WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns ने अपने भाई को दी चेतावनी, 5 साल बाद फेमस Superstar ने वापसी करके लड़ा चैंपियनशिप मैच

WWE SmackDown में रोमन रेंस और ब्रे वायट दोनों नज़र आए
WWE SmackDown में रोमन रेंस और ब्रे वायट दोनों नज़र आए

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड धमाकेदार रहा। WWE ने इस एपिसोड को काफी ज्यादा खास बनाया। इस एपिसोड में बढ़िया मुकाबलों और कई जबरदस्त सैगमेंट्स का आयोजन देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns) इस शो का हिस्सा बने। एमा (Emma) की वापसी हुई। साथ ही मेन इवेंट भी रोचक साबित हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

- WWE SmackDown में ब्रॉलिंग ब्रूट्स vs सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ

मैच के पहले बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने बताया कि रोमन रेंस अभी तक एरीना में पहुंचे नहीं हैं लेकिन उन्हें जीत दर्ज करनी होगी। बाद में सैमी और सोलो ने रिंग में एंट्री की और मैच शुरू हुआ। यह मुकाबला काफी बढ़िया रहा। शेमस इस समय चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। इसी कारण रिज हॉलैंड और बुच उनकी चोट का बदला लेने के लिए ब्लडलाइन के खिलाफ नज़र आए। इस मुकाबले में द उसोज़ ने इंटरफेयर करके अपने साथियों की मदद की। इसी बीच जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच बहस भी देखने को मिली। इसी चीज़ का फायदा ब्रॉलिंग ब्रूट्स को मिला। जैसे ही सैमी ने रिंग में एंट्री की, बुच ने उन्हें पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: ब्रॉलिंग ब्रूट्स की जीत हुई

- रोमन रेंस का सैगमेंट

मैच के बाद जे उसो को लेकर सैमी खुश नहीं थे। जिमी उसो और सोलो सिकोआ भी जे से निराश थे। इसी बीच रोमन रेंस ने एंट्री की और यह देखकर ब्लडलाइन के सभी सदस्य थोड़े डर में नज़र आए। रेंस ने फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। ट्राइबल चीफ ने बताया कि वो अपने साथियों को बच्चों की तरह नहीं देखना चाहते हैं और वो अभी समस्या का समाधान चाहते हैं। सैमी ने बताया कि जे के साथ उनकी बनती नहीं है, जबकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। ज़ेन ने माफी मांगी और फिर जे उसो से हाथ मिलाने की कोशिश की। टैग टीम चैंपियन जे ने कहा कि वो सैमी को पसंद नहीं करते हैं। जे उसो ने बताया कि ब्लडलाइन में कोई ज़ेन को पसंद नहीं करता है लेकिन कोई ऐसा नहीं बोलता है। ज़ेन ने कहा कि वो शांति चाहते हैं और रोमन भी यही चाहते हैं। जे ने बोला कि उन्हें ट्राइबल चीफ से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता। यह चीज़ रेंस को पसंद नहीं आई और वो जे को कंफ्रंट करने लगे। सैमी ने रोमन को रोका और कहा कि जे उसो को 'उसी' महसूस नहीं हो रहा है। यह सुनकर सभी की हंसी छूट गई। रोमन ने बताया कि अगर जे चीज़ों को सही नहीं करेंगे तो वो सैमी को पूरी तरह ब्लडलाइन का हिस्सा बना लेंगे और उनका नाम बदलकर 'सैमी उसो' रख देंगे। पॉल हेमन ने बताया कि रोमन Crown Jewel में लोगन पॉल को पराजित करेंगे। सैमी ने इस पूरे सैगमेंट को सीरियस से फनी बना दिया।

Tension in The Bloodline! 👀#SmackDown #WWE https://t.co/fIvYcSFVCR

वीडियो पैकेज द्वारा वाइकिंग रेडर्स की वापसी के संकेत मिले।

बैकस्टेज वीडियो दिखाई गई जहां न्यू डे ने मैक्सिमम मेल मॉडल्स को हराने का दावा किया और द उसोज़ को चेतावनी दी।

- मैक्सिमम मेल मॉडल्स vs न्यू डे

मासे और मानसूर को दिग्गज टैग टीम के खिलाफ लड़ने का मौका मिला। इस मैच में न्यू डे ने प्रभावित किया। मैच में MMM की मदद करने के लिए मैक्सिन डूप्री ने भी इंटरफेयर किया। खैर, अंत में न्यू डे ने मिड-नाईट ऑवर मूव लगाया और फिर जेवियर ने मानसूर को पिन करके बड़ी जीत दर्ज की।

नतीजा: न्यू डे की जीत हुई

The Maximum Male Models are in control! #SmackDown #WWE https://t.co/bHHLetiLtk

बैकस्टेज कायला ब्रेक्सटन ने सोन्या डेविल से रोंडा राउजी के ओपन चैलेंज के बारे में पूछा। उन्होंने इस बारे में बात करने से इंकार किया और फिर बताया कि एक हार से लिव मॉर्गन का बर्ताव बदल गया। इसी बीच लिव ने आकर उनपर बुरी तरह हमला किया। ऑफिशियल्स को आकर मॉर्गन के गुस्से को रोकना पड़ा।

वीडियो पैकेज में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बताया कि ओमोस भले ही उनसे साइज में बड़े हैं लेकिन उनके पास ताकत ज्यादा है। स्ट्रोमैन ने जायंट स्टार को हराने का दावा किया।

