WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड दमदार साबित हुआ। इसे रेसलमेनिया स्मैकडाउन (WrestleMania SmackDown) के तौर पर एडवर्टाइज किया गया था। इस शो द्वारा रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए हाइप बनाई गई। शो की शुरुआत में बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला। बीच में शानदार मैच बुक किए गए और मेन इवेंट भी फैंस को पसंद आया। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों के बारे में बात करेंगे। - WWE SmackDown में द उसोज़ का सैगमेंट द उसोज़ ने शो की शुरुआत करते हुए प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि WrestleMania में इतिहास का सबसे बड़ा टैग टीम मैच होगा। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने इसी बीच इंटरफेयर किया। सैमी ने बताया कि वो WrestleMania 39 में चीज़ें खत्म करना चाहते हैं। केविन ने कहा कि जब वो WWE में आए थे, द उसोज़ ने उनका साथ दिया था। इसी कारण उन्हें उसोज़ पसंद थे लेकिन रोमन रेंस का साथ देने के चक्कर में उनसे गलती हुई है। ओवेंस ने दावा किया कि वो WrestleMania में टैग टीम टाइटल्स जीतेंगे। उसोज़ ने बताया कि पहले केविन के लिए उनके मन में काफी सम्मान था। अब उन्हें ज़ेन और ओवेंस पसंद नहीं हैं। जिमी ने कहा कि जे उनका खून हैं और सैमी ने कहा कि परिवार में खून का रिश्ता नहीं बल्कि लॉयल्टी जरुरी है। सैमी ने कहा कि जे ने रोमन को इसलिए चुना क्योंकि उनका खून का रिश्ता है लेकिन वो उनके लिए लॉयल नहीं हैं। सैमी ने चैंपियंस बनने और उसोज़ को धराशाई करने का दावा किया। सैमी ने कहा कि ब्लडलाइन फैक्शन इसके बाद खत्म हो जाएगा और उसोज़ पहले की तरह बन जाएंगे। जे उसो ने कहा कि हमेशा की तरह सैमी और केविन अपना बड़ा मैच हार जाएंगे। बाद में केविन, ज़ेन को धोखा देंगे। उसोज़ ने खुद की तारीफ की और फिर टाइटल रिटेन रखने की बात की। सैगमेंट अंत हुआ और उसोज़ बैकस्टेज जा रहे थे। इसी बीच स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ उनका कंफ्रंटेशन हुआ। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Usos.KO/Sami.Pick your side! #SmackDown #WWE131The Usos.KO/Sami.Pick your side! #SmackDown #WWE https://t.co/8NdTqPWeIB- रिकोशे vs मोंटेज़ फोर्ड vs चैड गेबल vs एरिक (फैटल 4 वे मैच)यह मैच काफी मनोरंजक रहा। सभी सुपरस्टार्स ने शानदार मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। बीच में रेसलर्स ने डांस मूव्स का भी प्रदर्शन किया। अंत में मोंटेज़ फोर्ड ने रिंगसाइड पर एरिक को धराशाई किया। उन्होंने टॉप रोप से चैड गेबल पर फ्रॉम द हैवन्स मूव लगाया। फोर्ड रिकवर नहीं हो पाए और उन्हें पिन करने का मौका नहीं मिला। रिकोशे ने टॉप रोप से 450 स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। नतीजा: रिकोशे की जीत हुई Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @KingRicochet! #SmackDown #WWE183Your Winner: @KingRicochet! #SmackDown #WWE https://t.co/NpH0XtNII2बैकस्टेज द उसोज़, पॉल हेमन और सोलो सिकोआ मौजूद थे और रोमन रेंस की वहां एंट्री हुई। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Tensions are at an all-time high! Will The Bloodline still be The Ones after #WrestleMania? #SmackDown #WWE133Tensions are at an all-time high! Will The Bloodline still be The Ones after #WrestleMania? #SmackDown #WWE https://t.co/faq03YKLIfबॉबी लैश्ले अपने मैच की तैयारी करते हुए नज़र आए। द ग्रेट मुटा के रूम से एक व्यक्ति निकला, जिसके चेहरे पर ढेर सारा मिस्ट था। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Muta already misting people! #SmackDown #WWE61Muta already misting people! 