WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाइयों की पूर्व चैंपियन ने अकेले ही की हालत खराब, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल

WWE
WWE SmackDown का हुआ बहुत ही धमाकेदार अंत

WWE SmackDown: WrestleMania 39 के बाद हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का पहला एपिसोड समाप्त हो गया है। शो में कई जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले। ट्रिपल एच ने WWE यूनिवर्स को एड्रेस किया और इस बीच रोमन रेंस ने शो को मिस किया। मेन इवेंट में जे उसो vs सैमी ज़ेन मैच देखने को मिला। आइए नज़र डालते हैं WWE SmackDown में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर:

#) WWE SmackDown में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स vs द इम्पीरियम

जियोवानी विंची और बुच ने इस मुकाबले की शुरुआत की। शुरुआत में फेस टीम ने मोमेंटम हासिल किया, लेकिन जल्द ही हील टीम ने मैच में दबदबा बनाया। विंची, काइजर और गुंथर ने मिलकर अच्छा डॉमिनेशन दिखाया। ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने भी अच्छा पलटवार किया और इस बीच मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने काफी ज्यादा प्रभावित किया और अंत में शेमस-जियोवानी विंची लीगल थे। शेमस ने विंची पर ब्रोग किक हिट करते हुए उन्हें पिन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

विजेता: द ब्रॉलिंग ब्रूट्स

बैकस्टेज कायला ब्रैक्सटन ने पॉल हेमन और सोलो सिकोआ से बात की। हेमन ने कहा कि ब्लडलाइन ने WrestleMania की दोनों नाईट को मेन इवेंट किया और इसका श्रेय रोमन रेंस को जाता है। रेंस को जल्द ही चैंपियन के तौर पर 1000 दिन पूरे होने वाले हैं। इसी बीच वहां जे उसो आ गए और वो हेमन से गले मिले। पॉल हेमन ने बताया कि जिमी उसो यहां नहीं है और रोमन रेंस चाहते हैं कि जे उसो अकेले ही सैमी ज़ेन का संभाले। जे उसो के जाने के बाद हेमन ने सोलो सिकोआ से कहा कि जे उसो या उन्हें ही सैमी ज़ेन का चैप्टर खत्म करना होगा।

"He solves the @SamiZayn problem tonight or YOU SOLVE OUR PROBLEMS TONIGHT." 👀@WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa #SmackDown https://t.co/q0p9EzEA0h

#) WWE SmackDown में रिकोशे vs आईवार

रिकोशे ने मैच की शुरुआत में ही कंट्रोल हासिल करने का प्रयास किया और कई शानदार मूव्स लगाए। रिकोशे Suicide Dive लगाने गए, लेकिन आईवार ने उन्हें बीच में रोका और एप्रन पर दे मारा। आईवार ने इस बीच क्रॉसबॉडी मूव लगाया और उन्हें रिंग में लेकर गए। रिकोशे ने भी अच्छा पलटवार किया और उन्होंने आईवार को अपने कंधों पर उठाने का असफल प्रयास किया। अंत में रिकोशे ने आईवार पर शूटिंग स्टार प्रेस हिट करते हुए पिन कर दिया और इस मैच को जीत लिया।

विजेता: रिकोशे

बैकस्टेज केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का सैगमेंट देखने को मिला। ओवेंस ने कहा कि ज़ेन के पास द ब्लडलाइन की कहानी को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है। उन्होंने चैंपियनशिप जीत ली है और अब हासिल करने के लिए बचा क्या है। ज़ेन ने जे उसो से बात करने के लिए कहा, लेकिन ओवेंस इसके पक्ष में दिखाई नहीं दिए।

#) WWE SmackDown में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs नटालिया और शॉट्ज़ी

राकेल और नटालिया ने इस मैच की शुरुआत की। राकेल ने शोल्डर का इस्तेमाल कर नटालिया को गिराया और नटालिया को रोप्स की तरफ धकेला। इस बीच शॉट्ज़ी को टैग मिला और उन्होंने जबरदस्त Suicide Dive भी लगाई। राकेल ने उन्हें ज्यादा देर तक कंट्रोल नहीं करने दिया और लिव मॉर्गन को टैग दे दिया। नटालिया और शॉट्ज़ी ने टीम वर्क दिखाते हुए मॉर्गन को मुश्किल में डाला। हालांकि मॉर्गन ने अंत में जबरदस्त वापसी करते हुए पहले डीडीटी लगाया। इसके बाद शॉट्ज़ी पर अपना फिनिशर ओबलिवियन लगाते हुए उन्हें पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई।

विजेता: लिव मॉर्गन और राकेल रॉडिगेज़

बैकस्टेज ज़ेवियर वु्ड्स और मैडकैप मॉस गेम खेल रहे थे। इस बीच एलए नाइट वहां आ गए और उन्होंने कहा कि उनके बिना WrestleMania हुआ और वुड्स यहां पर वीडियो गेम खेल रहे हैं। वुड्स ने नाइट को मैच के लिए चैलेंज कर दिया, लेकिन एलए नाइट ने कंट्रोलर को तोड़ते हुए फ्लोर पर फेंक दिया।

