WWE SmackDown: इस हफ्ते का स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड समाप्त हो गया है। शो की शुरुआत द उसोज़ (The Usos) ने की और मेन इवेंट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) एक्शन में दिखाई दिए। इस बीच पूर्व चैंपियन की चौंकाने वाली वापसी समेत कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली। अब बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं SmackDown के रिजल्ट्स पर:#) WWE SmackDown की शुरुआत द उसोज़ ने कीद उसोज़ ने सभी का स्वागत किया और जे ने कहा कि वो अपने परिवार के खिलाफ लड़ने वाले हैं। परिवार को एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए और इस बीच जिमी ने कहा कि जे ने बिल्कुल सही फैसला लिया। जे ने भी कहा कि वो जिमी से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि वो अभी भी रोमन रेंस को प्यार करते हैं और दो साल तक हमने उनका ऑर्डर माना। उसोज़ ने कहा कि रेंस ने हमारी बेइज्जती करते हुए सबकुछ खराब कर दिया। हमारे लिए इज्जत सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। द उसोज़ ने रेंस पर निशाना साधते हुए उन्हें और सोलो सिकोआ को Money in the Bank के लिए धमकी दे दी है। इस बीच जे उसो ने पॉल हेमन को सबसे बड़ा सांप बताया और खुद को बेस्ट टैग टीम भी बताया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Solo Sikoa, Roman Reigns.. WELCOME TO THE USO PENITENTIARY!"Message sent. #SmackDown #WWE14426"Solo Sikoa, Roman Reigns.. WELCOME TO THE USO PENITENTIARY!"Message sent. ☝️#SmackDown #WWE https://t.co/FOsWXWxzJAWWE SmackDown में रे मिस्टीरियो vs एलए नाइटरे मिस्टीरियो और एलए नाइट के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दोनों स्टार्स ने शानदार मैच लड़ते हुए फैंस को एंटरटेन किया। इस बीच क्राउड का समर्थन नाइट को ज्यादा मिला और उन्होंने भी अपने चाहने वालो को निराश नहीं किया। मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि रे की जीत हो जाएगी और वो 619 लगाने वाले थे। हालांकि नाइट ने पलटवार करते हुए खुद को बचाया और Hall of Famer पर BFT मूव लगा दिया। इसी के साथ नाइट ने पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।विजेता: एलए नाइटWWE on FOX@WWEonFOXYEAH! @RealLAKnight picks up the win over Rey Mysterio!#SmackDown691112YEAH! @RealLAKnight picks up the win over Rey Mysterio!#SmackDown https://t.co/wpHDqjvG7Sमैच के बाद एलए नाइट ने रे मिस्टीरियो का मास्क उतारने का प्रयास किया, लेकिन LWO के सैंटोस इस्कोबार ने एंट्री की और दिग्गज को नाइट के अटैक से बचाया। बैकस्टेज सोलो सिकोआ और पॉल हेमन जा रहे थे, तभी उन्हें रिज हॉलैंड मिले। रिज ने उन्हें कुछ कहा और सोलो अपना आपा खो गए। उन्होंने रिज पर जबरदस्त समोअन स्पाइक हिट करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। हेमन ने मामले को हाथ से जाता देख रोमन रेंस को कॉल मिलाया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"GIVE. ME. SOLO. NOW!" - @WWESheamus#SmackDown #WWE479"GIVE. ME. SOLO. NOW!" - @WWESheamus#SmackDown #WWE https://t.co/tLfHGsjPVRशेमस अपने साथी के ऊपर हुए अटैक से बिल्कुल भी खुश नहींं थे और उन्होंने एंट्रैंस एरिया पर जाकर सोलो सिकोआ को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। WWE SmackDown में रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर vs आईला डौन और एल्बा फायर (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच)एल्बा फायर और शेना बैज़लर ने मैच की शुरुआत की। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अच्छा मुकाबला देखने को मिला। मैच में शामिल सभी 4 सुपरस्टार्स ने अच्छे तरीके से अपनी काबिलियत को दिखाया और इस बीच शानदार मूव्स भी देखने को मिले। समय-समय पर दोनों टीमों का डॉमिनेशन देखने को मिला। मैच के अंत में एल्बा और डौन अपना फिनिशर देने की तैयारी में थी, लेकिन रोंडा-शेना ने जबरदस्त वापसी की। शेना ने फायर पर किरिफुदा क्लच लगाया और रोंडा ने डौन पर आर्म-बार लगा दिया। दोनों ने टैपआउट कर दिया और इसी के साथ बैज़लर-राउज़ी की टीम नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन गईं।विजेता: रोंड़ा राउज़ी और शेना बैज़लरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_RONDA & SHAYNA WIN!#SmackDown #WWE2410RONDA & SHAYNA WIN!