SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। इस एपिसोड की शुरुआत ही एक शानदार चैंपियनशिप मैच से देखने को मिली। कर्ट एंगल (Kurt Angle) का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। साथ ही कई बड़े स्टार्स शो में नज़र आए। रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) की वापसी का भी ऐलान हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE SmackDown में द उसोज़ vs शेमस और बुच (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)यह मैच बहुत ही शानदार रहा। दोनों टीमों ने कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल करते हुए मुकाबले को खास बनाया। इस मैच में सैमी ज़ेन की इंटरफेरेंस हुई। साथ ही सोलो सिकोआ और रिज हॉलैंड ने भी रिंगसाइड पर अहम किरदार निभाया। अंत में द उसोज़ ने बुच पर 1D मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल कर ली।नतीजा: द उसोज़ ने टाइटल्स रिटेन किएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_1 AND DONE!@WWEUsos retain! #WWE #SmackDown40161 AND DONE!@WWEUsos retain! ☝️#WWE #SmackDown https://t.co/fpgnm6A95eबैकस्टेज कर्ट एंगल और गेबल स्टीवसन नज़र आए। इसी बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर एंगल को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही उन्होंने गेबल की तारीफ की। बाद में गेबल ने बताया कि जब भी वो लड़ने के लिए तैयार हो जाएंगे, सबसे पहले वो ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करना पसंद करेंगे। 30 दिसंबर को SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना नज़र आने वाले हैं। काफी समय बाद उनका WWE रिटर्न देखने को मिलेगा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE CHAMP IS BACK.#SmackDown #WWE #JohnCena3413THE CHAMP IS BACK.#SmackDown #WWE #JohnCena https://t.co/TgM8B1MpEz- एलए नाइट का सैगमेंटएलए नाइट ने कहा कि ब्रे वायट उनसे डरते हैं और इसी वजह से वो पीछे से उनपर दो हफ्ते से हमला कर रहे हैं। एलए ने वीडियो दिखाई जहां उनपर हमला होने से पहले मास्क में कोई आदमी नज़र आ रहा था। इसी बीच बड़ी स्क्रीन पर अचानक से Uncle Howdy का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। बाद में नाइट ने बताया कि उन्हें ही अपने लिए कुछ करना होगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Talk to us, @RealLAKnight. #SmackDown #WWE145Talk to us, @RealLAKnight. #SmackDown #WWE https://t.co/DVAE8gYgRlएक वीडियो दिखाया गया था जहां पार्किंग लोट में लिगाडो डेल फैंटासमा का इंटरव्यू हो रहा था। इसी बीच रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने शॉट्ज़ी पर हमला किया था। इसी चीज़ को लेकर बाद में इंटरव्यू हुआ और पूर्व UFC स्टार्स ने शॉट्ज़ी की बेइज्जती की। लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स ने आकर रोंडा और शेना के खिलाफ टैग टीम मैच तय किया। रोमन रेंस की वापसी का ऐलान देखने को मिल गया। अगले हफ्ते उनका रिटर्न होगा। - वाइकिंग रेडर्स vs लिगाडो डेल फैंटासमामैच की शुरुआत उतनी खास नहीं रही। वाइकिंग रेडर्स डॉमिनेट कर रहे थे और इसी बीच स्टेज एरिया पर बी-फैब ने एंट्री की। वाइकिंग रेडर्स का ध्यान उनपर था। पीछे से Hit Row ने आकर स्टील चेयर से लिगाडो डेल फैंटासमा और वाइकिंग रेडर्स पर हमला किया। इसी कारण मैच नो कांटेस्ट में खत्म हो गया। वैलहाला ने दखल दिया और इसी कारण बी-फैब ने आकर उनपर हमला किया। साथ ही उन्होंने ज़ेलिना वेगा पर धक्का दे दिया। Hit Row का पलड़ा भारी रहा।नतीजा: नो कांटेस्ट में मैच खत्म हुआबैकस्टेज एलए नाइट, ब्रे वायट के पपेट को ढूंढ रहे थे। अचानक से लाइट बंद हुई और मास्क वाला व्यक्ति नज़र आया। कर्ट एंगल और गेबल स्टीवसन ने बैकस्टेज शिंस्के नाकामुरा और मैडकैप मॉस से मुलाकात की। इसी बीच जेसन जॉर्डन ने आकर अपने पिता कर्ट एंगल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's a family reunion!#WWE #SmackDown4613It's a family reunion!#WWE #SmackDown https://t.co/JorThCJeqh- रिकोशे और गुंथर का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंटरिकोशे और गुंथर के बीच सैगमेंट शुरू होने ही वाला था। हालांकि, न्यू डे ने आकर गुंथर और इम्पीरियम की बुरी तरह बेइज्जती की। बाद में गुंथर ने बताया कि वो जीत दर्ज करेंगे और उन्होंने खुद को प्रोफेशनल रेसलर बताया। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। बाद में रिकोशे और न्यू डे ने इस चीज़ को लेकर इम्पीरियम की बेइज्जती की, कि वो परफॉर्म नहीं कर सकते हैं। रिकोशे ने अपनी जीत का दावा किया और कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। गुंथर ने टेबल को रिंग के बाहर फेंका और रिकोशे ने चेयर को बाहर किया। रिकोशे और न्यू डे का इम्पीरियम के साथ ब्रॉल हुआ। यहां बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Performance anxiety is real.#SmackDown #WWE337Performance anxiety is real.#SmackDown #WWE https://t.co/EHw7BN8Tyr- रिकोशे और न्यू डे vs इम्पीरियमWWE ने इस टैग टीम मैच को बहुत समय दिया। उन्होंने शानदार काम किया और इसे खास बनाया। गुंथर को इस मैच में रिकोशे ने कड़ी टक्कर दी। यह चीज़ देखना फैंस को बहुत पसंद आया। अंत में न्यू डे ने लुडविग काइजर को धराशाई किया और फिर रिकोशे को टैग दिया। रिकोशे ने टॉप रोप से शूटिंग स्टार प्रेस मूव लगाकर काइजर को पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद गुंथर ने रिकोशे को कंफ्रंट किया।नतीजा: रिकोशे और न्यू डे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Ricochet & New Day pick up the W.#SmackDown #WWE114Ricochet & New Day pick up the W.#SmackDown #WWE https://t.co/qM0S0KXs6Zकर्ट एंगल की बर्थडे पार्टी का बैकस्टेज सैगमेंट दिखाया गया। अल्फा अकादमी ने एंट्री की लेकिन पार्टी मैनेजर ने बताया कि उन्हें न्योता नहीं दिया गया है। इसी बीच स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंट्री की और उन्हें पार्टी में शामिल होने का मौका मिल गया। बैकस्टेज ब्लडलाइन जीत को लेकर खुश थे। इसी बीच जे उसो ने सैमी ज़ेन को बाल और बियर्ड को ट्रिम करने के लिए कहा। जे ने बताया कि अगला हफ्ता सैमी के लिए खास रहेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_New look for @SamiZayn? #SmackDown #WWE101New look for @SamiZayn? 👀#SmackDown #WWE https://t.co/4CnggycsbOचोटिल रे मिस्टीरियो बैकस्टेज थे। इसी बीच कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट ने एंट्री की। क्रॉस ने स्कार्लेट के संघर्ष की कहानी सुनाई और कहा कि उन्हें जरूरत पड़ने पर परिवार के खिलाफ जाना चाहिए। - लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स vs रोंडा राउजी और शेना बैज़लरयह मैच बढ़िया रहा। यहां राकेल रॉड्रिगेज़ ने रिंगसाइड पर एंट्री की और ऑफिशियल्स उन्हें रोक रहे थे। रोंडा राउजी रिंग से उतरकर उनसे बहस करने लगीं। इसी बीच टेगन नॉक्स ने आकर शेना पर शाइनिंग विज़ार्ड मूव लगाया और रेफरी ने यह चीज़ नहीं देखी। लिव ने पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।नतीजा: लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_WINNERS.#WWE #SmackDown4119WINNERS.#WWE #SmackDown https://t.co/NnYaZf2ywCबैकस्टेज गेबल स्टीवसन ने कर्ट एंगल के साथ रिंग में आने की इच्छा जताई। हालांकि, एंगल ने इंकार कर दिया। - कर्ट एंगल का सैगमेंटकर्ट एंगल ने एंट्री करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा। इतनी देर में अल्फा अकादमी ने दखल दिया। चैड गेबल ने फैंस को चुप कराया और बताया कि उन्हें न्योता नहीं मिला। इसी कारण वो निराश हैं। साथ ही उन्होंने दिग्गज की बेइज्जती की। गेबल ने एंगल को रिंग के बाहर जाने के लिए कहा क्योंकि ओटिस केक खाना चाहते हैं। चैड ने चेतावनी दी कि अगर एंगल रिंग के बाहर नहीं हुए, तो फिर उनकी गर्दन दूसरी बार टूट जाएगी। एंगल स्टेज एरिया पर गए और गेबल स्टीवसन दूध की गाड़ी लेकर रिंगसाइड पर आए। एंगल और गेबल रिंग में दूध फेंक रहे थे। साथ ही उन्होंने गेबल और ओटिस को मिल्क बाथ करा दिया। अल्फा अकादमी को रिंग के बाहर करके कर्ट एंगल और गेबल स्टीवसन ने सेलिब्रेट किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Always a pleasure to see @RealKurtAngle on #SmackDown! #WWE6Always a pleasure to see @RealKurtAngle on #SmackDown! #WWE https://t.co/lPlwy9PUYiइस तरह से SmackDown का एपिसोड खत्म हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।