WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिले। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) का सैगमेंट भी जबरदस्त था। साथ ही कई अन्य शानदार चीज़ें हुई। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- द ब्लडलाइन ने बिल्डिंग में कार से एंट्री की। सैमी ने ब्लडलाइन के सभी सदस्यों को ग्रीट लिया लेकिन रोमन उनसे खुश नज़र नहीं आ रहे थे। - WWE SmackDown में वाइकिंग रेडर्स vs ड्रू मैकइंटायर और शेमस (टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच)यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी शानदार साबित हुआ। इस मैच में आधे समय वाइकिंग रेडर्स ने मिलकर शेमस के खिलाफ डॉमिनेशन दिखाया। हालांकि, ड्रू ने एंट्री करके शानदार प्रदर्शन किया। जबरदस्त एक्शन जारी रहा और बीच में वैलहाला ने भी इंटरफेयर किया। हालांकि, शेमस ने हार नहीं मानी। अंत में ड्रू मैकइंटायर ने एरिक पर क्लेमोर किक लगाई और फिर शेमस ने आईवार पर ब्रोग किक से हमला किया। शेमस ने उन्हें पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: ड्रू मैकइंटायर और शेमस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWESheamus & @DMcIntyreWWE pick up the W.#SmackDown #WWE2910.@WWESheamus & @DMcIntyreWWE pick up the W.#SmackDown #WWE https://t.co/IZuDKgwegDबैकस्टेज रोमन रेंस और पॉल हेमन कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बातचीत कर रहे थे। सैमी ज़ेन आए और रोमन से बात करने की इच्छा जताई। रोमन ने सैमी से पिछले हफ्ते निराश होने के बारे में पूछा। सैमी ने बताया कि पिछले हफ्ते उन्हें प्लान के बारे में पता नहीं था और लगा था कि उन्हें यूज किया जा रहा है। रोमन ने सैमी को बाहर जाने के लिए कहा और फिर बताया कि उन्हें सैमी को सबकुछ बताने की जरूरत नहीं है। पॉल ने सैमी को जाने के लिए कहा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Why don't you go find Kevin? Why don't you go find your own Bloodline?" - @WWERomanReigns#SmackDown #WWE237"Why don't you go find Kevin? Why don't you go find your own Bloodline?" - @WWERomanReigns#SmackDown #WWE https://t.co/h73ARRAFKw- राकेल रॉड्रिगेज़ ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में अपने पहले विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करके जीतने का दावा किया। - एलए नाइट vs लोकल सुपरस्टारएलए नाइट ने प्रोमो कट करके ब्रे वायट के बारे में बात की और उन्हें Royal Rumble 2023 में हराने का दावा किया। उनका मैच लोकल सुपरस्टार से देखने को मिला और बार-बार ब्रे वायट का लोगो दिखाई दे रहा था। साथ ही लाइट भी बंद हो रही थी। हालांकि, नाइट ने बहुत आसानी से जीत हासिल कर ली। बाद में बड़ी स्क्रीन पर फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला। इसमें सभी कैरेक्टर्स और ब्रे नज़र आए। बाद में Uncle Howdy का छोटा वीडियो देखने को मिला। अंत में ब्रे ने इन चीज़ों का जिम्मेदार नाइट को बताया।नतीजा: एलए नाइट ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_That was quick. #SmackDown #WWE52That was quick. #SmackDown #WWE https://t.co/CKTuV4QwdB- लोस लोथारियस vs Hit Row (टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच)यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। रिंगसाइड पर Hit Row के टॉप डोला ने माइकल कोल को मजाक बनाने के कारण लड़ने के लिए कहा। हालांकि, लोस लोथारियस ने टक्कर देने की कोशिश की। बी-फैब ने इंटरफेयर किया और इसी कारण लोस लोथारियस का ध्यान भटक गया। Hit Row के अशांटे एडोनिस ने फायदा उठाकर हम्बर्टो कारिलो को पिन किया और जीत हासिल की।