SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस एपिसोड की शुरुआत तगड़े सैगमेंट से देखने को मिली। बीच में कुछ बढ़िया मुकाबले बुक किए गए। रोमन रेंस (Roman Reigns) का स्टोरीलाइन एंगल फैंस को बहुत पसंद आया। मेन इवेंट भी रोचक साबित हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE SmackDown में द ब्लडलाइन का सैगमेंटसैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ और द उसोज़ ने फैंस के बीच से एंट्री की और बवाल मचाया। रोमन रेंस और पॉल हेमन आए। रोमन ने प्रोमो कट करते हुए फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा और फिर रेंस ने सैमी ज़ेन को बोलने के लिए माइक दिया। ज़ेन ने बताया कि 2023 ब्लडलाइन के लिए यादगार रहेगा। सैमी ने Raw में जाकर ग्रुप के दबदबे को लेकर बात की। रोमन ने कहा कि वो 2023 नहीं बल्कि 2022 की बात करना चाहते हैं। उन्होंने जॉन सीना और केविन ओवेंस से मिली हार को लेकर चर्चा की। रेंस ने बताया कि वो नहीं हारे, बल्कि सैमी हारे हैं क्योंकि वो पिन हुए थे। रोमन ने सैमी से पूछा कि क्या वो ट्राइबल चीफ बनना चाहते हैं। रोमन का यहां सैमी पर जमकर गुस्सा फूटा। इतनी देर में केविन ओवेंस ने एंट्री की और बताया कि रोमन को गुस्सा नहीं करना चाहिए। केविन ने बताया कि पहले भी उन्होंने ही रोमन को गुस्सा दिलाया है और आज भी उनकी वजह से ही रेंस गुस्सा हुए हैं। केविन ने बाद में रोमन को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का सुझाव दिया। रोमन ने बताया कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है। ओवेंस, सैमी की बेइज्जती करते हुए चले गए। बाद में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के Royal Rumble 2023 में चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Honorary Uce getting yelled at by The Tribal Chief! #SmackDown #WWE3511Honorary Uce getting yelled at by The Tribal Chief! 😨#SmackDown #WWE https://t.co/AliUN1NRVhशार्लेट फ्लेयर ने स्पोर्ट्स कार से बिल्डिंग में जबरदस्त एंट्री की। न्यू डे और लिगाडो डेल फैंटासमा की Royal Rumble मैच को लेकर बैकस्टेज बहस हुई और यहां से कोफी किंग्सटन vs सैंटोस इस्कोबर तय हो गया। - कोफी किंग्सटन vs सैंटोस इस्कोबरयह मैच काफी मनोरंजक रहा। सैंटोस ने कोफी को रिंग के बाहर करके एक तरह से एलिमिनेशन करने का अभ्यास किया। हालांकि, कोफी ने खुद को बचाया और फिर इस्कोबर को बाहर किया। मैच में ज़ेवियर वुड्स को बाजा बजाने पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। लिगाडो डेल फैंटासमा ने इंटरफेयर किया और इसका फायदा सैंटोस को मिला। उन्होंने अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: सैंटोस इस्कोबर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@EscobarWWE picks up the W! #Smackdown #WWE113.@EscobarWWE picks up the W! #Smackdown #WWE https://t.co/GbS8DdfXa5सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन के लॉकर रूम पर नॉक किया। पॉल हेमन आए और उन्होंने सैमी को अंदर जाने से रोका क्योंकि हेमन के अनुसार उनके लिए यह रोमन रेंस से मिलने का सही समय नहीं है। द उसोज़ आए और उन्हें अंदर जाने का मौका मिला। पॉल ने कहा कि बाद में सैमी को बात करने का चांस मिलेगा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_They left Sami out in the cold! #Smackdown #WWE114They left Sami out in the cold! 😢#Smackdown #WWE https://t.co/YjXM3DeKVlलिव मॉर्गन ने 2023 के विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्रेंस का ऐलान किया और जीत का दावा किया। बैकस्टेज एलए नाइट ने फैंस की बेइज्जती और ब्रे वायट को Royal Rumble इवेंट में हराने का दावा किया। - मैडकैप मॉस और एमा vs कैरियन क्रॉस और स्कार्लेटयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। इस मुकाबले में क्रॉस और स्कार्लेट ने डॉमिनेट किया। अंत में स्कार्लेट ने रिंगसाइड पर एमा को धराशाई किया। रिंग में कैरियन ने मॉस पर क्रॉस हैमर लगाया और फिर क्रॉस जैकेट सबमिशन में फंसाकर जीत हासिल की। स्कार्लेट ने मैच के बाद मॉस को रे मिस्टीरियो का मास्क पहना दिया और फिर कैरियन ने दिग्गज का कार्ड दिखाया।