WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो की शुरुआत में बढ़िया टैग टीम मैच देखने को मिला। WWE ने टाइटल मैच बुक करके भी फैंस का दिल जीता। मेन इवेंट सबसे रोचक साबित हुआ। रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट देखने को मिला था और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) यहां आए। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के नतीजों पर एक नज़र डालेंगे।रोमन रेंस, पॉल हेमन, सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने कार से एरीना में एंट्री की। कायला ब्रेक्सटन ने रोमन और पॉल दोनों से जे उसो के बारे में सवाल किया। रोमन ने उनपर ध्यान नहीं दिया और हेमन ने उन्हें सही तरह से जवाब नहीं दिया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Bloodline is in your city. #SmackDown #WWE11322The Bloodline is in your city. ☝️#SmackDown #WWE https://t.co/R5UaNV5WuU- इम्पीरियम vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे (WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के लिए कंटेंडर्स मुकाबला)इस अहम मुकाबले की शुरुआत रिकोशे और लुडविग काइजर ने की। बाद में जियोवानी विंची भी रिंग में आए और उन्होंने डॉमिनेशन दिखाया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी आकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। ब्रॉन ने अंत में काइजर पर मॉन्स्टर बॉम्ब लगाया और फिर रिकोशे ने ब्रॉन के कंधे पर चढ़कर काइजर को स्प्लैश दिया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The team of @KingRicochet & Braun Strowman picks up the W!#WWE #SmackDown227The team of @KingRicochet & Braun Strowman picks up the W!#WWE #SmackDown https://t.co/Rj4NOjBCfVबैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने रिया रिप्ली को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो रिया को कमजोर नहीं समझेंगी। बाद में सोन्या डेविल आईं और उन्होंने नई चैंपियन बनने का दावा किया। उन्होंने बताया कि वो रिप्ली के खिलाफ बड़े शो में लड़ेंगी। NASCAR की एक प्रमोशनल वीडियो देखने को मिली। इसमें रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के बीच रेस हुई। यहां जजमेंट डे ने इंटरफेयर करके रे और न्यू डे का ध्यान भटकाने की कोशिश की। डॉमिनिक आगे निकल गए लेकिन अंत में रे ने जीत हासिल की। बाद में उनके बीच जबरदस्त बहस और धक्का-मुक्की हुई। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #SmackDown #WWE26325Thoughts on this segment? #SmackDown #WWE https://t.co/wmu5cJmIBy- शार्लेट फ्लेयर vs सोन्या डेविल (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला पहले से काफी बेहतर रहा। डेविल तैयारी से आई थीं और उन्होंने शार्लेट को कड़ी टक्कर दी। कई मौकों पर लगा कि उनकी जीत हो जाएगी। हालांकि, फ्लेयर ने प्रभावित किया। उन्होंने डेविल को अंत में फिगर 8 लेग लॉक लगाया और उसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया।नतीजा: शार्लेट फ्लेयर ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@MsCharlotteWWE retains the #SmackDown Women's Championship! #WWE6519.@MsCharlotteWWE retains the #SmackDown Women's Championship! 🏆#WWE https://t.co/4OlCzIMAiUबैकस्टेज रोमन रेंस ने जिमी उसो और सोलो सिकोआ से पूछा कि उनकी जे उसो से बात हुई या नहीं। जिमी ने इंकार किया और रोमन ने बताया कि इससे उनकी डिसरिस्पेक्ट होती है। जिमी ने कहा कि जे उनके लिए उपलब्ध रहेंगे। रेंस ने बताया कि उन्हें परिवार के लिए उपलब्ध रहना चाहिए। बाद में ट्राइबल चीफ ने जिमी उसो और सोलो सिकोआ को अपने भाई को ढूंढने के लिए कहा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Where's your brother?" - @WWERomanReigns#SmackDown #WWE17224"Where's your brother?" - @WWERomanReigns#SmackDown #WWE https://t.co/8dSWBoXV7j- बुच और रिज हॉलैंड vs वाइकिंग रेडर्सवाइकिंग रेडर्स ने लगातार मैच में डॉमिनेट किया और समय-समय पर यूनाइटेड किंगडम स्टार्स ने भी फैंस का दिल जीता। लग रहा था कि रेडर्स का पूरे मैच में पलड़ा भारी रहेगा लेकिन ब्रॉलिंग ब्रूट्स के सदस्यों ने वाइकिंग रेडर्स को अच्छी टक्कर दी। अंत में वाइकिंग रेडर्स ने रिज को रिंगसाइड पर धराशाई किया और फिर बुच पर रिंग में रैग्नारॉक मूव लगाकर पिन किया। मैच के बाद स्टेज एरिया पर ड्रू मैकइंटायर और शेमस ने आकर रेडर्स पर बुरी तरह हमला किया।