WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns के पुराने दुश्मन का हुआ बुरा हाल, चैंपियंस ने चीटिंग से जीता धमाकेदार मुकाबला

WWE SmackDown के एपिसोड में कई चीज़ें हुई
WWE SmackDown के एपिसोड में कई चीज़ें हुई

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बढ़िया रहा। यह शो रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन रहा और कई जबरदस्त मैच यहां देखने को मिले। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों का मोमेंटम WWE जारी नहीं रख पाया और थोड़ी निराशा देखने को मिली। तीन टैग टीम मैच हुए। साथ ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच का आयोजन किया गया। मेन इवेंट में जबरदस्त तरीके से बवाल मचा। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

- WWE SmackDown में Judgement Day vs LWO

LWO के रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार का जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ बेहतरीन मैच हुआ। दोनों टीमों की ओर से शानदार एक्शन देखने को मिला। अंत में बेबीफेस स्टार्स ने फिन बैलर को धराशाई किया और उन्हें पता नहीं था कि डेमियन प्रीस्ट लीगल स्टार हैं। प्रीस्ट ने आकर सैंटोस पर साउथ ऑफ हैवन्स फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट ने प्रोमो कट करते हुए बैड बनी की Raw में होने वाली वापसी को लेकर बात की और उन्हें चेतावनी दी।

नतीजा: जजमेंट डे की जीत हुई

Judgment Day picks up the win to kick things off!#WWE #SmackDown https://t.co/g0seG0bo83

द ब्लडलाइन के सदस्यों की बिल्डिंग में एंट्री हुई।

बैकस्टेज ज़ेलिना वेगा ने WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स से रिया रिप्ली के खिलाफ अपने देश प्यूर्टो रीको में होने वाले Backlash 2023 में लड़ने की इच्छा जताई। पीयर्स ने बताया कि वो मैनेजमेंट और रिप्ली से पूछकर उन्हें बताएंगे।

Queen Zelina Vega vs. Rhea Ripley at #WWE Backlash?👀#SmackDown https://t.co/1nHYnDno76

कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने शिंस्के नाकामुरा को धमकी दी।

- ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे vs वाइकिंग रेडर्स

यह मैच धमाकेदार रहा और दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। समय-समय पर वैलहाला ने इंटरफेयर करके वाइकिंग रेडर्स की मदद की। हालांकि, स्ट्रोमैन और रिकोशे का तालमेल देखने लायक था। अंत में रिकोशे ने स्ट्रोमैन के ऊपर चढ़कर एरिक पर 450 स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की जीत हुई

Braun Strowman & Ricochet pick up the win against The Viking Raiders!#WWE #SmackDown https://t.co/Heu9W2OKjy

बैकस्टेज लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ से अपने टाइटल डिफेंस को लेकर पूछा गया। राकेल ने लिव का गुस्सा शांत कराया और उन्हें रिंग में इसे निकालने के लिए कहा।

- लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

मैच से पहले ग्रीन और डेविल ने प्रोमो कट करते हुए फैंस को उन्हें सम्मान देने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने मॉर्गन की बेइज्जती की। बाद में मैच शुरू हुआ और सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर प्रभावित किया। उन्हें रिंग में पर्याप्त समय मिला। मैच में राकेल का डॉमिनेशन देखने लायक था। लिव ने भी अपना गुस्सा निकाला। अंत में रेफरी का ध्यान डेविल पर था और इसी बीच लिव ने चेल्सी पर पानी डाल दिया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की। लिव और राकेल ने धमाकेदार मैच में चीटिंग से जीत हासिल करके टाइटल रिटेन रखा।

नतीजा: लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने टाइटल रिटेन रखे

मैट रिडल का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। रिडल ने बताया कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन उनके भाइयों की तरह हैं। साथ ही उन्होंने ब्लडलाइन से बदला लेने का दावा किया।

- गुंथर vs ज़ेवियर वुड्स (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

यह मैच धमाकेदार रहा और इसे आसानी से शो का सबसे बेहतरीन मुकाबला कहा जा सकता है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि गुंथर को ज़ेवियर वुड्स से इतनी टक्कर मिलेगी। अंत में एक समय लगा कि वुड्स जीत दर्ज कर लेंगे। गुंथर ने वुड्स पर स्लीपर होल्ड लगाया और इसपर वुड्स ने हार मान ली।

नतीजा: गुंथर ने चैंपियनशिप रिटेन रखी

- द उसोज़ का सैगमेंट

द उसोज़ ने प्रोमो कट करके फैंस का स्वागत किया और फिर अपने भविष्य को लेकर बात की। जिमी ने अपने भाई जे उसो से उन दोनों के भविष्य को लेकर पूछा। जे ने बताया कि उन्हें भी इस बारे में नहीं पता है। जे ने बाद में कहा कि एक बड़ा 6 मैन टैग टीम मैच आने वाला है। साथ ही उन्होंने अगले हफ्ते टैग टीम टाइटल्स जीतने का दावा किया। उसोज़ ने मैट रिडल की हालत खराब होने को लेकर बात की और फिर बताया कि सोलो सिकोआ उन्हें धराशाई करेंगे। उन्होंने सिकोआ को इंट्रोड्यूस किया।

- सोलो सिकोआ vs मैट रिडल (नो DQ मैच)

मैट रिडल ने पीछे से आकर सोलो सिकोआ पर हमला किया। मैच आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ और सोलो ने अपना दबदबा बनाया। उन्होंने केंडो स्टिक से मैट पर हमला किया और बाद में रिडल ने भी इससे सोलो को धराशाई किया। मैच में एक समय आया, जब रिडल ने सोलो पर चेयर फेंक दी। बाद में उन्होंने केंडो स्टिक और स्टील चेयर द्वारा सिकोआ की हालत खराब की। रिडल ने सोलो को स्टील चेयर्स पर जबरदस्त मूव लगाया। साथ ही रिंगसाइड पर सिकोआ को धराशाई करके उनपर अनाउंसर्स टेबल को फेंक दिया। द उसोज़ ने आकर किंग ऑफ ब्रोज़ पर हमला किया। हालांकि, रिडल ने उन सभी को धराशाई किया और फिर सोलो सिकोआ खड़े हुए। उन्होंने रिडल को एप्रोन पर पटक दिया। रिंग में स्ट्रीट चैंपियन ने मैट पर बेहतरीन क्लोथ्सलाइन मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद उसोज़ रिंग में टेबल लेकर आए और रिडल को इसपर 1D मूव लगाया। ब्लडलाइन ने रोमन रेंस के पुराने दुश्मन मैट रिडल का बुरा हाल कर दिया।

नतीजा: सोलो सिकोआ की जीत हुई

.@WWESoloSikoa defeats Riddle on the main event of #SmackDown!#WWE https://t.co/exOZaAtnSd

इस तरह से SmackDown के जबरदस्त एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment