WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस एपिसोड की शुरुआत में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इसके बाद का शो भी मनोरंजक साबित हुआ। WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) शो का हिस्सा नहीं बने। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।WWE SmackDown की शुरुआत जिमी उसो के इंटरव्यू सैगमेंट से हुई और उन्होंने बताया कि वो हर तरह से जे उसो से बात करने की कोशिश कर चुके हैं। जिमी ने कहा कि जब जे के मन से बोझ कम हो जाएगा, वो खुद वापस आ जाएंगे। जिमी ने जे से रिंग में मिलने की इच्छा जताई। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Jimmy wants Jey to meet him in the middle of the ring face-to-face TONIGHT! #SmackDown #WWE12716Jimmy wants Jey to meet him in the middle of the ring face-to-face TONIGHT! #SmackDown #WWE https://t.co/nc2eVYmI40- WWE SmackDown में इम्पीरियम vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे और मैडकैप मॉस (6 मैन टैग टीम मैच)यह मैच काफी जबरदस्त रहा और सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। ब्रॉन ने अपनी ताकत दिखाई, वहीं गुंथर का डॉमिनेशन देखना भी खास रहा था। ब्रॉन और गुंथर ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर भी दी। मैच के दौरान स्टेज एरिया पर ड्रू मैकइंटायर आए। स्ट्रोमैन से मॉस ने टैग लिया और आकर गुंथर पर हमला किया। गुंथर ने दबदबा बनाया और पावरबॉम्ब देकर पिन किया। इसी के साथ इम्पीरियम की जीत हुई। मैच के बाद गुंथर और ड्रू एक-दूसरे को घूरने लगे। वाइकिंग रेडर्स ने पीछे से आकर स्कॉटिश सुपरस्टार पर हमला किया और शेमस उन्हें बचाने के लिए आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे ने मिलकर वाइकिंग रेडर्स पर हमला किया। रिंग में स्ट्रोमैन, रिकोशे, ड्रू और शेमस ने सेलिब्रेट किया।नतीजा: इम्पीरियम ने मैच जीताSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your winners: IMPERIUM! #SmackDown #WWE245Your winners: IMPERIUM! #SmackDown #WWE https://t.co/wqbOYnRv2iबैकस्टेज रे मिस्टीरियो ने इंटरव्यू में कैरियन क्रॉस को हराने का दावा किया। सैंटोस इस्कोबर ने आकर रे के प्रति सम्मान दिखाया। डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली वहां आए। डॉमिनिक ने सैंटोस की बेइज्जती की और पूर्व NXT स्टार ने उन्हें रिंग में सबक सिखाने की बात कही। रे ने बाद में बताया कि डॉमिनिक उनके बेटे हैं और इसी वजह से उन्हें उनकी परवाह होती है। जिमी ने बैकस्टेज सोलो सिकोआ को बताया कि जे उसो उनकी मदद करने आए लेकिन वो पूरी तरह ग्रुप के साथ नहीं आ रहे हैं। पॉल हेमन ने कहा कि जिमी उसो को खुद जाकर जे से पूरी तरह बात करनी चाहिए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWESoloSikoa& @HeymanHustle are gonna stay back while Jimmy Uso meets Jey Uso face-to-face, man-to-man, twin-to-twin, USO-to-USO!#SmackDown #WWE4416.@WWESoloSikoa& @HeymanHustle are gonna stay back while Jimmy Uso meets Jey Uso face-to-face, man-to-man, twin-to-twin, USO-to-USO!#SmackDown #WWE https://t.co/5Tjo2f5p1M- एलए नाइट का प्रोमो सैगमेंटएलए नाइट ने प्रोमो कट करके बताया कि वो WrestleMania 39 का हिस्सा बनना चाहते हैं। नाइट ने कहा कि उनके बिना WrestleMania इवेंट अधूरा रहेगा। वो इसे अपने तरीके से खास बनाएंगे। न्यू डे ने एंट्री की। कोफी ने बताया कि नाइट को ढाई महीने रोस्टर पर हुए हैं और वो सीधा WrestleMania मोमेंट की मांग कर रहे हैं। नाइट ने बताया कि न्यू डे को गेमिंग से टाइम नहीं मिलता है और इसी वजह से वो उनके बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। ज़ेवियर वुड्स ने कहा कि कोफी किंग्सटन का WrestleMania मोमेंट यादगार था। नाइट ने कोफी की बेइज्जती की। पूर्व WWE चैंपियन ने नाइट की हालत खराब करने के बारे में कहा। यह मैच आधिकारिक तौर पर तय हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@TrueKofi vs @RealLAKnight right here, right now!? #SmackDown #WWE244.@TrueKofi vs @RealLAKnight right here, right now!? #SmackDown #WWE https://t.co/3qiBRAzyWT- एलए नाइट vs कोफी किंग्सटनयह मैच काफी बढ़िया रहा। नाइट ने काफी समय तक मैच में दबदबा बनाया और ज़ेवियर वुड्स के साथ रिंगसाइड पर उनकी बहस हुई। बाद में एलए ने वुड्स पर हमला किया और कोफी ने इस चीज़ का फायदा उठाया। अंत में वुड्स ने नाइट का ध्यान भटकाया और फिर किंग्सटन ने अपना ट्रबल इन पैराडाइस मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।नतीजा: कोफी किंग्सटन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@TrueKofi picks up the win! #SmackDown #WWE153.@TrueKofi picks up the win! #SmackDown #WWE https://t.co/DIqcG1yXFp- शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली का सैगमेंटशार्लेट फ्लेयर ने प्रोमो कट किया और रिया रिप्ली को बुलाया। रिप्ली नहीं आईं और फ्लेयर ने बताया कि शायद रिया को डर लग रहा है। डॉमिनिक मिस्टीरियो आए और कहा कि वो रिप्ली के बारे में ऐसा नहीं सुन सकते हैं। शार्लेट ने कहा कि डॉमिनिक को रिया को बुलाना चाहिए। डॉमिनिक ने रिप्ली की तारीफ की और बताया कि वो अन्य विमेंस स्टार्स से ताकतवर हैं। शार्लेट ने अपने पति के बारे में बात करते हुए डॉमिनिक की बेइज्जती की। डॉमिनिक ने बताया कि रे मिस्टीरियो ने कभी उनपर ध्यान नहीं दिया और फिर दावा किया कि रिप्ली, फ्लेयर को हरा देंगी। शार्लेट ने अपने पिता की बात की और कहा कि अगर वो यहां होते, तो डॉमिनिक की हालत खराब कर देते। रिया रिप्ली ने एंट्री की और फ्लेयर को कंफ्रंट किया। रिया, डॉमिनिक को लेकर जाने लगीं और फिर रिंग में आईं। डॉमिनिक ने उन्हें चलने के लिए कहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Team Rhea ⚖️ or Team Charlotte ?#SmackDown #WWE4210Team Rhea ⚖️ or Team Charlotte 👑?#SmackDown #WWE https://t.co/to5trfGv0h- नटालिया vs शेना बैज़लरयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे की बुरी हालत करने की कोशिश की। उनके बीच बड़ा इतिहास रहा है। वो अच्छी दोस्त से एक-दूसरी की बड़ी दुश्मन बन गईं। शेना के सपोर्ट में रिंगसाइड पर रोंडा राउजी थीं और उन्होंने नटालिया का ध्यान भटकाया। शेना ने नटालिया को सबमिशन में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया। शेना ने नटालिया की पार्टनर टेगन नॉक्स पर भी हमला किया। रोंडा और शेना ने नटालिया पर हमला करने का प्लान बनाया लेकिन नॉक्स ने आकर रोंडा पर हमला किया। साथ ही बैज़लर को रिंग के बाहर किया।नतीजा: शेना बैज़लर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"You're gonna be tasting the rainbows next week, Skittles!" #SmackDown #WWE #RondaRousey3510"You're gonna be tasting the rainbows next week, Skittles!" 