😂#SmackDown #WWE https://t.co/fuVfNHwZuF- आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच शुरुआत से जबरदस्त ब्रॉल हुआ और बैरन कॉर्बिन इसी बीच एलिमिनेट हो गए। लैश्ले ने टॉप डोला और अशांटे एडोनिस को एलिमिनेट किया। क्रूज़ डेल टोरो, एंजेलो डॉकिंस, ईवार, मासे, मानसूर, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़, ओटिस, इलायस, एंजल गार्ज़ा, हम्बर्टो कारिलो, डेक्सटर लूमिस, ज़ेवियर वुड्स, मैडकैप मॉस, रिक बूग्स, डॉल्फ ज़िगलर, जॉनी गार्गानो, सैंटोस इस्कोबार, रिज हॉलैंड और बुच एक-एक करके एलिमिनेट हो गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलए नाइट, ब्रॉन्सन रीड और बॉबी लैश्ले बचे थे। रीड ने नाइट को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया। मैच जारी रहा और रीड ने बाद में स्ट्रोमैन को भी एलिमिनेट कर दिया। अंत में ब्रॉन्सन और बॉबी बचे थे। इसी बीच लैश्ले ने रीड पर स्पीयर लगाया और और उन्हें बाहर करने की कोशिश की। पहले वो सफल नहीं हुए लेकिन फिर उन्होंने रीड को बाहर कर दिया। पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने धमाकेदार जीत के साथ बवाल मचाया। नतीजा: बॉबी लैश्ले ने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच जीता Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The 2023 Andre the Giant Memorial Battle Royal Winner: @fightbobby #SmackDown #WWE259The 2023 Andre the Giant Memorial Battle Royal Winner: @fightbobby 🏆#SmackDown #WWE https://t.co/6P8itRZ5rJ- कोडी रोड्स बैकस्टेज अकेले बैठे हुए थे। - सोन्या डेविल vs नटालिया vs राकेल रॉड्रिगेज़ vs शेना बैज़लर (फैटल 4 वे मैच)यह मैच काफी तेजी से आगे बढ़ा। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर इस मैच को खास बनाया। मैच में राकेल ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। अंत में उन्होंने शेना को रिंग के बाहर किया और फिर सोन्या पर तहाना बॉम्ब लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की। नतीजा: राकेल रॉड्रिगेज़ की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @RaquelWWE #SmackDown #WWE227Your Winner: @RaquelWWE 💪#SmackDown #WWE https://t.co/UMCZnHTCKSरे मिस्टीरियो और JBL बैकस्टेज मुलाकात करते हुए नज़र आए। बैकस्टेज WWE SmackDown में पॉल हेमन, रोमन रेंस को कुछ बताते हुए दिखे। बैकस्टेज रे मिस्टीरियो की मुलाकात लिगाडो डेल फैंटासमा से हुई। सैंटोस इस्कोबार ने कहा कि अगर जजमेंट डे उनके डॉमिनिक के खिलाफ मैच में दखल देता है, तो वो उनका साथ जरूर देंगे। रे ने LWO की शानदार टी-शर्ट लिगाडो डेल फैंटासमा को गिफ्ट की। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Representing the culture! #SmackDown #WWE379Representing the culture! #SmackDown #WWE https://t.co/NAOHM4iFpw- ड्रू मैकइंटायर और शेमस vs इम्पीरियम इस मैच में ड्रू और शेमस के बीच थोड़ी अनबन देखने को मिली लेकिन दोनों ने मैच में अपनी-अपनी ओर से डॉमिनेशन भी दिखाया। अंत में शेमस ने जियोवानी विंची पर ब्रोग किक लगाई और ड्रू ने लुडविग काइजर को क्लेमोर किक देकर धराशाई किया। आयरिश स्टार ने विंची को पिन करके टीम को जीत दिलाई। नतीजा: ड्रू मैकइंटायर और शेमस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@DMcIntyreWWE & @WWESheamus pick up the W! #SmackDown #WWE1.@DMcIntyreWWE & @WWESheamus pick up the W! #SmackDown #WWE https://t.co/vNehNf20m5- कोडी रोड्स और रोमन रेंस का सैगमेंट कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 को लेकर बात की। रोड्स ने कहा कि नाईट 2 उनके लिए सबसे अहम है और पहले उन्हें लग रहा था कि वो तैयार हैं लेकिन अब उन्हें ऐसा महसूस नहीं हो रहा। कोडी ने बताया कि फैंस ने उनका WWE में स्वागत किया और वो इसके लिए खुश हैं। रोड्स ने कहा कि वो रोमन रेंस को WrestleMania में हराएंगे। उन्होंने रोमन को धमकी दे दी। रोड्स ने लगातार रोमन को पुश मिलने पर सवाल उठाए। रोड्स ने खुद को इंट्रोड्यूस किया और कहा कि वो रोमन को रिप्लेस करके अगले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। रोमन रेंस ने एंट्री की और बताया कि उन्हें किसी भी फैन की परवाह नहीं है। रोमन ने रोड्स को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। उन्होंने अपने टाइटल्स को ऊपर किया और सैगमेंट का अंत हो गया। WWE on BT Sport@btsportwweThe final showdown @WWERomanReigns@CodyRhodes#Smackdown | #Wrestlemania7432The final showdown 😱@WWERomanReigns@CodyRhodes#Smackdown | #Wrestlemania https://t.co/W51Ll5WDHSइस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।