SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ही तगड़ा रहा। WWE ने इस एपिसोड को फैंस की उम्मीदों से ज्यादा बेहतर बना दिया। SmackDown की शुरुआत अच्छे सैगमेंट से हुई। साथ ही वर्ल्ड कप (World Cup) टूर्नामेंट के मैच देखने को मिले। ब्रे वायट (Bray Wyatt) की दुश्मनी एलए नाइट (LA Knight) के साथ जारी रही। मेन इवेंट में केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने चौंकाने वाली वापसी करके रोमन रेंस (Roman Reigns) को धराशाई किया। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स को लेकर बात करेंगे।
माइकल कोल ने ऐलान किया कि द ब्लडलाइन का द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और एक अन्य सुपरस्टार के खिलाफ Survivor Series में WarGames मैच होगा।
- WWE SmackDown में ब्रॉलिंग ब्रूट्स का सैगमेंट
ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री की। शेमस ने प्रोमो कट करते हुए ड्रू मैकइंटायर की तारीफ की और बताया कि भले ही स्कॉटिश सुपरस्टार उनके बड़े दुश्मन रहे हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्होंने अपने दोस्त का साथ दिया। शेमस ने ड्रू को 'Honorary Brute' बताया और 5वें एंट्रेंट को लेकर बात की। इसी बीच सैमी ज़ेन ने एंट्री की और दावा किया कि ब्लडलाइन को WarGames मैच में जीत मिलेगी। ज़ेन ने यह भी कहा कि उन्हें 5वें एंट्रेंट से फर्क नहीं पड़ता। शेमस ने बताया कि अगर सैमी को पता चल गया, तो फिर उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। सैमी ज़ेन ने बुच को हराने और World Cup में आगे बढ़ने का भी दावा किया।
एक बैकस्टेज सैगमेंट दिखाया गया, जहां मुस्तफा अली 100% लड़ने के लिए तैयार नहीं थे और रिकोशे ने उन्हें मैच नहीं लड़ने के लिए कहा। हालांकि, मुस्तफा ने इससे इंकार किया।
- रिकोशे (यूनाइटेड स्टेट्स) vs मुस्तफा अली (पाकिस्तान) (World Cup टूर्नामेंट का पहला राउंड)
यह मैच बहुत ही बढ़िया साबित हुआ और दोनों ने टेक्निकल स्किल्स दिखाई। मैच में उन्होंने दोस्तों की तरह लड़ाई की। जबरदस्त हाई-फ्लाइंग मूव्स से दोनों ने मैच को खास बनाया। अंत में रिकोशे ने टॉप रोप से मुस्तफा अली पर अपना फिनिशर लगाकर पिन किया और एक बड़ी जीत दर्ज की। रिकोने मैच के बाद अपने दोस्त अली को बैकस्टेज ले गए और सम्मान दिखाया।
नतीजा: रिकोशे की जीत हुई
बैकस्टेज जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच बहस हुई और जिमी उसो ने उन्हें शांत कराया। द ब्लडलाइन ने 5वें सदस्य को लेकर चिंता जताई। साथ ही जिमी उसो ने बताया कि रोमन रेंस भी आने वाले हैं।
न्यू डे से बैकस्टेज पिछले हफ्ते मिली हार को लेकर बात की गई और इसी बीच इम्पीरियम ने आकर उनकी बेइज्जती की। न्यू डे ने गुंथर को लेकर बात की और बाद में उनके बीच 6 मैन टैग टीम मैच बुक हुआ।
मैडकैप मॉस, कैरियन क्रॉस के खिलाफ अपनी हार से काफी निराश थे और इसी बीच एमा ने आकर उन्हें मोटिवेट किया।
- मैडकैप मॉस vs कैरियन क्रॉस
मैच की शुरुआत में मैडकैप मॉस ने डॉमिनेट किया और अपनी ताकत का प्रदर्शन का लगातार प्रदर्शन किया। हालांकि, कैरियन क्रॉस ने वापसी की और फिर उन्होंने अपना दबदबा बनाया। स्कार्लेट ने भी इंटरफेयर किया और मॉस को यह चीज़ पसंद नहीं आई। उन्होंने अपना गुस्सा दिखाया और मैच जारी रहा। एक बार फिर स्कार्लेट के दखल के कारण क्रॉस ने दबदबा बनाया। उन्होंने मॉस को क्रॉस जैकेट में फंसाया और जीत दर्ज की। मैच के बाद रेफरी को आकर क्रॉस को रोकना पड़ा। एमा ने आकर मैडकैप को चेक किया।
नतीजा: कैरियन क्रॉस की जीत हुई
- ब्रे वायट का सैगमेंट
ब्रे वायट ने बताया कि उनके लिए बदल पाना मुश्किल हो गया था। वायट ने खुद से सवाल किया कि वो यह चीज़ें क्यों करते हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। साथ ही एलए नाइट को लेकर बात की और फिर उनसे माफी मांगी। इसी बीच नाइट ने एंट्री की और बताया कि वायट उनसे माफी क्यों मांग रहे हैं। एलए ने बताया कि वो वायट से नहीं डरे और इसी कारण उन्हें सम्मान मिल रहा है। एलए ने कहा कि शायद वायट उनका सम्मान करते हैं और फिर उन्होंने वायट पर थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उन्होंने माफी को स्वीकार किया। ब्रे ने बताया कि अब चीज़ें बराबर हो गई हैं और फिर उन्होंने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया। हालांकि, एलए नाइट ने एक बार फिर वायट पर थप्पड़ जड़ दिया और चले गए।
