WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस शो की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) द्वारा हुई। इसके अलावा बीच में कई अच्छे सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले। साथ ही मेन इवेंट तगड़ा रहा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- WWE SmackDown में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का सैगमेंटरोमन रेंस ने प्रोमो कट करते हुए फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। कोडी रोड्स ने एंट्री की और कहा कि वो रोमन से बात करने आए हैं। रेंस को सोलो सिकोआ, जिमी उसो और पॉल हेमन की जरूरत नहीं है। रेंस ने उन्हें बैकस्टेज भेजा और फिर रोड्स के सामने टाइटल्स को पटक दिया। कोडी ने कहा कि रोमन को खुद को दिग्गज बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो अपने टाइटल रन द्वारा दिग्गज बन गए हैं। कोडी रोड्स ने कहा कि किसी के लिए भी ट्राइबल चीफ को हराना मुश्किल है। रोमन ने कोडी से पूछा कि क्या कोडी कभी WWE चैंपियन बने हैं, चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे हैं या फिर WrestleMania को मेन इवेंट किया है? रोमन ने बताया कि वो तीनों चीज़ें कर चुके हैं। रोमन ने कहा कि कोडी के पिता भी उन्हें पसंद करते थे। उन्होंने बताया कि कोडी के पिता डस्टी रोड्स को वो पसंद करते हैं और उन्होंने ही रेंस को कहा था कि वो सफल बन सकते हैं। रोमन ने बताया कि डस्टी ने उन्हें सबकुछ बताया। ट्राइबल चीफ ने यह भी कहा कि डस्टी ने कोडी के बारे में कभी उनके सामने बात नहीं की। रोमन ने बताया कि वो और कोडी दोनों ही डस्टी को मिस करते हैं। रोमन ने कहा कि डस्टी यहां नहीं हैं और इसी कारण अगर कोई चीज़ कोडी को उन्होंने नहीं सिखाई होगी, वो उन्हें सीखा देंगे। रोमन ने हैंडशेक के लिए हाथ बढ़ाया। कोडी ने कहा कि रोमन ने हेमन को चीज़ों को पर्सनल ले जाने के लिए बोला। रोड्स ने बताया कि उनके लिए अपनी कहानी खत्म करना और WrestleMania में ट्राइबल चीफ को हराना जरुरी है। रोड्स और रेंस ने हाथ मिलाया और ट्राइबल चीफ चले गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Team Roman or Team Cody? #SmackDown #WWE #RomanReigns #CodyRhodes13212Team Roman or Team Cody? #SmackDown #WWE #RomanReigns #CodyRhodes https://t.co/yh8noMHB6A- रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गनमैच शुरू होते ही लिव ने रिप्ली पर हमला किया। रिया ने बाद में अपनी ताकत का प्रदर्शन करके दबदबा बनाया। लिव ने कुछ मूव्स लगाकर रिया की हालत खराब की और पिन किया। हालांकि, विमेंस Royal Rumble विजेता ने किकआउट किया। लिव ने ओब्लिवियन लगाने की कोशिश की लेकिन रिया ने खुद को बचाया। रिप्ली ने लिव के टॉप रोप मूव को पावरबॉम्ब में बदला और रिपटाइड लगाया। रिया ने अंत में मॉर्गन पर सबमिशन लगाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया।नतीजा: रिया रिप्ली की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RheaRipley_WWE makes Liv Morgan TAP OUT! #SmackDown #WWE4018.@RheaRipley_WWE makes Liv Morgan TAP OUT! #SmackDown #WWE https://t.co/ErFkp4jUVjबैकस्टेज रोमन रेंस ने जिमी उसो से जे के बारे में पूछा। जिमी ने बताया कि उन्हें समय की जरूरत है। रोमन ने कहा कि वो अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं। ट्राइबल चीफ ने यह भी कहा कि उनका सब्र का बांध जिमी के साथ भी टूट रहा है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'm running out of patience.. not with him. I'm running out of patience with you!" OH!?#SmackDown #WWE5015"I'm running out of patience.. not with him. I'm running out of patience with you!" OH!?