WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns के बड़े SummerSlam मैच का हुआ ऐलान, मौजूदा चैंपियन को मिली चौंकाने वाली हार 

WWE सुपरस्टार्स जे उसो और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स जे उसो और रोमन रेंस

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को चौंकाने वाली हार मिली। वहीं, डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा SummerSlam 2023 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के बड़े मुकाबले का ऐलान किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो vs शेमस vs कैमरन ग्राइम्स vs एलए नाइट (यूएस टाइटल इंविटेशनल फेटल 4 वे टैग टीम मैच)

- इस फेटल 4 वे टैग टीम मैच के शुरूआती पलों में सभी सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसके बाद भी सभी सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। रे मिस्टीरियो इस मैच में एक वक्त कैमरन ग्राइम्स को स्पैलश देने के बाद उन्हें पिन करके लगभग जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, 3 काउंट से पहले ही यूएस चैंपियन थ्योरी ने मिस्टीरियो को रिंग के बाहर खींच लिया। इसके बाद सैंटोस इस्कोबार ने आकर ऑस्टिन थ्योरी को सबक सिखाया। वहीं, मैच के अंतिम पलों में कैमरन ग्राइम्स ने शेमस को केव इन देकर धराशाई कर दिया और रे मिस्टीरियो ने कैमरन ग्राइम्स को अपना मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। अब अगले हफ्ते रे मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबार मैच देखने को मिलेगा और इस मैच के विजेता को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

नतीजा: रे मिस्टीरियो फेटल 4 वे मैच के विजेता बने।

- ऑस्टिन थ्योरी ने सैंटोस इस्कोबार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए एडम पीयर्स से मैच की मांग कर दी। एडम पीयर्स ने मैच ऑफिशियल कर दिया लेकिन थ्योरी नॉन टाइटल मैच में सैंटोस इस्कोबार का सामना करने के लिए तैयार हुए।

- बैकस्टेज जे उसो की टोनी डी'एंजेलो, क्रीड ब्रदर्स से मुलाकात होते हुए देखने को मिली।

WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर vs इयो स्काई

- शार्लेट फ्लेयर का इयो स्काई के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान इयो स्काई की साथी बेली कमेंट्री टीम का हिस्सा थीं। यही नहीं, बेली मैच में दखल देकर इयो स्काई को शार्लेट फ्लेयर पर बढ़त बनाने में मदद करते हुए दिखाई दीं। वहीं, इयो स्काई ने मैच में शार्लेट फ्लेयर के घुटने को टारगेट करके उन्हें काफी चोट पहुंचाई थी। इस वजह से शार्लेट फ्लेयर के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई थीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में शार्लेट ने इयो स्काई को नेचुरल सेलेक्शन मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद ओस्का ने शार्लेट फ्लेयर पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

नतीजा: शार्लेट फ्लेयर ने इयो स्काई को हराया।

- डॉमिनिक मिस्टीरियो बैकस्टेज रिया रिप्ली के साथ मौजूद थे और उन्होंने इंटरव्यू देते हुए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने के बारे में बात की। इसके बाद बुच ने आकर डॉमिनिक मिस्टीरियो से टाइटल मैच की मांग कर दी और दिग्गज शॉन माइकल्स ने मैच को ऑफिशियल कर दिया।

- रोमन रेंस अपने ड्रेसिंग रूम में पॉल हेमन और सोलो सिकोआ के साथ मौजूद थे। सोलो सिकोआ उस वक्त रोमन रेंस के हार को देख रहे थे और रोमन इससे खुश नहीं थे

- बेली और इयो स्काई ड्रेसिंग रूम में मौजूद थीं और शॉट्ज़ी द्वारा दिए गए मैसेज से बेली अभी भी डरी हुई थीं और वो इयो स्काई के साथ बिल्डिंग से बाहर निकल जाना चाहती थीं।

WWE SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी vs सैंटोस इस्कोबार

- यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने नॉन टाइटल मैच में सैंटोस इस्कोबार का सामना किया। इस मुकाबले में सैंटोस इस्कोबार और ऑस्टिन थ्योरी के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और इस्कोबार अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके थ्योरी पर कंट्रोल हासिल करने में कामयाब रहे थे। ऑस्टिन थ्योरी भी आसानी से हार मानने के लिए तैयार नहीं थे और वो भी मैच में सैंटोस इस्कोबार को तगड़ी फाइट दे रहे थे। हालांकि, मैच के अंतिम पलों में सैंटोस इस्कोबार ने ऑस्टिन थ्योरी को टॉप रोप से मूव देने के बाद उन्हें फैंटम ड्राइवर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी की यह हार काफी चौंकाने वाली है।

नतीजा: सैंटोस इस्कोबार ने ऑस्टिन थ्योरी को हराया।

- बॉबी लैश्ले बैकस्टेज NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ और ट्रिक विलियम्स से मिलते हुए दिखाई दिए।

WWE SmackDown में डॉमिनिक मिस्टीरियो vs बुच (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)

- बुच ने मैच शुरू होने के बाद अपने शानदार मूव्स का इस्तेमाल करके डॉमिनिक मिस्टीरियो की हालत खराब कर दी। इसके बाद रिया रिप्ली ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को स्टील चेन दे दी लेकिन रिज हॉलैंड ने आकर डॉमिनिक से स्टील चेन छीन लिया। जल्द ही, प्रिटी डेडली वहां आ गए लेकिन रिज हॉलैंड & बुच ने उन्हें वहां से भगाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद जब बुच रिंग में एंट्री कर रहे थे तो रिया रिप्ली ने बुच पर हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बुच को स्टील पोस्ट पर दे मारा और अंत में उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बुच को हराकर अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल रिटेन किया।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और जे उसो का रूल्स ऑफ इंगेजमेंट

- रोमन रेंस ने सैगमेंट की शुरूआत करते हुए फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। रोमन रेंस ने जे उसो से पूछा कि वो यह अभी भी करना चाहते हैं। जे उसो ने हां कहा और कहा कि रोमन रेंस ने ही उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया है। रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करके जे उसो की तरफ बढ़ा दिया लेकिन जे उसो ने कॉन्ट्रैक्ट फाड़ते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट की जरूरत नहीं है क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट उनके खून में है। जे उसो ने कहा कि अब हमारे बीच ट्राइबल कॉम्बैट होगा। अंत में जब रोमन रेंस जाने लगे तो सोलो सिकोआ ने जे उसो को समोअन स्पाइक लगाना चाहा लेकिन रोमन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद जे उसो ने सोलो सिकोआ को सुपरकिक लगाते हुए धराशाई कर दिया और रोमन रेंस जल्द ही सोलो सिकोआ & पॉल हेमन के साथ रिंग के बाहर चले गए। इसके साथ ही WWE ने SummerSlam 2023 के रोमन रेंस vs जे उसो के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया है।

- इस तरह इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now