SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। WWE ने पहले ही इस एपिसोड के लिए बड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया था और इसी कारण शो बहुत ही रोचक बन पाया। इस शो की शुरुआत ब्रे वायट (Bray Wyatt) के साथ हुई। दिग्गज विमेंस सुपरस्टार की वापसी देखने को मिली। मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) एक्शन में नज़र आए। बीच में कई बढ़िया मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE SmackDown में ब्रे वायट का सैगमेंटब्रे वायट ने प्रोमो की शुरुआत करते हुए कैमरामैन से अटैक को लेकर माफी मांगी। एलए नाइट ने एंट्री की और इस चीज़ का मजाक बनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि वायट ने यह जानबूझकर किया है। नाइट ने दावा किया कि वायट ने किसी को पैसे देकर Uncle Howdy बनाया था और स्टेज पर भेजा था। साथ ही उन्होंने Royal Rumble 2023 में वायट का बुरा हाल करने का दावा किया। ब्रे वायट गुस्से में आ गए और उन्होंने नाइट से लड़ने की बात की। उन्होंने यहां पर चुनौती को स्वीकार किया। बड़ी स्क्रीन पर वीडियो पैकेज चला और फिर Uncle Howdy ने एंट्री की। वो ब्रे वायट के साथ खड़े हुए और फिर उनपर ही सिस्टर एबीगेल मूव लगा दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment?#Smackdown #WWE182Thoughts on this segment?#Smackdown #WWE https://t.co/SCERO8se3Vबैकस्टेज सैमी ज़ेन की मुलाकात पॉल हेमन से हुई। ज़ेन ने रोमन रेंस से मिलने की इच्छा जताई और यहां पॉल ने पिछले हफ्ते को लेकर बात की। बाद में उन्होंने सैमी को ब्लडलाइन के रूम में जाने दिया। - शेमस vs सोलो सिकोआयह मुकाबला बहुत जबरदस्त साबित हुआ। इस मुकाबले में कई तगड़े मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल देखने को मिला। उन्होंने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। द उसोज़ और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ। यहां शेमस ने अपने साथियों को उसोज़ से बचाया। सोलो ने इस इंटरफेरेंस का फायदा उठाया। उन्होंने शेमस पर अटैक किया और उन्हें रिंग में लेकर आए। सोलो ने अपना समोअन स्पाइक फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। उसोज़ और सोलो ने मैच के बाद भी शेमस पर अटैक किया। सोलो ने शेमस के गले में स्टील चेयर फंसाई और वो हिप अटैक मूव का उपयोग करने वाले थे। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर ने वापसी करके उसोज़ पर हमला किया और फिर सोलो को रिंग के बाहर कर दिया। अंत में उन्होंने जिमी पर क्लेमोर किक लगाई।नतीजा: सोलो सिकोआ को जीत मिलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWESoloSikoa picks up the win with the Samoan Spike!#SmackDown #WWE5.@WWESoloSikoa picks up the win with the Samoan Spike!#SmackDown #WWE https://t.co/T5rbsoF7sa- रोंडा राउजी vs राकेल रॉड्रिगेज़ (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)यह चैंपियनशिप मैच काफी रोचक रहा। इस मुकाबले में राकेल रॉड्रिगेज़ ने अपनी ताकत का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया। हालांकि, ज्यादातर समय रोंडा राउजी का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने राकेल की कोहनी को निशाना बनाते हुए डॉमिनेट किया। राकेल जीत के करीब थीं लेकिन शेना बैज़लर ने इंटरफेयर किया। रेफरी ने शेना को चेतावनी दी। टॉप रोप पर ही रोंडा राउजी ने राकेल को सबमिशन में फंसा लिया। रॉड्रिगेज़ और रोंडा नीचे गिर गईं और राकेल की कोहनी पर असर पड़ा। इसी कारण उन्होंने तुरंत टैपआउट कर दिया।नतीजा: रोंडा राउजी ने चैंपियनशिप रिटेन कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_What a performance by @RaquelWWE !#SmackDown #WWW111What a performance by @RaquelWWE !#SmackDown #WWW https://t.co/9Pq9xBmzrnशार्लेट फ्लेयर ने चौंकाने वाली वापसी की। रोंडा राउजी ने फ्लेयर की चोट का मजाक बनाया और उन्हें Royal Rumble 2023 में मैच देने की बात की। बाद में फ्लेयर ने रोंडा को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए उसी समय चैलेंज किया। शेना बैज़लर ने रोंडा को वहां से चलने के लिए कहा लेकिन राउजी ने चुनौती को स्वीकार किया।- रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)मैच शुरू होते ही फ्लेयर ने बिग बूट लगाया और पिन किया। हालांकि, रोंडा ने किकआउट किया। फ्लेयर ने रोंडा को स्पीयर दिया। पूर्व UFC स्टार ने इसे रिवर्स करके सबमिशन में बदल दिया। शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा के सबमिशन को पिनफॉल में चेंज कर दिया और इसी कारण उनकी जीत हुई।नतीजा: शार्लेट फ्लेयर नई चैंपियन बनींSportskeeda Wrestling@SKWrestling_14 TIME!! We are witnessing history! #SmackDown #WWE @MsCharlotteWWE631014 TIME!! We are witnessing history! #SmackDown #WWE @MsCharlotteWWE https://t.co/4Cv4yMLJgRद ब्लडलाइन के सभी सदस्य बैकस्टेज बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच सैमी ने रोमन से पूछा कि क्या ट्राइबल चीफ को फैंस का "सैमी" की चैंट्स लगाना पसंद नहीं आया। रोमन ने इंकार किया और फिर सैमी ने टैग टीम मैच में जीतने का दावा किया। बैकस्टेज न्यू डे, मैक्सिमम मेल मॉडल्स, मैडकैप मॉस और रिकोशे ने टॉप डोला और अशांटे एडोनिस का मजाक बनाया। रिकोशे ने डोला की बेइज्जती की और इसी कारण उन्होंने पूर्व IC चैंपियन को धक्का दे दिया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Why they all roasting Top Dolla tho!? #SmackDown #WWE426Why they all roasting Top Dolla tho!? #SmackDown #WWE https://t.co/WbeaWLSgPqकमेंट्री टीम ने ऐलान किया कि Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच पिच ब्लैक मैच होगा।- इम्पीरियम का सैगमेंटलुडविग काइजर ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि 2022 गुंथर के लिए सबसे शानदार रहा है। साथ ही उन्होंने गुंथर के टाइटल रन को लेकर बात की और वीडियो पैकेज चलाया। बाद में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की और उन्होंने गुंथर की बेइज्जती की। उन्होंने यहां चैंपियन से लड़ने की बात की। बाद में स्ट्रोमैन ने इम्पीरियम पर अटैक किया और गुंथर को भी निशाना बनाया। रिंगसाइड पर स्ट्रोमैन ने लुडविग काइजर और जियोवानी विंची को धराशाई किया लेकिन गुंथर ने उन्हें बैरिकेड में धकेल दिया। बाद में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने स्ट्रोमैन पर स्टील चेयर से अटैक किया और रिंग में लाकर उन्हें सबमिशन में फंसाया। इम्पीरियम के सदस्यों ने ऑफिशियल्स को रिंग में नहीं आने दिया। रिकोशे स्टील चेयर लेकर आए और पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस पर अटैक किया। गुंथर भाग गए और वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को बचाने में सफल रहे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@KingRicochet makes the save! #SmackDown #WWE.@KingRicochet makes the save! #SmackDown #WWE https://t.co/nZiF21QCbpबैकस्टेज रोमन रेंस और सैमी ज़ेन अपने मैच के लिए रिंग की ओर बढ़ते हुए नज़र आए। - जॉन सीना और केविन ओवेंस vs रोमन रेंस और सैमी ज़ेनसैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने मैच की शुरुआत की। दोनों ने एक-दूसरे को टक्कर दी। केविन ने बताया कि सैमी की नाक से खून निकल रहा है। रोमन रेंस ने टैग मांगा और सैमी ने उन्हें रिंग में आने का मौका दिया। फैंस ने जॉन सीना को रिंग में लाने के चैंट्स लगाए और फिर रोमन ने ओवेंस पर खतरनाक तरीके से अटैक किया। रोमन ने लगातार डॉमिनेट किया। केविन, जॉन को टैग देने गए लेकिन रिंगसाइड पर रोमन ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पर अटैक किया और सैमी ने भी उनपर किक लगाई। केविन ने सैमी पर दो सुपरकिक और पॉपअप पावरबॉम्ब लगाया। रोमन ने पिनफॉल को रोका और ओवेंस पर सुपरमैन पंच लगाने की असफल कोशिश की। ओवेंस ने रेंस पर सुपरकिक लगाकर टॉप रोप से फ्रॉग स्प्लैश दिया। हालांकि, ट्राइबल चीफ ने किकआउट किया। बाद में उन्होंने ओवेंस पर सुपरमैन पंच लगाया। जॉन सीना और सैमी ज़ेन को टैग मिला और सीना ने ज़ेन पर अपने शानदार मूव्स लगाए। सीना ने रोमन को भी धराशाई किया और केविन को टैग दिया। रोमन और केविन दोनों ने 5 नकल शफल मूव लगाया। जॉन ने रोमन पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और केविन ने सैमी को स्टनर देकर धराशाई किया। उन्होंने यहां ज़ेन को पिन करके टीम को जीत दिलाई।नतीजा: जॉन सीना और केविन ओवेंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@JohnCena & @FightOwensFight pick up the W! #SmackDown #WWE236.@JohnCena & @FightOwensFight pick up the W! #SmackDown #WWE https://t.co/020wzdWkyWइस तरह से SmackDown के जबरदस्त एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।