नतीजा: कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Nobody escapes The Kross Jacket! #Smackdown #WWE123Nobody escapes The Kross Jacket! ❌#Smackdown #WWE https://t.co/cjYtPdVP8eड्रू मैकइंटायर और शेमस का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला जहां वो बार में एक-दूसरे को मजाकिया अंदाज में पंच और चॉप्स लगाते हुए नज़र आए। बाद में उन्होंने मिलकर एक और बैंगर देने का दावा किया। - शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंटशार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउजी की बेइज्जती की और फिर फैंस ने 'थैंक यू शार्लेट' के चैंट्स लगाए। फ्लेयर ने अपनी जीत को लेकर बात की। फ्लेयर ने बताया कि वो कभी चीज़ों में संतुष्ट नहीं होती हैं और ज्यादा चीज़ों की मांग करती हैं। सोन्या डेविल ने एंट्री की औे खुद को फाइटर बताया। साथ ही उन्होंने फ्लेयर को विमेंस टाइटल दांव पर लगाने के लिए कहा। फ्लेयर ने चुनौती को स्वीकारा।- शार्लेट फ्लेयर vs सोन्या डेविल (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। सोन्या डेविल ने कुछ अच्छे मूव्स का उपयोग करके टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, शार्लेट फ्लेयर के पास जबरदस्त मोमेंटम था। उन्होंने डॉमिनेट किया और अंत में सोन्या को फिगर 8 लेग लॉक मूव में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया।नतीजा: शार्लेट फ्लेयर ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@MsCharlotteWWE retains! #Smackdown #WWE4010.@MsCharlotteWWE retains! 👑#Smackdown #WWE https://t.co/9l50mkzQqeलेसी एवंस का ट्रेनिंग करते हुए एक वीडियो पैकेज दिखाया गया। - रिकोशे vs टॉप डोला (Royal Rumble के लिए क्वालिफाइंग मैच)टॉप डोला ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और बताया कि वो बड़े स्टार बन सकते हैं। हालांकि, रिकोशे ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। उन्होंने टॉप डोला पर शूटिंग स्टार प्रेस मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद टॉप डोला ने उनसे हाथ मिलाया और सेलिब्रेट किया। हालांकि, Hit Row ने मिलकर बाद में रिकोशे पर हमला किया। वो हमला जारी रखने वाले थे लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इतनी देर में एंट्री की। Hit Row के सदस्य भाग गए।नतीजा: रिकोशे को जीत मिलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Hit Row have had enough! #Smackdown #WWE93Hit Row have had enough! 😤#Smackdown #WWE https://t.co/aIEU2LQ5s4द उसोज़ अपने मैच के लिए बैकस्टेज तैयार नज़र आए। रोमन रेंस ने पॉल हेमन को सैमी ज़ेन को बुलाने के लिए कहा। सैमी ज़ेन आए और रोमन ने उन्हें बैठने के लिए कहा। सैमी ज़ेन ने बताया कि वो रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के तौर पर एकनॉलेज करते हैं और वो खुद को ट्राइबल चीफ नहीं मानते हैं। रोमन ने माफी को स्वीकार नहीं किया और बताया कि उन्हें सभी के सामने इतना गुस्सा नहीं करना चाहिए था। रेंस ने सैमी से माफी मांगी और बताया कि यह उनकी नहीं बल्कि केविन की गलती थी। रोमन ने कहा कि उनके पास गलती को सुधारने का मौका है। पॉल हेमन ने बताया कि सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस अगले हफ्ते होगा। उसोज़ का थीम बजते ही सैमी जाने लगे लेकिन रोमन ने उन्हें बैठकर मैच देखने के लिए कहा।- द उसोज़ vs शेमस और ड्रू मैकइंटायर (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी शानदार रहा और यहां लगातार हार्ड-हिटिंग मूव्स देखने को मिले। मैच में शेमस ने जे उसो पर 20 बीट्स ऑफ बोधरन मूव लगाया। उसोज़ ने वापसी की और जिमी ने टॉप रोप से शेमस को स्प्लैश दिया और पिन किया। हालांकि, दिग्गज ने किकआउट किया। सैमी ज़ेन पॉपकॉर्न लेकर मैच देख रहे थे। ड्रू मैकइंटायर और शेमस ने टॉप रोप से डबल वाइट नॉइस मूव लगाया। ड्रू मैकइंटायर ने बाद में जलवा बिखेरा और रोप्स के ऊपर से उसोज़ पर डाइव लगाई। ड्रू ने जे उसो पर क्लेमोर किक लगाई और पिन किया। जिमी ने आकर पिनफॉल को रोका। बैकस्टेज रोमन रेंस और सैमी ज़ेन दोनों पॉपकॉर्न का आनंद ले रहे थे। मैच जारी रहा और उसोज़ ने शेमस पर 1D मूव लगाया। उन्होंने पिन किया लेकिन आखिरी समय पर ड्रू ने पिनफॉल को रोका। रेफरी का ध्यान मैच पर नहीं था और सोलो सिकोआ ने ड्रू मैकइंटायर को धराशाई कर दिया। ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने आकर सोलो पर हमला किया और उन्हें रिंगसाइड से ले गए। शेमस ने ब्रॉग किक लगाई और पिन किया। हालांकि, जे ने अपने भाई को रिंग के बाहर खींचा। जिमी और जे ने अच्छा तालमेल दिखाया। जिमी ने शेमस को रोलअप द्वारा पिन किया और जे उसो ने पीछे से उन्हें सपोर्ट दिया। इसी के साथ उसोज़ की जीत हुई और सैमी बैकस्टेज बहुत खुश नज़र आए। मैच में जबरदस्त चीटिंग के बाद आखिर उसोज़ का पलड़ा भारी रहा।नतीजा: द उसोज़ ने टाइटल्स रिटेन किएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..@WWEUsos retain! #Smackdown #WWE51#AndStill..@WWEUsos retain! ☝️#Smackdown #WWE https://t.co/ib6UwlRRz3इस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।