नतीजा: Hit Row की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Hit Row pick up the W! #SmackDown #WWE208Hit Row pick up the W! #SmackDown #WWE https://t.co/tFgFYHuUkTब्रॉन स्ट्रोमैन ने Royal Rumble 2023 मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। - शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंटशार्लेट फ्लेयर ने प्रोमो कट किया और फैंस की तारीफ की। उन्होंने सोन्या डेविल को आकर बात करने के लिए कहा। डेविल ने एंट्री की और फैंस की बेइज्जती की। साथ ही उन्होंने फ्लेयर पर निशाना साधा। फ्लेयर ने बताया कि सोन्या दूसरी विमेंस स्टार्स का सम्मान नहीं करती हैं और उन्हें आखिरी बार हार मिली थी। शार्लेट ने तुरंत डेविल को लड़ने का मौका दिया और उन्होंने इंकार किया। वो सिंगल्स नहीं बल्कि टाइटल मैच चाहती थीं। एडम पीयर्स ने एंट्री की और इतनी देर में सोन्या ने फ्लेयर पर हमला किया। पीयर्स उन्हें बैकस्टेज ले गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@MsCharlotteWWE vs @SonyaDevilleWWE right now? #SmackDown #WWE156.@MsCharlotteWWE vs @SonyaDevilleWWE right now? 👀#SmackDown #WWE https://t.co/PI5WI6I2IFबैकस्टेज रोमन रेंस ने पॉल हेमन से सैमी ज़ेन के बारे में पूछा। हेमन ने बताया कि उन्हें केविन ओवेंस का ध्यान भटकाने के लिए सैमी ज़ेन को कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में साथ ले जाना चाहिए। शेमस ने रिज हॉलैंड और बुच को जीत दर्ज करने के लिए बैकस्टेज मोटिवेट किया। - ब्रॉलिंग ब्रूट्स vs इम्पीरियम (टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच)यह मैच काफी अच्छा रहा और दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स जीत दर्ज करने के फेवरेट थे। हालांकि, अंत में इम्पीरियम का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने रिज हॉलैंड पर इम्पीरियम बॉम्ब लगाया और पिन करके मैच में जीत हासिल की।नतीजा: इम्पीरियम की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_IMPERIUM advances! #SmackDown #WWE334IMPERIUM advances! #SmackDown #WWE https://t.co/3pZlm8XHMM- शेना बैज़लर ने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करके सभी की बुरी हालत करने का दावा किया। - कैरियन क्रॉस ने रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच को लेकर बात की और Royal Rumble मैच ने एंट्री का ऐलान किया। - लिगाडो डेल फैंटासमा vs मैक्सिमम मेल मॉडल्स (टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच)यह मैच काफी छोटा रहा और ज़ेलिना वेगा कमेंट्री टीम का हिस्सा थीं। वेगा ने ऐलान किया कि वो विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करने वाली हैं। इस मैच के अंत में लिगाडो डेल फैंटासमा ने मानसूर पर जबरदस्त मूव लगाया और फिर क्रूज डेल टोरो ने उन्हें पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: लिगाडो डेल फैंटासमा की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@deltoro_wwe & @joaquinwilde_ advance! #SmackDown #WWW157.@deltoro_wwe & @joaquinwilde_ advance! #SmackDown #WWW https://t.co/fApDI9zJ2nबैकस्टेज रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन को बताया कि उन्हें गुस्सा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने सैमी की बात सुनी और बताया कि उन्हें जल्दी गुस्सा करने की आदत है। इसी कारण उन्होंने पॉल हेमन को साथ रखा है। दोनों के बीच बातें क्लियर हुई और उन्होंने शो के बाद जाने के लिए सैमी को कार और जेट तैयार करने के लिए कहा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_A story in 4 pictures.#SmackDown #WWE #RomanReigns #SamiZayn174A story in 4 pictures.#SmackDown #WWE #RomanReigns #SamiZayn https://t.co/6HJeZJpEGy- Roman Reigns और Kevin Owens का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंटरोमन रेंस ने एंट्री की और टेबल पर पैर रखकर बैठ गए। केविन ओवेंस ने एंट्री की। उन्होंने सोलो सिकोआ और रोमन रेंस की बुरी हालत कर दी। उसोज़ आए लेकिन केविन ने उनका भी बुरा हाल कर दिया। अंत में ओवेंस ने ट्राइबल चीफ को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। उन्होंने पॉल हेमन से कॉन्ट्रैक्ट लिया और इसे साइन किया। सैमी ज़ेन आए और केविन ओवेंस फैंस के बीच से चले गए। रोमन रेंस की बीच रिंग में इस तरह पिटाई होना चौंकाने वाली चीज़ रही।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Will this be the scene at the Royal Rumble? #SmackDown #WWE145Will this be the scene at the Royal Rumble? #SmackDown #WWE https://t.co/amfmWXSEVmइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।