- रोंडा राउजी का SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज

रोंडा राउजी ने प्रोमो कट किया और फिर उन्होंने फैंस की बेइज्जती की। रोंडा ने विरोधी को बुलाया और सरप्राइज अपोनेंट के रूप में एमा ने एंट्री की। 5 साल बाद उनका WWE में रिटर्न हुआ। 29 अक्टूबर 2017 को उन्हें रिलीज किया गया था और अब वो WWE में एक्शन में नज़र आईं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच एक जबरदस्त टाइटल मैच देखने को मिला। रोंडा ने ताकत का उपयोग किया लेकिन एमा ने भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। रोंडा ने अपने तगड़े सबमिशन मूव्स का उपयोग किया। दूसरी ओर एमा ने धमाकेदार जर्मन सुप्लेक्स और एमा सैंडविच मूव से फैंस को खुश किया। रोंडा ने अंत में चीटिंग की और एमा की आंखों पर हमला किया। रेफरी ने यह चीज़ नहीं देखी और फिर रोंडा ने एमा पर पाइपर्स पिट लगाया। उन्होंने विरोधी को अपने सबमिशन में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया।

नतीजा: रोंडा राउजी ने टाइटल रिटेन किया

.@TenilleDashwood (Emma) is back and she has accepted Ronda Rousey's Open Challenge! #SmackDown #WWE https://t.co/nYoFCX5goq

बैकस्टेज जे उसो ने रोमन रेंस से बात करने की इच्छा जताई। पॉल हेमन ने कहा कि वो इस चीज़ को संभाल लेंगे।

रोंडा राउजी की बैकस्टेज शायना बैजलर से मुलाकात हुई। इसी बीच नटालिया ने आकर दावा किया कि अगर वो ओपन चैलेंज का जवाब देती, तो शायद उनकी जीत हो जाती। इसी बीच शायना ने नटालिया पर हमला करके उन्हें अपने सबमिशन में फंसाया। रोंडा अपनी दोस्त शायना से बहुत खुश थीं।

- लिगाडो डेल फैंटासमा vs Hit Row और शिंस्के नाकामुरा

मैच के पहले ही दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। यहां पर बेबीफेस सुपरस्टार्स का पलड़ा भारी रहा और थोड़े समय बाद मैच आधिकारिक रूप से शुरू हुआ। मैच की शुरुआत से ही LDF ने माइंड गेम्स खेलना शुरू कर दिए और ज़ेलिना वेगा ने उनकी मदद की। खैर, Hit Row और नाकामुरा ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। अंत में नाकामुरा ने क्रूज डेल टोरो पर अपना फिनिशर किंसाशा लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: Hit Row और शिंस्के नाकामुरा को जीत मिली

Not the collab we deserve, but the collab we need! Hit Row x Shinsuke = 🔥#SmackDown #WWE https://t.co/4vkMitcebJ

बैकस्टेज पॉल हेमन ने रोमन रेंस को लोगन पॉल की बॉक्सिंग की वीडियो दिखाई। रोमन रेंस ने दावा किया कि वो लोगन को हरा देंगे। पॉल ने बताया कि उनके डॉक्टर ने जानकारी निकाली है कि लोगन के हाथ में दिक्कतें हैं। हालांकि, रोमन ने बताया कि लोगन अपना तीसरा ही मैच लड़ रहे हैं और हेमन का कहना था कि ब्रॉक लैसनर ने अपने तीसरे ही UFC मैच में टाइटल जीत लिया था। बाद में हेमन ने बाहर जाने का निर्णय लिया।

एलए नाइट का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। इसी बीच रिकोशे ने आकर नाइट की बेइज्जती करने की कोशिश की और उन्हें धराशाई करने का दावा किया। एलए वहां से चले गए।

- कैरियन क्रॉस vs मैडकैप मॉस

यह मैच काफी धमाकेदार रहा और इसे शो का सबसे अच्छा मैच माना जा सकता है। मैडकैप ने क्रॉस को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में क्रॉस को रोकना मुश्किल हो गया। उन्होंने मैडकैप की गर्दन पर पीछे से हमला किया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद कैरियन ने मॉस को क्रॉस जैकेट में फंसाया। इसी बीच उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को चेतावनी दी। रेफरी ने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इतनी देर में उन्होंने मॉस की बुरी हालत कर दी थी।

नतीजा: कैरियन क्रॉस की जीत हुई

"History is going to repeat itself!"Tick Tock, McIntyre! ⏳❌#WWE #SmackDown https://t.co/4khA4ZJUaq

ब्रे वायट की छोटी सी झलक देखने को मिली।

बैकस्टेज रे मिस्टीरियो का इंटरव्यू देखने को मिला। इसी बीच इम्पीरियम ने आकर उनपर हमला किया और यहां गुंथर ने दिग्गज का शर्ट फाड़कर उनपर चोप लगाया।

- ब्रे वायट का सैगमेंट

ब्रे वायट ने धमाकेदार अंदाज में एंट्री की और फिर फैंस की तारीफ की। वायट ने बताया कि फैंस और वो बात कर रहे हैं। यहां पर कोई भी मास्क या स्मोक नहीं है। उन्होंने बताया कि वो असली 'ब्रे वायट' हैं। ब्रे ने बताया कि उनके पास खुद का कंट्रोल नहीं है। इसी कारण वो कभी-कभी गलत दिशा में चले जाते हैं। वायट ने बताया कि एक समय आएगा, जब वो काफी अजीब चीज़ें करेंगे। लाइट बंद हुई और बड़ी स्क्रीन पर 'अंकल हाउडी' ने उनका चेहरा दिखाया। वो काफी डरावने नज़र आ रहे थे।

No masks, no smoke & mirrors.This is the real Bray Wyatt! #SmackDown #WWE @Windham6 https://t.co/AfowobDGsA

इस तरह से SmackDown के धमाकेदार एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
1 comment