WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस शो की शुरुआत में बेहतरीन टैग टीम मैच का आयोजन किया गया। साथ ही मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए क्वालिफाइंग मैच भी देखने को मिले। रोमन रेंस (Roman Reigns) का 1000 दिनों तक चैंपियन रहने का सेलिब्रेशन सैगमेंट भी बुक किया गया और इसमें बवाल मचा। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।
- WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी का प्रोमो सैगमेंट
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने फैंस का SmackDown में स्वागत किया। थ्योरी ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर बात की। साथ ही थ्योरी ने बताया कि जॉन सीना को WrestleMania 39 में हराकर उन्होंने कई लोगों को इंस्पायर किया है। उन्होंने अपने और रोमन के टाइटल रन को जोड़ते हुए बताया कि दोनों का डॉमिनेशन देखने को मिल रहा है। थ्योरी ने कहा कि वो भी 1000 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद सेलिब्रेशन करेंगे। उन्होंने प्रिटी डेडली को इंट्रोड्यूस किया। उन्होंने थ्योरी के साथ मिलकर ब्रॉलिंग ब्रूट्स की बेइज्जती की। ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने एंट्री की और मैच शुरू हुआ।
- ऑस्टिन थ्योरी और प्रिटी डेडली vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स
यह मुकाबला काफी अच्छा रहा। मैच में शेमस और उनके साथियों का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। जब शेमस टैग लेकर रिंग में आए, तो थ्योरी उनसे भागने लगे। रिंगसाइड पर भी सुपरस्टार्स ने डाइव लगाकर विरोधियों को धराशाई किया। अंत में रिज हॉलैंड पर प्रिटी डेडली ने अपना फिनिशर लगाया और थ्योरी को टैग दिया। ऑस्टिन ने पिन किया और टीम को जीत दिलाई।
नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी और प्रिटी डेडली की जीत हुई
पॉल हेमन ने बैकस्टेज सोलो सिकोआ को बताया कि उन्हें रोमन रेंस के लिए यह सेलिब्रेशन सैगमेंट खास बनाना होगा। हेमन ने कहा कि वो एडम पीयर्स से बात करने जा रहे हैं कि उनके सैगमेंट में द उसोज़ की एंट्री नहीं होने दी जाए।
OC का एक वीडियो पैकेज दिखाया गया, जहां इस फैक्शन के सदस्यों ने अपने लीडर एजे स्टाइल्स को जन्मदिन की बधाई दी। एजे ने कहा कि गुड ब्रदर्स (ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन) को Hit Row को हराना चाहिए।
- गुड ब्रदर्स vs Hit Row
मैच शुरू होते ही अशांटे एडोनिस ने कार्ल एंडरसन पर हमला किया और काफी समय तक हील स्टार्स का डॉमिनेशन देखने को मिला। बाद में गुड ब्रदर्स ने वापसी की और अंत में उन्होंने एडोनिस पर मैजिक किलर मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद टॉप डोला ने गुड ब्रदर्स पर हमला किया और एजे स्टाइल्स ने आकर डोला पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया। OC ने जीत को सेलिब्रेट किया।
नतीजा: गुड ब्रदर्स की जीत हुई
बैकस्टेज पॉल हेमन, एडम पीयर्स के पास गए। इससे पहले हेमन कुछ बोलते, एडम ने बताया कि द उसोज़ को शो पर आने से मना कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने एरीना में सिक्योरिटी बढ़ा दी है। ऐसे में रोमन रेंस के सेलिब्रेशन में दिक्कत नहीं आएगी।
- ग्रेसन वॉलर शो
ग्रेसन वॉलर ने शो की शुरुआत करते हुए बताया कि वो आगे जाकर बड़े स्टार्स को बुलाने वाले हैं। उन्होंने Raw विमेंस चैंपियन ओस्का को इंट्रोड्यूस किया। वॉलर ने Money in the Bank लैडर मैच को लेकर बात की और बताया कि कोई भी इसे उनपर कैश-इन कर सकता है। वॉलर ने यह भी कहा कि बियांका ब्लेयर जरूर रीमैच की मांग करेंगी। ओस्का कुछ बोलने वाली थीं और इसी बीच इयो स्काई ने इंटरफेयर किया। ओस्का और इयो के बीच बहस चली और फिर बेली ने एंट्री की। बेली ने बताया कि डैमेज कंट्रोल की कोई एक मेंबर यह कॉन्ट्रैक्ट जीतेंगी। शॉट्ज़ी, लेसी एवंस और ज़ेलिना वेगा ने एंट्री की और अपने-अपने क्वालिफाइंग मैचों को जीत का दावा किया। सभी के बीच बहस हुई और फिर ओस्का ने स्टेज एरिया पर जाकर बोला कि कोई भी उनके लिए तैयार नहीं है। इसी बीच बियांका ब्लेयर ने पीछे से आकर ओस्का पर हमला किया। दोनों के बीच ब्रॉल हुआ और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग करने की कोशिश की।