#) WWE SmackDown में ट्रिपल एच का सैगमेंट

ट्रिपल एच को फैंस की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन मिला। इस बीच उन्होंने WrestleMania की सफलता के बारे में बताया और साथ ही फ्यूचर के बारे में बात की। हंटर ने ऐलान किया कि अगले कुछ हफ्तों में WWE ड्राफ्ट का आयोजन होगा और इस बारे के ड्राफ्ट में हर सुपरस्टार हिस्सा लेगा। WWE के क्रिएटिव हेड ने दावा किया कि ड्राफ्ट के बाद गेम पूरी तरह बदल जाएगा। इसके बाद उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली को इंट्रोड्यूस किया।

"This year's draft will truly change the game."@TripleH #SmackDown https://t.co/UxjAv5eLG6

#) WWE SmackDown में जजमेंट डे का सैगमेंट

रिया रिप्ली ने कहा कि 1 अप्रैल को उन्होंंने इतिहास रचा और एक नामुमकिन काम किया। उन्होंने 14 बार की पूर्व चैंपियन शार्लेट फ्लेयर की बादशाहत को खत्म किया। उन्होंने दावा किया कि वो सबसे बड़ी स्टार हैं और WWE की सबसे बड़ी चैंपियन हैं। इसके बाद फिन बैलर ने माइक लिया और कहा कि ऐज ने उनके सिर पर अटैक करने के बाद मैच जीता। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके सिर पर 14 टांके आए और फिर भी यहां खड़े हैं और ऐज गायब हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बात करना शुरू किया, लेकिन क्राउड ने उन्हें बुरी तरह बू किया। उन्होंने अपने सैगमेंट के जरिए अपने पिता रे मिस्टीरियो के ऊपर निशाना साधा। डेमियन प्रीस्ट ने भी Raw में बैड बनी के ऊपर करने को लेकर बात की।

The crowd won't let @DomMysterio35 get a word in! 🤯#SmackDown https://t.co/DV5zVyi3S6

#) WWE SmackDown में जजमेंट डे vs रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार

रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस मुकाबले की शुरुआत की। दोनों टीमों के बीच अच्छा मैच हुआ, जिसमें कई शानदार मूव्स तो देखने को मिले ही। साथ ही रिया रिप्ली और ज़ेलिना वेगा का दखल भी देखने को मिला। वेगा ने रिप्ली के ऊपर अटैक भी किया। इस बीच रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक पर 619 मूव लगाया और सैंटोस भी डॉमिनिक पर मूव लगाने वाले थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि डेमियन प्रीस्ट लीगल हैं। प्रीस्ट ने इस्कोबार पर साउथ ऑफ हेवन मूव लगाते हुए पिन कर दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद रे मिस्टीरियो ने प्रीस्ट को रिंग के बाहर धकेला।

विजेता: द जजमेंट डे

.@ZelinaVegaWWE hits @RheaRipley_WWE with a Hurricanrana on the outside & Mami is PISSED OFF! LET. THEM. FIGHT. 👊#WWE #SmackDown https://t.co/FvqCiN7Giu

बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने जे उसो से बात करने का प्रयास किया। इस बीच सोलो सिकोआ ने केविन ओवेंस के ऊपर बुरी तरह अटैक कर दिया। जे़न अपने पार्टनर को देखने गए और वो काफी दर्द में दिखाई दिए। ऐसा लग रहा है कि ओवेंस इस मैच में ज़ेन का साथ नहीं दे पाएंगे।

#) WWE SmackDown में जे उसो vs सैमी ज़ेन

मेन इवेंट में जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में ज़ेन का एक समय कंट्रोल देखने को मिल रहा था और तभी सोलो सिकोआ ने एंट्री की। इसका फायदा जे उसो को मिला और वो मैच में मोमेंटम हासिल करने में कामयाब हुए। ज़ेन ने जल्द ही पलटवार किया और जे को पिन करना चाहा, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। मैच में एक समय दोनों सुपरस्टार्स टॉप रोप पर थे और ज़ेन वहां से गिर गए। जे ने रेफरी का ध्यान भटकाया और सोलो सिकाआ ने सैमी पर समोअन स्पाइक लगाया। अंत में जे उसो ने ज़ेन को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद सिकोआ ने ज़ेन पर अटैक करना जारी रखा और जे उसो इसे देख रहे थे। जे उसो ने सोलो सिकोआ को ज़ेन पर अटैक करने से रोक दिया और खुद ही सैमी पर सुपरकिक लगा दी। जे उसो ने भी ज़ेन पर अटैक करना जारी रखा और मैट रिडल ने आकर सैमी को बचाया। मैट रिडल अकेले ही रोमन रेंस के भाईयों सिकोआ और जे पर भारी पड़े और उनकी हालत खराब कर दी। रिडल ने जबरदस्त बवाल मचाते हुए शो का अंत किया।

विजेता: जे उसो

.@WWESoloSikoa looks to end the Sami Zayn Problem once & for all! #SmackDown #WWE https://t.co/RylrolpNO3

इसी के साथ SmackDown के जबरदस्त एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment