम कर सके। रे मिस्टीरियो ने यह भी कहा कि जब भी डॉमिनिक को दिक्कत आती थी, उनका नाम इस्तेमाल करने से चीज़ें सही हो जाती थी। रे ने बताया कि वो Hall of Fame में इंडक्ट होने वाले हैं और वो अपने बेटे को साथ में खड़े होते हुए देखना चाहते हैं। रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे की बेइज्जती की और हालत खराब करने की बात कही। मिस्टीरियो ने कहा कि बुरी बात यह है कि डॉमिनिक उनके बेटे हैं और पिता के तौर पर उनका डॉमिनिक से लड़ना खराब चीज़ होगी। रे ने बताया कि वो WrestleMania में डॉमिनिक से नहीं लड़ेंगे। वो बैकस्टेज जाने लगे और डॉमिनिक ने फिर से रे पर निशाना साधा। दिग्गज ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और सैगमेंट का अंत हुआ।
नतीजा: रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हुई
माइकल कोल ने WrestleMania 39 के लिए मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के दो फैटल 4 वे टैग टीम मैचों का ऐलान किया।
- राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन vs एमा और टेगन नॉक्स
यह मैच काफी अच्छा रहा और फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। इस मैच के विजेता को WrestleMania में होने वाले टैग टीम मुकाबले में जगह बनाने का मौका मिलता। अंत में राकेल ने एमा पर तहाना बॉम्ब लगाया और फिर लिव मॉर्गन को टैग दिया। मॉर्गन ने एमा को ओब्लिवियन देकर धराशाई कर दिया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की।
नतीजा: राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन की जीत हुई
- शार्लेट फ्लेयर का प्रोमो सैगमेंट
शार्लेट फ्लेयर ने बताया कि जब वो छोटी थीं, उनके पिता और डस्टी रोड्स के बीच मैच द्वारा इस इंडस्ट्री को बिल्ड किया गया था। फ्लेयर ने कहा कि यह उनका 7वां WrestleMania इवेंट होगा और वो यहां जीत हासिल करके रिया रिप्ली को धराशाई करेंगी। रिया रिप्ली ने एंट्री की और बताया कि उन्होंने फ्लेयर को चुना है और बियांका ब्लेयर को वो बाद में देख लेंगी। रिप्ली ने बताया कि शार्लेट उनसे नहीं डरती हैं और यह चीज़ उन्हें खराब लगती है। रिया ने कहा कि शार्लेट WWE की सबसे बड़ी स्टार हैं और उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियन बनने की जरूरत है। रिप्ली ने बताया कि WrestleMania के बाद फ्लेयर जरूर रिप्ली को चैंपियन बोलेंगी। डॉमिनिक ने फ्लेयर को कंफ्रंट किया और इसी बीच रिया ने फायदा उठाकर फ्लेयर पर पंच लगाया। डॉमिनिक और रिप्ली बैकस्टेज जाने के लिए रिंग के बाहर हुए। फ्लेयर ने रिंगसाइड पर आकर Royal Rumble विजेता पर अटैक किया। उनके बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ और ऑफिशियल्स को आना पड़ा। फ्लेयर ने इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड्स पर भी हमला किया। उनके बीच जबरदस्त फाइट जारी रही और वो लड़ते-लड़ते रिंग के करीब मौजूद फैंस के बीच चली गईं। रेफरी और ऑफिशियल्स ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें अलग किया। रिप्ली फैंस के बीच से डॉमिनिक के साथ चली गईं।
बैकस्टेज सैमी ज़ेन का इंटरव्यू हुआ। सैमी ने केविन ओवेंस के बारे में बात की और फिर अपने पुराने दोस्त जे उसो से बदला लेने का दावा किया।
- एलए नाइट vs ज़ेवियर वुड्स
एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा नाइट और वुड्स के बीच मैच तय हो गया था। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों ही सुपरस्टार्स ने हाई इम्पैक्ट मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत काफी शॉकिंग रहा क्योंकि वुड्स ने नाइट को स्मॉल पैकेज द्वारा पिन करके जीत हासिल की।
नतीजा: ज़ेवियर वुड्स की जीत हुई
एलए नाइट को बैकस्टेज रे मिस्टीरियो दिखे। नाइट ने बताया कि वो डॉमिनिक से WrestleMania में लड़ने के लिए तैयार हैं। इसी बीच उन्होंने रे की खराब पिता कहा। पूर्व WWE चैंपियन ने एलए पर जबरदस्त थप्पड़ जड़ दिया।
- ड्रू मैकइंटायर vs शेमस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मुकाबला पाने के लिए कंटेंडर्स मैच)
यह मैच काफी मनोरंजक रहा। दोनों ने अपनी ताकत का बढ़िया तरह से प्रदर्शन किया और हार्ड-हिटिंग मूव्स लगाए। इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर गुंथर ने थोड़े समय तक कमेंट्री टीम से बातचीत भी की। अंत में ड्रू और शेमस दोनों ने एक-दूसरे पर साथ में अपने फिनिशर्स लगाए। रेफरी ने 9 तक काउंट किया और गुंथर ने आकर रेफरी को रोका। उन्होंने दोनों स्टार्स को लड़ने के लिए कहा और इसी बीच इम्पीरियम ने पीछे से आकर शेमस और मैकइंटायर पर हमला किया। गुंथर का पलड़ा शेमस और ड्रू के खिलाफ भारी रहा। उन्होंने शेमस को उठाकर ड्रू के ऊपर पावरबॉम्ब दिया। गुंथर बैकस्टेज जाने लगे और एडम पीयर्स ने बड़ी स्क्रीन पर आकर ऐलान किया कि शेमस और ड्रू दोनों गुंथर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में आमने-सामने आएंगे।
नतीजा: नो कांटेस्ट में मैच का अंत हुआ
- जे उसो और सैमी ज़ेन का सैगमेंट
जे उसो ने एंट्री की और तुरंत सैमी ज़ेन भी आए। सैमी ने कहा कि जे को उनसे लड़ना था और इसी कारण वो आ गए हैं। जे उसो ने बताया कि सैमी को वो शुरुआत से पसंद नहीं करते थे, जबकि हर कोई ब्लडलाइन में उन्हें पसंद करता था। जे ने कहा कि सैमी ने उन्हें धोखा दिया है। जे ने बताया कि उन्होंने ज़ेन को भाई बोला था लेकिन वो झूठे निकले। सैमी ने बताया कि हर हफ्ते उनकी परीक्षा ली जाती थी और इसी कारण उन्हें रोमन रेंस पर हमला करना पड़ा। सैमी ने बताया कि जे शुरुआत से रोमन पर अटैक करना चाहते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जे ने सैमी पर हमला किया और उनके बीच ब्रॉल हुआ। जिमी उसो आए और दोनों भाइयों ने मिलकर ज़ेन पर हमला किया। केविन ओवेंस का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने पीछे से आकर उसोज़ पर हमला किया। उनके बीच ब्रॉल हुआ और केविन ने यहां जिमी को स्टनर दिया। साथ ही उन्होंने जे पर पॉपअप पावरबॉम्ब लगाया। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने एक-दूसरे को गले लगाया और बैकस्टेज कोडी रोड्स यह देखकर खुश नज़र आए। आखिर दोनों पुराने दोस्त साथ आए।
इस तरह WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।