WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई की हालत की गई खराब, पूर्व चैंपियन का तोड़ा गया हाथ

WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार साबित हुआ। WWE ने इस एपिसोड के लिए कई जबरदस्त चीज़ों का ऐलान किया था। सभी स्टार्स ने मिलकर शो को देखने लायक बनाया। एक बढ़िया चैंपियनशिप मैच देखने को मिला वहीं मेन इवेंट खास रहा। शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) नज़र नहीं आए। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

- WWE SmackDown में शेमस vs सोलो सिकोआ

शेमस और सोलो सिकोआ दोनों का यह मैच तगड़ा रहा और उन्होंने हार्ड-हिटिंग मूव्स का उपयोग किया। सोलो ने कम अनुभव होने के बावजूद भी दिग्गज को कड़ी टक्कर दी। मैच के अंत में सैमी ज़ेन ने इंटरफेयर करने की कोशिश की। रिज हॉलैंड और बुच ने उन्हें रोका। हालांकि, द उसोज़ ने इस टैग टीम की बुरी हालत की और अनाउंसर्स टेबल को उनके ऊपर धकेल दिया। शेमस का ध्यान इससे भटक गया और उन्होंने ब्लडलाइन के सदस्यों पर हमला किया। बाद में रिंग में आते ही सोलो ने उनपर अटैक किया और फिर अपना फिनिशर स्पिनिंग सोलो लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्लडलाइन के सभी सदस्यों ने मिलकर शेमस पर बुरी तरह हमला किया और उनके हाथ पर स्टील चेयर से हमला करके उन्हें चोटिल किया। उन्होंने दिग्गज का हाथ तोड़ा।

नतीजा: सोलो सिकोआ ने जीत हासिल की

रे मिस्टीरियो का वीडियो दिखाया गया जहां बैकस्टेज इम्पीरियम के सदस्यों के साथ उनकी बहस देखने को मिली। यहां से मिस्टीरियो और लुडविग काइजर के बीच मैच तय हो गया।

- ब्रे वायट का सैगमेंट

ब्रे वायट का बैकस्टेज प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान वायट ने बताया कि हमेशा ही उनके साथ कुछ समस्याएं रही हैं और इससे उन्हें हमेशा नुकसान हुआ है। वायट ने कहा कि उन्हें सभी की जरूरत थी और फैंस ने उनकी मदद की। इसी कारण वायट ने उन्हें धन्यवाद कहा और फिर बताया कि वो इस बार काफी खतरनाक चीज़ें करने वाले हैं, जिसके बारे में फैंस ने सोचा नहीं होगा।

"I go where the circle takes me!" ⭕#SmackDown #WWE #BrayWyatt https://t.co/YsO7ZA2fxk

बैकस्टेज ब्लडलाइन के सदस्य काफी ज्यादा खुश नज़र आए और यहां सैमी ज़ेन ने कहा कि आज उनका काम खत्म हो गया। जे उसो ने कहा कि वो लोगन पॉल को भी संभालेंगे। इसी बीच सैमी ने बताया कि रोमन रेंस ने उन्हें लोगन पॉल से दूर रहने के लिए कहा था। जे उसो गुस्सा होकर चले गए।

- लिव मॉर्गन vs सोन्या डेविल

दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच यह सिंगल्स मैच शानदार मूव्स से भरा हुआ था। इस मैच में डेविल ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं लिव का बर्ताव काफी अलग रहा। वो मैच में लगातार हंस रही थीं और सोन्या को उनपर हमला करने के लिए कह रही थीं। हालांकि, जब मॉर्गन को गुस्सा आया तो उन्होंने डेविल की हालत खराब कर दी। वो रिंगसाइड पर सोन्या की बुरी हालत करने लगीं और समय पर दोनों ने रिंग में एंट्री नहीं की। इसी कारण मैच डबल काउंटआउट से खत्म हुआ। बाद में लिव ने रिंग में स्टील चेयर फेंकी और टॉप रोप से उनपर सुपरप्लेक्स लगाया।

नतीजा: डबल काउंटआउट से मैच खत्म हुआ

.@YaOnlyLivvOnce brings the fight to Sonya Deville.#WWE https://t.co/egN3GgWweJ

वाइकिंग रेडर्स का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने जल्द ही वापसी करने के संकेत दिए। सैगमेंट में साराह लोगन भी मौजूद थीं।

- ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस का सैगमेंट

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग में एंट्री की और बताया कि अगर किसी को उनसे दिक्कत है तो वो बाहर आएं। MVP ने एंट्री की। उन्होंने कहा कि ब्रॉन जरूर बड़े कद के स्टार हैं लेकिन वो ओमोस के करीब नहीं हैं। MVP ने स्ट्रोमैन को ओमोस से दूर रहने के लिए कहा। स्ट्रोमैन ने इसी बीच Crown Jewel में ओमोस को लड़ने के लिए कहा और MVP ने इस चुनौती को स्वीकारा। स्ट्रोमैन ने कहा कि वो लड़ना चाहते हैं और फिर MVP ने अपने साथी को बुलाया। ओमोस ने एंट्री की और स्ट्रोमैन को कंफ्रंट किया। इसी बीच हील स्टार ने ब्रॉन को धक्का देकर रिंग के बाहर कर दिया। MVP अपने साथी को बैकस्टेज लेकर चले गए।

बैकस्टेज कायला ब्रेक्सटन ने बताया कि पिछले हफ्ते की हरकतों के कारण मैनेजमेंट ड्रू मैकइंटायर से खुश नहीं है। ड्रू मैकइंटायर ने ऐलान किया कि कैरियन क्रॉस के खिलाफ उनका Crown Jewel में स्टील केज मैच होगा और वो अपना बदला लेंगे।

- डैमेज कंट्रोल vs राकेल रॉड्रिगेज़ और शॉट्जी (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

यह टाइटल मैच बहुत ही शानदार साबित हुआ। दोनों ही टीमों ने मिलकर मैच को देखने लायक बनाया। शॉट्जी और राकेल का तालमेल अच्छा था। हालांकि, डैमेज कंट्रोल के पास बेली का साथ था। उन्होंने इंटरफेयर किया और फिर इयो स्काई ने शॉट्जी को धराशाई किया। उन्होंने अंत में टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: डैमेज कंट्रोल ने टाइटल रिटेन किया

बैकस्टेज रोंडा राउजी ने फैंस की बेइज्जती की और बताया कि यह चैंपियनशिप उन्होंने खुद के लिए जीती है। साथ ही रोंडा ने कहा कि जब उन्हें लगेगा, वो चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखेंगी।

लिगाडो डेल फैंटासमा का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला और सैंटोस इस्कोबर ने बताया कि उन्होंने फैक्शन को बेहतर बनाने के लिए जेलिना वेगा को अपने साथ जोड़ा है। Hit Row ने सैगमेंट देखा और उन्होंने LDF से बदला लेने को लेकर बात की।

- रे मिस्टीरियो vs लुडविग काइजर

यह मुकाबला बहुत ही जबरदस्त साबित हुआ। दोनों ने मिलकर मैच को देखने लायक बनाया। गुंथर और जियोवानी विंची की इंटरफेरेंस भी हुई। हालांकि, इस मैच में रे को अपने अनुभव का फायदा मिला। उन्होंने गुंथर पर चेयर फेंक दी और घायल होने की एक्टिंग की। इसी कारण रेफरी को लगाया कि इम्पीरियम के सदस्य इंटरफेयर कर रहे हैं। रेफरी ने दोनों को बैकस्टेज भेज दिया। मैच जारी रहा और यहां पर दिग्गज का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने 619 और स्प्लैश लगाकर मैच में जीत दर्ज की।

नतीजा: रे मिस्टीरियो की जीत हुई

- लोगन पॉल का सैगमेंट

लोगन पॉल ने प्रोमो कट किया और फैंस को धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने रोमन रेंस की बुरी हालत करते हुए बड़ी जीत दर्ज करने का दावा किया। इसी बीच रोमन रेंस के भाई जे उसो ने पीछे से आकर लोगन पर हमला किया। जे का पलड़ा भारी था और सैमी ज़ेन ने आकर उन्हें रोका। ज़ेन ने बताया कि रोमन ने उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया था। उसो ने रिंग से बाहर आने के बजाय रोमन रेंस के दुश्मन लोगन पर फिर हमला करने का निर्णय लिया। इस बार पॉल तैयार थे और उन्होंने जे की हालत खराब कर दी।

LOGAN PAUL JUST KO'D JEY USO! 🤯 #SmackDown #WWE https://t.co/PbWmEP7LAY

इस तरह SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment