SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत शानदार था। शो की शुरुआत में रोमन रेंस (Roman Reigns) देखने को मिल गए थे वहीं अंत में एक यादगार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ। SmackDown का सीजन प्रीमियर खास रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने शो की शुरुआत करते हुए फैंस का SmackDown के सीजन प्रीमियर पर स्वागत किया। द गेम के माइक पर एक QR कोड था। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Welcome to the Season Premiere of Friday Night #SmackDown!#WWE @TripleH213Welcome to the Season Premiere of Friday Night #SmackDown!#WWE @TripleH https://t.co/LUNdqsUy5E- WWE SmackDown में रोमन रेंस का सैगमेंटरोमन रेंस ने प्रोमो कट करते हुए फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। लोगन पॉल ने एंट्री की। बाद में रेंस ने लोगन की बेइज्जती की और बताया कि वो पूर्व बॉक्सर के साथ लड़कर उन्हें प्रसिद्धि दे रहे हैं। पॉल हेमन ने लोगन के भाई और अन्य चीज़ों को लेकर चर्चा की। साथ ही बताया कि कोई रोमन को नहीं हरा सकता। हेमन ने दावा किया कि रोमन रेंस आसानी से लोगन को हरा देंगे और उन्होंने यहां ट्राइबल चीफ की तारीफ की। लोगन पॉल ने यहां रोमन रेंस और जे उसो के बीच अनबन बनाने की कोशिश की और पूछा कि दोनों में से ट्राइबल चीफ आखिर कौन हैं। उसो असल में लोगन से गुस्सा थे और रोमन अपने भाई को घूरने लगे। सैमी ज़ेन ने चीज़ों को संभाला और उन्हें शांत किया। उन्होंने बताया कि लोगन पॉल सबकुछ गलत कर रहे हैं। लोगन ने ब्लडलाइन में दरार डाल दी है। खैर, सैमी ने लोगन की बुरी तरह बेइज्जती की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@SamiZayn calls @LoganPaul the biggest #2! #SmackDown #WWE273.@SamiZayn calls @LoganPaul the biggest #2! 💩#SmackDown #WWE https://t.co/Vjj2JTsDhP- सोलो सिकोआ vs रिकोशेयह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। एक ओर सोलो सिकोआ अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे, वो वहीं रिकोशे लगातार हाई-फ्लाइंग मूव्स से फैंस को प्रभावित कर रहे थे। अंत में सिकोआ ने अपना फिनिशर स्पिनिंग सोलो लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: सोलो सिकोआ ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Another W for The Enforcer @WWESoloSikoa #SmackDown #WWE275Another W for The Enforcer @WWESoloSikoa ☝️#SmackDown #WWE https://t.co/xkaOzFp0P7बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने बताया कि वो सोलो सिकोआ को संभाल रहे हैं और यह सुनकर जे उसो खुश नहीं थे। हालांकि, रोमन रेंस ने बताया कि सैमी इस चीज़ में कुछ गलत नहीं बोल रहे हैं। Hit Row ने बस में से एंट्री की और वो रिंग की ओर आते हुए नज़र आए। बैकस्टेज सैमी ज़ेन और द उसोज़ जा रहे थे। इसी बीच ज़ेन ने उनसे माफी मांगने की कोशिश की और यहां उनकी मुलाकात न्यू डे से हुई। उनके बीच बहस हुई और न्यू डे ने जे उसो की बेइज्जती की। सैमी ने उन्हें एक मैच के लिए 6 मैन टैग टीम चैलेंज किया। - Hit Row का सैगमेंटHit Row ने एंट्री की और इसी दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने मास्क में एंट्री की। उन्होंने Hit Row के सभी सदस्यों पर हमला किया। बाद में बी-फैब ने अपने साथी टॉप डोला को चेक किया और इसी बीच जेलिना वेगा ने बी-फैन पर अटैक किया। सभी ने मास्क निकाला और फिर पता चला कि वो सभी पूर्व NXT सुपरस्टार्स लिगाडो डेल फैंटासमा फैक्शन के सदस्य हैं। वेगा अब उनकी मैनेजर रहेंगी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Welcome to #SmackDown, Legado Del Fantasma!#WWE @EscobarWWE @ZelinaVegaWWE216Welcome to #SmackDown, Legado Del Fantasma!#WWE @EscobarWWE @ZelinaVegaWWE https://t.co/hQE6xKBaEgएक वीडियो पैकेज देखने को मिला और यह गेम की तरह लग रहा था। इसमें बताया गया कि Extreme Rules में कुछ बड़ी जानकारी सामने आएगी। - राकेल रॉड्रिगेज़ और शॉट्जी vs सोन्या डेविल और ज़ाया लीयह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला और राकेल ने मुख्य रूप से प्रभावित किया। WWE अभी उन्हें और शॉट्जी को ताकतवर दिखा रहा है। इस मुकाबले में रॉड्रिगेज़ ने एक हाथ से सोन्या डेविल पर पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: राकेल रॉड्रिगेज़ और शॉट्जी ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RaquelWWE = ONE WOMAN WRECKING CREW #WWE #SmackDown165.@RaquelWWE = ONE WOMAN WRECKING CREW 💪#WWE #SmackDown https://t.co/m5I01ZsAWxब्रॉलिंग ब्रूट्स बैकस्टेज नज़र आए और वो बातचीत कर रहे थे। - कैरियन क्रॉस का सैगमेंटकैरियन क्रॉस ने एंट्री की और ड्रू मैकइंटायर ने यहां आकर उनपर हमला किया। उन्होंने स्ट्रैप से अपने दुश्मनी की बुरी हालत करने की कोशिश की। सिक्योरिटी गार्ड्स ने एंट्री की और वो ड्रू मैकइंटायर को रिंग के बाहर ले गए। मैकइंटायर ने गार्ड्स पर भी अटैक किया और ब्रॉल जारी रहा। कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर स्ट्रैप में बंधे हुए थे और यहां क्रॉस ने स्कॉटिश स्टार की बुरी हालत करने की कोशिश की। यहां कैरियन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने अपने स्ट्रैप मैच को बहुत अच्छी तरह हाइप कर दिया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@realKILLERkross gives Drew McIntyre a taste of things to come at #ExtremeRules #WWE #SmackDown176.@realKILLERkross gives Drew McIntyre a taste of things to come at #ExtremeRules ⏳#WWE #SmackDown https://t.co/yGRl9PNcSfवाइकिंग रेडर्स ने अपनी गैरमौजदूगी को लेकर बात की और बताया कि वो अब वापसी करेंगे। - ब्रॉन स्ट्रोमैन और न्यू डे vs सैमी ज़ेन और द उसोज़यह मुकाबला काफी बढ़िया रहा। मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को देखकर हर कोई उत्साहित था और उन्होंने फैंस का दिल जीता। सभी को लग रहा था कि ब्लडलाइन की जीत देखने को मिलेगी। हालांकि, न्यू डे ने जिमी उसो पर अपना फिनिशर अप अप डाउन डाउन लगाया और पिन करके टीम को जीत दिलाई।नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन और न्यू डे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Braun Strowman runs through Jimmy Uso! #SmackDown #WWE123Braun Strowman runs through Jimmy Uso! #SmackDown #WWE https://t.co/w1y5Y0GYsuबैकस्टेज मैक्स डूप्री ने मानसूर और मासे पर हमला किया। साथ ही वो अपनी बहन मैक्सिन डूप्री से निराश थे और उनपर चिल्ला रहे थे। उन्होंने बताया कि अब वो मैक्स नहीं बल्कि एलए नाइट हैं। - शेमस vs गुंथर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)यह मुकाबला काफी जबरदस्त साबित हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स को बहुत समय दिया गया और उन्होंने मिलकर अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। कई मौकों पर लगा कि मैच का अंत हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच जारी रहा। अंत में इम्पीरियम और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के सदस्यों के बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल भी हुआ। रेफरी का ध्यान रिंग में नहीं था और इसी बीच गुंथर ने शिलैग से शेमस पर हमला किया। साथ ही उन्हें पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: गुंथर ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWESheamus and @Gunther_AUT are beating the hell out of each other! #SmackDown #WWE141.@WWESheamus and @Gunther_AUT are beating the hell out of each other! #SmackDown #WWE https://t.co/LkPs6Muyj2इस तरह से SmackDown का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।