#SmackDown #WWE https://t.co/YPMvGIuZKXमैच के बाद रोंडा ने राकेल रॉड्रिगेज़ से रिंग में आने के लिए कहा और पूछा कि वो यहां क्या कर रही हैं। इस बीच राकेल ने रीमैच की मांग की और कहा कि वो अपना टाइटल कभी हारी ही नहीं थी। शेना ने पूछा कि वो किसके बारे में बात कर रही हैं और इस बीच लिव मॉर्गन का म्यूजिक बजा। पूर्व चैंपियन ने चौंकाने वाली वापसी की। चारों का स्टेयर डाउन देखने को मिला। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE want their titles back!#SmackDown #WWE7726.@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE want their titles back!#SmackDown #WWE https://t.co/ssxd3Z4mUMWWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर शॉग्रेसन वॉलर ने अपने शो में द प्रिटी डेडली का स्वागत किया। इस बीच एल्टन प्रिंस और किट विल्सम का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में एंट्री की। विल्सन ने 'The Grayson Waller Effect' को 'The Ko Show' से बेहतर बताया। वॉलर ने कहा कि दो महीने में ही प्रिटी डेडली ने काफी सफलता हासिल की और इस बीच विल्सन ने कहा कि सैमी और केविन ने WWE WrestleMania को मेन इवेंट करते हुए रिस्पेक्ट अर्न की है। विल्सन ने चैंपियन पर निशाना साधा और कहा कि उनका तालमेल ज्यादा अच्छा है। प्रिंस ने कहा कि गौंटलेट मैच काफी ज्यादा थकाने वाला था और उन्होंने सभी टीम्स को हराया। इस बीच द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंट्री की और मैच के लिए तैयार दिखाई दिए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@EltonPrince_PD & @KitWilson_PD are taking their title shot PRETTY DEADLY seriously!#SmackDown #WWE184.@EltonPrince_PD & @KitWilson_PD are taking their title shot PRETTY DEADLY seriously!#SmackDown #WWE https://t.co/LgqqWmi6LoWWE SmackDown में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs प्रिटी डेडलीWWE की दो सबसे अच्छी टैग टीम्स में से एक के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इसमें कई शानदार मूव्स देखने को मिले और इस बीच प्रिटी डेडली ने हील टीम का किरदार अच्छे से निभाया। मुकाबले के अंत में स्ट्रीट प्रॉफिट्स जीत के करीब दिखाई दे रहे थे, लेकिन विल्सन ने अपनी टीम को बचाया। उन्होंने फोर्ड को टॉप रोप से गिराया और इसके बाद प्रिंस ने डॉकिंस को रोलअप करते हुए इस मैच को जीत लिया। यह क्लीन जीत नहीं थी और प्रिटी डेडली ने रेफरी का ध्यान नहीं होने का फायदा उठाकर इस मुकाबले को जीता।विजेता: प्रिटी डेडलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Pretty Deadly steal the W! #SmackDown #WWE175Pretty Deadly steal the W! #SmackDown #WWE https://t.co/x95Ivtf7QVWWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर vs लेसी एवंसशार्लेट फ्लेयर और लेसी एवंस के बीच मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। मुकाबले में द क्वीन का ही दबदबा देखने को मिला और अंत में पूर्व चैंपियन ने एवंस को अपने सबमिशन मूव में फंसा लिया। लेसी एवंस के पास टैपआउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। मैच जीतने के बाद भी शार्लेट ने लेसी को नहीं छोड़ा, लेकिन तभी ओस्का ने एंट्री करते हुए शार्लेट पर अटैक कर दिया।विजेता: शार्लेट फ्लेयरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Asuka sends a message to Charlotte ahead of their match NEXT WEEK! #SmackDown #WWE457Asuka sends a message to Charlotte ahead of their match NEXT WEEK! #SmackDown #WWE https://t.co/cz75zpolHWWWE SmackDown में सोलो सिकोआ vs शेमसमेन इवेंट में सोलो सिकोआ और शेमस के बीच मैच देखने को मिला। हेमन रिगंसाइड पर दिखाई दिए। मैच के दौरान दोनों सुपरस्टार्स काफी गुस्से में दिखाई दिए और इस बीच कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। दोनों स्टार्स एक दूसरे को लिमिट तक लेकर गए। शेमस ने सोलो पर 10 बीट्स ऑफ बोथरन भी लगाया। वो ब्रोग किक देने गए, लेकिन तभी सोलो ने किक लगाते हुए खुद को बचाया। सोलो ने शेमस को रिंग के बाहर भेजा और पहले उन्हें अनाउंस टेबल पर पटका और फिर उन्हें टाइम कीपर्स एरिया पर दे मारा। रेफरी को मैच वहीं रोकना पड़ा। मुकाबले के बाद सोलो ने WWE स्टाफ पर अटैक कर दिया और इस बीच द उसोज़ ने एंट्री की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@HeymanHustle's expression says it all! #SmackDown #WWE115.@HeymanHustle's expression says it all! #SmackDown #WWE https://t.co/9PPxcgriOSनंबर्स गेम सोलो सिकोआ पर भारी पड़ा। उसोज़ ने सोलो पर सुपरकिक की बारिश कर दी और एक के बाद एक कई सुपर किक्स लगाई। अंत में दोनों ने डबल स्पलैश लगाते हुए सिकोआ की हालत की और रिंग में 'अधमरी' हालत में छोड़ा गया। इसी के साथ WWE SmackDown का अंत हुआ।