बैकस्टेज द उसोज़ ने कैरियन क्रॉस से पूछा कि क्या वो ब्लडलाइन के खिलाफ 5वें सदस्य हैं। क्रॉस ने बताया कि वो किसी के पीछे नहीं जाते हैं और जब उन्हें रोमन रेंस से टाइटल्स लेने होंगे, वो खुद के दम पर आएंगे।
- शॉट्ज़ी vs शेना बैज़लर
मैच की शुरुआत से शेना ने डॉमिनेट किया और शॉट्ज़ी ने वापसी करने की पूरी कोशिश की। रोंडा राउजी ने कई बार इंटरफेयर किया और इससे बैज़लर को हर बार फायदा मिला। राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर अपने दोस्त की मदद करने का प्रयास किया। शेना का ध्यान राकेल पर था और इसी बीच शॉट्ज़ी ने बैज़लर को रोलअप की मदद से हराया।
नतीजा: शॉट्ज़ी की जीत हुई
बैकस्टेज एलए नाइट एरीना से जाते हुए दिखाई दिए और उनसे पूछा गया कि वो ब्रे वायट से डर रहे हैं। नाइट ने इंकार किया और बताया कि उन्होंने नहीं बल्कि वायट ने माफी मांगी है। थोड़े समय बाद एक बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाया गया कि एलए नाइट के ऊपर काफी सामान गिरा हुआ है।
- इम्पीरियम vs न्यू डे और ब्रॉन स्ट्रोमैन
मैच के पहले दोनों ग्रुप के बीच ब्रॉल देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन और गुंथर ने मैच की शुरुआत की। बाद में दोनों टीमों की ओर से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और मैच रोचक बन पाया। गुंथर मैच में स्ट्रोमैन से बचते हुए नज़र आए। गुंथर के चॉप्स का स्ट्रोमैन पर कोई असर नहीं हो रहा था। अंत में लुडविग काइजर लीगल सुपरस्टार थे। न्यू डे ने उनकी बुरी हालत की और मिडनाईट ऑवर फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की। स्ट्रोमैन ने गुंथर को रिंग में नहीं आने दिया।
नतीजा: न्यू डे और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई
बैकस्टेज ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दावा किया कि वो World Cup जीतकर गुंथर के टाइटल पर कब्जा करेंगे। रिकोशे ने आकर उन्हें चेतावनी दी और अपनी जीत का दावा किया।
- सैमी ज़ेन vs बुच (World Cup टूर्नामेंट का पहला राउंड)
यह मैच बहुत अच्छा रहा और उन्होंने कई तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। ज़ेन और बुच ने अपनी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। रिंगसाइड पर ब्लडलाइन का बेबीफेस सुपरस्टार्स के साथ ब्रॉल देखने को मिला। मैच के अंत में बुच ने इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर सैमी पर अपना फिनिशर बिटर एंड लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।
नतीजा: बुच की जीत हुई
मैच के बाद सोलो सिकोआ ने आकर बुच पर हमला किया और सभी के बीच ब्रॉल देखने को मिला। रोमन रेंस ने एंट्री की और उन्होंने रिज हॉलैंड पर सुपरमैन पंच लगाया और बुच को स्पीयर द्वारा धराशाई किया। सोलो सिकोआ ने ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के कंफ्रंटेशन में इंटरफेयर किया और इसी कारण ट्राइबल चीफ, स्कॉटिश सुपरस्टार पर स्पीयर लगा पाए। रोमन रेंस और शेमस के बीच ब्रॉल हुआ और सैमी ज़ेन ने रेंस की मदद की। रोमन ने शेमस को धराशाई किया और वो स्पीयर लगाने वाले थे। इसी बीच केविन ओवेंस ने एंट्री की और रोमन रेंस के साथ ब्रॉल हुआ। यहां ओवेंस का पलड़ा भारी रहा। ओवेंस का ध्यान सैमी ज़ेन पर गया और रोमन ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर सुपरमैन पंच लगाया। सैमी ज़ेन रिंग के बाहर रिज हॉलैंड को धराशाई करने में लग गए। रिंग में रोमन अपना स्पीयर लगाने वाले थे लेकिन केविन ओवेंस ने काउंटर करते हुए स्टनर लगाकर रेंस को चित किया।
इस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।