#SmackDown #WWE https://t.co/fT9JBT2kqoरिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो बैकस्टेज जा रहे थे। सैंटोस इस्कोबार आए और बताया कि रे मिस्टीरियो अपने बेटे पर हमला नहीं कर पा रहे हैं लेकिन वो ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने डॉमिनिक को रिंग में मिलने के लिए कहा। - डॉमिनिक मिस्टीरियो vs सैंटोस इस्कोबारयह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा और सैंटोस ने डॉमिनिक को मैच के बीच ही अपने पिता का सम्मान करने के लिए कहा। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने काफी समय तक अपना दबदबा बनाया। रिंग में डॉमिनिक ब्रास नकल्स लेकर आए और रेफरी का ध्यान उनपर चला गया। रिया रिप्ली ने इतनी देर में सैंटोस पर रिपटाइड लगाया। डॉमिनिक ने टॉप रोप से अपना फिनिशर लगाया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो द्वारा सैंटोस इस्कोबार को दिए गए मास्क को फाड़ दिया। रे मिस्टीरियो आए और डॉमिनिक से मास्क मांगा। डॉमिनिक ने रे को उनपर हमला करने के लिए कहा। दिग्गज ने इंकार किया और डॉमिनिक द्वारा नीचे पटके हुए मास्क को रे ने उठाया। इतनी देर में डॉमिनिक ने अपने पिता पर हमला किया।नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Kick his ass already, Rey! #SmackDown #WWE141Kick his ass already, Rey! #SmackDown #WWE https://t.co/bnixXq5u8Hसैमी ज़ेन का वीडियो दिखाया गया जहां उन्होंने रोमन रेंस को लेकर बात की। उन्होंने सोलो सिकोआ को चेतावनी दी और SmackDown में हराने का दावा किया। - ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंटड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट किया और बताया कि 4 हफ्ते बाकी हैं, अभी तक उन्हें WrestleMania मैच नहीं मिला है। उन्होंने गुंथर को चैलेंज किया और शेमस ने एंट्री की। शेमस ने बताया कि उनके लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का काफी महत्व है। ड्रू ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा। शेमस ने बताया कि वो इसे सालों से जीतना चाहते थे और ड्रू ने आकर गुंथर को सीधा चैलेंज कर दिया। मैकइंटायर ने बताया कि उन्हें शेमस की अनुमति की जरूरत नहीं है। शेमस ने बताया कि वो ड्रू को दोस्त मानते थे और उन्होंने उनके हाथ से मौका छीन लिया। ड्रू ने कहा कि शेमस को पहले ही दो मौके मिल गए हैं। एलए नाइट ने इंटरफेयर किया और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को लेकर बात की। शेमस और ड्रू ने उनपर ध्यान नहीं दिया। ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने एंट्री की। न्यू डे ने नाइट की बेइज्जती की और बताया कि वो WrestleMania मैच पाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। किंग्सटन ने कहा कि नाइट को WrestleMania में मैच चाहिए, जबकि वो SmackDown में जीत दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। कैरियन क्रॉस ने एंट्री की। नाइट ने न्यू डे पर पीछे से हमला किया और ज़ेवियर वुड्स को ड्रू पर धक्का दिया। नाइट ने वुड्स को बाहर किया और फिर शेमस ने एलए को रिंग के बाहर कर दिया। शेमस और ड्रू का स्टेयरडाउन हुआ। ड्रू ने टॉप रोप से न्यू डे और नाइट पर मूव लगाया। कैरियन क्रॉस ने रिंग में आकर शेमस पर अटैक किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The #ICTitle scene is RED-HOT! #SmackDown #WWE194The #ICTitle scene is RED-HOT! 