💀#SmackDown #WWE #RondaRousey https://t.co/uD8fy2gGLR- ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंटब्रे वायट पिछले हफ्ते की अपनी क्लिप देखते हुए नज़र आए, जहां उन्होंने बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के मैच के विजेता को चैलेंज करने की बात कही थी। बाद में ब्रे और रैबिट रिपोर्टर के रूप नज़र आए और Uncle Howdy मौसम के समाचार देते हुए दिखाई दिए। साथ ही वायट ने गेम शो की नकल की और फिर फायरफ्लाई फन हाउस के गेट पर अजीब ग्राफिक्स देखने को मिले। सैगमेंट के अंत में ब्रे ने कहा कि अगर वो एक स्टोरी बताएं, तो क्या फैंस उसे सीक्रेट रख पाएंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this? #SmackDown #WWE #BrayWyatt529Thoughts on this? #SmackDown #WWE #BrayWyatt https://t.co/d4RYro3DwPबैकस्टेज जिमी उसो, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन नज़र आए। हेमन ने बताया कि रोमन रेंस अगले हफ्ते नज़र आएंगे। ऐसे में जिमी उसो को जे को संभालना होगा, वरना अगले हफ्ते रोमन अपने तरीके से चीज़ों को हैंडल करेंगे। रोमन की वापसी का ऐलान हो गया है। - कैरियन क्रॉस vs रे मिस्टीरियोयह मैच बहुत ही जबरदस्त रहा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर शानदार मूव्स द्वारा इस मुकाबले को रोचक बनाया। रे मिस्टीरियो ने कैरियन क्रॉस को 619 के लिए सेटअप किया। स्कार्लेट ने रिंग में गिरने की एक्टिंग की। रेफरी का ध्यान उनपर गया और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर अपने पिता पर हमला किया। रे पलटवार करने के बजाय रिंग में गए। कैरियन ने रे पर क्रॉस हैमर लगाया और फिर उन्हें क्रॉस जैकेट सबमिशन में फंसा दिया। मिस्टीरियो फेडआउट हो गए। डॉमिनिक ने आकर रे पर थप्पड़ जड़ा और उनपर हमला करने के लिए भड़काया। रे आखिर बैकस्टेज चले गए।नतीजा: कैरियन क्रॉस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_DO IT, REY! #SmackDown #WWE4113DO IT, REY! #SmackDown #WWE https://t.co/lz6emLtrn5जिमी उसो बैकस्टेज जे से कांटेक्ट करने का प्रयास करते हुए दिखे। - जिमी उसो का सैगमेंटजिमी उसो ने बताया कि जे हमेशा उनकी मदद के लिए आते हैं। आज जिमी को जे की जरूरत है और ऐसे में उन्हें आना चाहिए। जिमी ने बताया कि सभी को लगता है कि ब्लडलाइन में दरार आ गई है और वो इस चीज़ को क्लियर करना चाहेंगे। सैमी ज़ेन पीछे से आए और उन्होंने हमला करने के बजाय जिमी से बात की। सैमी ने कहा कि जिमी ने उनपर शुरुआत से भरोसा किया, जब जे उसो को भी उनपर यकीन नहीं था। ज़ेन ने बताया कि जब Royal Rumble 2023 में जिमी ने बिना सोचे-समझे उनपर हमला किया, तो बुरा लगा। जिमी ने कहा कि सैमी ने धोखा दिया और पहला कदम उठाया। उन्होंने सैमी पर अटैक किया, क्योंकि वो परिवार के खिलाफ गए थे। ज़ेन ने कहा कि परिवार कभी भी अपने सदस्यों की बार-बार परीक्षा नहीं लेता है। जे उसो एरीना में दिखाई दिए और सैमी की उनपर नज़र गई। जिमी ने फायदा उठाकर सैमी पर हमला किया। उन्होंने अपने भाई जे को रिंग में बुलाया और इसी बीच सैमी ने जिमी पर हैलुवा किक लगाई। सोलो सिकोआ आए और यह देखकर सैमी भाग गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"You know what family don't do? They don't betray you!" #WWE #SmackDown197"You know what family don't do? They don't betray you!" #WWE #SmackDown https://t.co/3LGyaTkaMuSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? 🎞️#SmackDown #WWE4511Thoughts on this segment? 🎞️#SmackDown #WWE https://t.co/nkI4nQIe3cइस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।