नतीजा: वाइकिंग रेडर्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_FIGHT NIGHT. #SmackDown #WWE175FIGHT NIGHT. #SmackDown #WWE https://t.co/aWOwN8hofLएक छोटा वीडियो दिखने को मिला। ब्रे वायट चेयर पर बैठकर टेलीविजन देख रहे थे। Uncle Howdy ने आकर उनके कंधे पर हाथ रखा और फिर अचानक कैमरा पर नज़र डाली। सैगमेंट खत्म हो गया। - शेना बैज़लर vs ज़ेलिना वेगा vs शॉट्ज़ी vs नटालिया (विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने के लिए क्वालिफाइंग मैच)यह मैच अच्छा रहा और सभी स्टार्स ने मिलकर अपने जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। फैंस शॉट्ज़ी का सपोर्ट कर रहे थे लेकिन नतीजा विपरीत रहा। शेना बैज़लर ने ज़ेलिना को अपने सबमिशन में फंसाया। नटालिया ने आकर सबमिशन को रोका और बैज़लर को रिंग के बाहर किया। उन्होंने वेगा पर शार्प शूटर लगाया। इसपर हील स्टार ने टैपआउट किया।नतीजा: नटालिया अब विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@NatbyNature qualifies for the Elimination Chamber! #SmackDown #WWE2210.@NatbyNature qualifies for the Elimination Chamber! #SmackDown #WWE https://t.co/xMKCWH4bdhबैकस्टेज पॉल हेमन ने रोमन को बताया कि जे कॉल नहीं उठा रहे हैं। सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने कहा कि उन्हें भी जे नहीं मिले। रोमन ने बताया कि पिछला कुछ समय अच्छा जा रहा था और अब दिक्कतें आ रही हैं। रेंस ने जिमी और सोलो से खराब बर्ताव के लिए माफी मांगी और बताया कि उन्हें दोनों की जरूरत है। रेंस ने कहा कि जिमी और सोलो के लिए उन्होंने खाना अरेंज कराया है। ट्राइबल चीफ ने रिंग में जाकर अकेले ही चीज़ों को संभालने की बात कही। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'm sorry, my Tribal Chief. Jey's phone goes straight to voicemail!" #SmackDown #WWE6711"I'm sorry, my Tribal Chief. Jey's phone goes straight to voicemail!" #SmackDown #WWE https://t.co/qrhzdHAcWX- रोमन रेंस का सैगमेंटरोमन रेंस ने फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। सभी ने सैमी ज़ेन की चैंट्स लगाई और फिर रोमन ने कोडी रोड्स की बात की। ट्राइबल चीफ ने बताया कि कोडी उनकी अटेंशन डिजर्व करते हैं। बाद में रेंस ने Survivor Series 2022 से अपने साइड की कहानी सुनाई। रेंस ने बताया कि सैमी ने ब्लडलाइन और उनका इस्तेमाल किया है। इसी बीच पीछे से सैमी ज़ेन ने आकर रोमन पर हमला किया। रोमन ने भी अटैक करके जवाब दिया और फिर स्टील चेयर मांगी। रोमन हमला करने गए लेकिन ज़ेन ने उनपर स्पीयर लगाया। साथ ही ट्राइबल चीफ पर स्टील चेयर से वार करने की कोशिश की। रोमन रिंग के बाहर चले गए। सैमी ने प्रोमो कट करके बताया कि उन्होंने कभी रोमन रेंस से कुछ नहीं मांगा लेकिन अब वो Elimination Chamber 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल की मांग कर रहे हैं। जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने आकर सैमी पर अटैक किया। रोमन रेंस रिंग में आए और सोलो सिकोआ ने सैमी को हिप अटैक से धराशाई करने का निर्णय लिया। रोमन ने रोका और कहा कि सैमी ने उनके ब्लडलाइन को तोड़ा है। उनके कारण जे उसो ब्लडलाइन छोड़कर चले गए। रेंस ने ज़ेन को Elimination Chamber में टाइटल मैच लड़ने का मौका दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"You broke my family. Now, I'm gonna break you in front of your entire family!" - @WWERomanReigns to @SamiZayn#SmackDown #WWE52"You broke my family. Now, I'm gonna break you in front of your entire family!" - @WWERomanReigns to @SamiZayn#SmackDown #WWE https://t.co/rR4Koblq3pइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।