🔥#SmackDown #WWE https://t.co/K7RV6jjqMpबैकस्टेज की एक वीडियो दिखाई गई जहां टेगन नॉक्स ने रोंडा राउजी को चोटिल कर दिया और शेना बैज़लर के साथ उनका ब्रॉल हुआ। टैग टीम मैच कैंसिल हुआ और सिंगल्स मैच बुक किया गया। - टेगन नॉक्स vs शेना बैज़लरमैच शुरू होते ही टेगन नॉक्स ने दबदबा बनाया लेकिन वो ज्यादा समय तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाईं। बैज़लर का डॉमिनेशन देखने को मिला। उन्होंने नॉक्स के हाथ को निशाना बनाया। बैज़लर ने अपने सबमिशन में टेगन को फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया।नतीजा: शेना बैज़लर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your winner by submission: @QoSBaszler #SmackDown #WWE176Your winner by submission: @QoSBaszler ♠️#SmackDown #WWE https://t.co/4ETs8k41lcबैकस्टेज गुंथर का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने बताया कि एडम पीयर्स ने अभी तक उनके लिए विरोधी नहीं ढूंढा। उन्होंने सभी को चेतावनी दी। - बॉबी लैश्ले का सैगमेंटबॉबी लैश्ले ने ब्रे वायट को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वायट उनसे सीधे बात नहीं करते हैं और इसी कारण वो SmackDown में उनसे मिलने आए हैं। उन्होंने वायट को बुलाया और Uncle Howdy का थीम सॉन्ग बजा। पीछे से Uncle Howdy ने आकर बॉबी पर हमला किया। लैश्ले ने रिकवरी की और उनपर अटैक किया। वो स्पीयर लगाने की तैयारी में थे और इतनी देर में लाइट बंद हुई। Uncle Howdy गायब हो गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_UNCLE HOWDY ATTACKS LASHLEY FROM BEHIND! #SmackDown #WWE64UNCLE HOWDY ATTACKS LASHLEY FROM BEHIND! #SmackDown #WWE https://t.co/oXPtHhl3Ttबैकस्टेज जिमी उसो ने रोमन रेंस को बताया कि जे उसो ने उन्हें उनसे दूर रहने के लिए कहा है। रोमन ने बताया कि उन्होंने जे के लिए बहुत कुछ किया है और सैमी ज़ेन के आने के बाद चीज़ें बदल गई। रोमन ने सोलो सिकोआ के साथ जिमी उसो को रिंगसाइड पर जाने के लिए और सैमी की हालत खराब करने के लिए कहा। जिमी चले गए। रोमन ने हेमन से कहा कि अगर एक हफ्ते में जे उसो से जवाब नहीं मिला, तो वो सैमी ज़ेन नहीं बल्कि जिमी को इसका दोषी मानेंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"If you get rid of the Sami Zayn problem, Jey will come back!" - @WWERomanReigns#SmackDown #WWE91"If you get rid of the Sami Zayn problem, Jey will come back!" - @WWERomanReigns#SmackDown #WWE https://t.co/wWWmbGItlb- सोलो सिकोआ vs सैमी ज़ेनसैमी ने आकर सोलो सिकोआ पर हमला किया और जिमी उसो को भी निशाना बनाया। बाद में मैच शुरू हुआ और सोलो सिकोआ ने दबदबा बनाया। उन्होंने सैमी के खिलाफ अच्छा काम किया और सैमी ने कुछ तगड़े मूव्स लगाए। सोलो सिकोआ ने हार नहीं मानी और जिमी ने अपने भाई सोलो को हैलुवा किक से बचाया। सिकोआ ने ज़ेन पर समोअन स्पाइक लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद जिमी उसो और सोलो ने मिलकर सैमी पर हमला किया। सोलो ने सैमी की गर्दन पर स्टील चेयर लगाई और हमला करने गए। जिमी ने उन्हें रोका और खुद हमला करने का निर्णय लिया। सैमी ने वापसी की और सोलो पर स्टील चेयर फेंकी। साथ ही जिमी पर हैलुवा किक लगाई। सैमी स्टील चेयर से हमला करने वाले थे लेकिन सोलो सिकोआ ने उन्हें भगाया। रोमन बैकस्टेज बैठकर यह चीज़ देख रहे थे और वो निराश नज़र आए।नतीजा: सोलो सिकोआ की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The night isn't over for Sami Zayn. #SmackDown #WWE8The night isn't over for Sami Zayn. #SmackDown #WWE https://t.co/rjqDJJuIJpSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Sami escapes! #SmackDown #WWE112Sami escapes! #SmackDown #WWE https://t.co/cbmdf6bw6iइस तरह से WWE SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।