बैकस्टेज कैमरन ग्राइम्स और एडम पीयर्स टीवी स्क्रीन पर बैरन कॉर्बिन के NXT में रिटर्न की क्लिप देख रहे थे। इसी बीच कैमरन ने एडम से कॉर्बिन के SmackDown में उपलब्ध रहने को लेकर सवाल किया और पीयर्स ने बताया कि कॉर्बिन अभी NXT में ही नज़र आएंगे। ग्राइम्स ने कहा कि वो कॉर्बिन की वापसी के बाद बुरी हालत करेंगे।
- लेसी एवंस vs ज़ेलिना वेगा (विमेंस Money in the Bank के लिए क्वालिफाइंग मैच)
मैच से पहले ही लेसी एवंस ने ज़ेलिना वेगा पर विमेंस राइट मूव लगा दिया था। बाद में मैच शुरू हुआ और एवंस ने पूरी तरह से दबदबा बनाया। ज़ेलिना वेगा ने बाद में वापसी की और खुद को एवंस के होल्ड से बचाया। उन्होंने लेसी पर कोड रेड मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।
नतीजा: ज़ेलिना वेगा की जीत हुई
बैकस्टेज सैंटोस इस्कोबार ने ज़ेलिना वेगा को जीत की बधाई दी और बताया कि अगले हफ्ते वो अपना क्वालिफाइंग मैच जीतेंगे। रे मिस्टीरियो आए और उन्होंने बताया कि LWO के पास मिस और मिस्टर Money in the Bank रहेंगे।
- मोंटेज़ फोर्ड vs एलए नाइट (Money in the Bank के लिए क्वालिफाइंग मैच)
यह मैच तगड़ा रहा और दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। नाइट ने खुद को फोर्ड के टॉप रोप फिनिशर से बचाया और अपना मूव देने गए। मोंटेज़ ने काउंटर करके रोलअप द्वारा पिन करने की कोशिश की। नाइट ने इसे रिवर्स किया और खुद रोप्स का सहारा लेते हुए रोलअप द्वारा जीत दर्ज की। मैच के बाद नाइट ने लैडर पर चढ़कर सेलिब्रेट किया।
नतीजा: एलए नाइट की जीत हुई
- रोमन रेंस का सेलिब्रेशन सैगमेंट
ट्रिपल एच ने एंट्री की और प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस की तारीफ की। उन्होंने ट्राइबल चीफ को बुलाया। ट्रिपल एच ने रेंस को 1000 दिनों तक चैंपियन रहने पर बधाई दी और बताया कि लगभग 40 सालों से कोई ऐसा काम नहीं कर पाया है। इसी बीच ट्रिपल एच ने रोमन के लिए नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया। ट्रिपल एच ने फैंस को सरप्राइज दिया। रोमन ने इसके साथ सेलिब्रेट किया और फिर पूरे यूनिवर्स को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। द उसोज़ ने एंट्री की। रोमन रेंस ने जे उसो से जिमी पर किक लगाने के लिए कहा। रेंस ने बताया कि जिमी ने उनपर हमला किया और वो टैग टीम टाइटल्स नहीं जीत पाए, इसी वजह से जे को अपने भाई पर हमला करना चाहिए। जिमी ने बताया कि जे नहीं बल्कि रोमन को चीज़ें सही करने की जरूरत है। जिमी ने कहा कि भाई एक-दूसरे का सम्मान करते हैं लेकिन रोमन रेंस पिछले कुछ समय से उनके साथ खराब बर्ताव कर रहे हैं। जिमी ने सोलो सिकोआ से कहा कि रेंस उनका उपयोग कर रहे हैं और जब समय आएगा, वो भी सोलो को धोखा देंगे। रोमन रेंस ने बताया कि द उसोज़ को जो चीयर मिल रही है, वो उनकी वजह से मिल रही है। रेंस ने सोलो को माइक दिया और पूछा कि वो किसके लिए लॉयल हैं। सोलो ने रेंस को एक्नॉलेज किया लेकिन बताया कि द उसोज़ उनके भाई हैं। सोलो सिकोआ, उसोज़ की साइड हो गए और जिमी उसो ने कहा कि रोमन आगे जाकर चीज़ों को सम्मान देकर चलाना चाहेंगे, या खराब बर्ताव करेंगे। रेंस कुछ बोलने वाले थे और इसी बीच जिमी ने ट्राइबल चीफ को धक्का दिया। जे उसो ने दोनों को शांत किया और बताया कि उन्हें दोनों की जरूरत है। जिमी ने कहा कि उन्हें साथ काम करना चाहिए। जिमी उसो ने बताया कि जिस तरह जे और सोलो उनके भाई हैं, उसी तरह रोमन भी उनके भाई हैं। जिमी ने कहा कि वो परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें पहले की तरह साथ काम करना चाहिए। रोमन ने जिमी को गले लगाया और वो भावुक हो गए। हालांकि, उन्होंने साथ काम करने से इंकार किया और फिर सोलो ने अचानक जिमी पर समोअन स्पाइक लगा दिया। रोमन, सोलो और हेमन चले गए और सैगमेंट का अंत हुआ। हेमन ने जाते-जाते जे के बारे में रोमन से पूछा। रेंस ने बताया कि वो हमेशा की तरह साथ आ जाएंगे। रोमन रेंस ने आखिर जिमी से अपनी बेइज्जती का बदला लिया।
इस तरह से WWE SmackDown का अंत हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।